Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Prelims 2020 परीक्षा...

IBPS RRB PO Prelims 2020 परीक्षा के दौरान टाइम मैनेज कैसे करें?

IBPS RRB PO Prelims 2020 परीक्षा के दौरान टाइम मैनेज कैसे करें? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Tips To Manage Time During The IBPS RRB PO Prelims Exam 2020

IBPS RRB PO Prelims Time management 2020: IBPS RRB PO Prelims 2020 परीक्षा का आज पजल दिन था कल यानी 13 सितम्बर को IBPS RRB 2020 exam का दूसरा दिन है. जैसे कि हम सभी जानते हैं कि IBPS RRB Prelims  exam pattern के अनुसार उम्मीदवारों को  45 मिनट में  80 प्रश्नों के जवाब देने हैं, जो आसान नहीं होने वाला है. ऐसे में  आपको पहले से अपने दिमाग में एक Time management प्लान लेकर जान चाहिए. जिससे आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का  प्रयास कर सकें और उन्हें एक्यूरेसी के साथ सही उत्तर दे सकें. हम आपके टाइम मैनेजमेंट में आपकी हेल्प इस लेख के माध्यम से करेंगे. जिससे परीक्षा के दौरान आपको किसी बात की फिक्र न हो. इस परीक्षा में 2 सेक्शन है, दोनों सेक्शन के लिए हम Time management हम यहाँ बताएँगे. जिसे आप अपनी क्षमता के अनुसार बदल भी सकते हैं साथ ही परीक्षा के आये प्रश्नों के अनुसार आपको मैनेज करना होगा. 

IBPS RRB PO & Clerk Mock Test 2020 Released @ibps.in: Direct Link To Attempt Mock Test

Time Management for IBPS RRB PO Prelims 2020 : समय प्रबंधन

उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे गए प्रत्येक टॉपिक के लिए उचित समय निर्धारित करना आवश्यक है और उन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें, जिन टॉपिक्स में आपकी अच्छी पकड़ है. किसी भी प्रश्न में समय बर्बाद न करें, बल्कि आगे बढ़ जाएँ. आपको सभी प्रश्नों का प्रयास करना जरुरी है, जरुरी है कि एक्यूरेसी के साथ अधिकतम प्रश्नों का प्रयास करें, क्योंकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 / 4th अंक की नेगेटिव मार्किंग भी है. अभ्यर्थियों को पूरी परीक्षा के दौरान समय का ध्यान रखना चाहिए और समय के साथ अपने  प्रश्नों को स्पीड के साथ हल करने होंगे. परीक्षा के दौरान घबराने या परेशान होने की जरुरत नहीं है. 

IBPS RRB Admit Card 2020 Out: IBPS RRB प्रीलिम्स कॉल लेटर @ibps.in

Time Management for Reasoning Section : रीजनिंग सेक्शन के लिए टाइम मैनेजमेंट 

उम्मीदवार को रीजनिंग सेक्शन को हल करने के लिए कुल 45 मिनट में से 20 मिनट देने चाहिए. हमने रीज़निंग सेक्शन के प्रत्येक टॉपिक्स के लिए दिए जाने वाले समय को यहाँ दे रहें हैं, जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार कम या ज्यादा कर सकतें हैं. शांति से और सही ढंग से प्रश्नों को हल करें क्योंकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है.

SNo Topics Time
1 Inequality 2-3 Minutes
2 Syllogism 3-4 Minutes
3 Coding- Decoding 3-4 Minutes
4 Directions- Single 1 Minute
5 Directions- Passage 3 Minutes
6 Miscellaneous 1 Minute
7 Puzzles 3-4 Minutes
8 Blood Relations 2-3 Minutes

Time Management for Quant. Section

उम्मीदवारों को इस खंड के लिए 25 मिनट का समय देना चाहिए, और उस विषय के साथ शुरू करना चाहिए जिस पर आपकी अच्छी पकड़ हो. किसी भी प्रश्न पर ज्यादा समय बर्बाद न करें, ऐसा करने से आगे के प्रश्नों पर असर पड़ता है. हो सकता है कि जो प्रश्न आपको आते हैं वो भी रह जाएँ. आप नीचे दी गई टेबल की मदद से प्रत्येक टॉपिक के लिए समय निर्धारित कर सकते हैं.

S No Topics Time 
1 Number Series 2.5 Minutes
2 Simplifications 2.5 Minutes
3 Arithmetic 6 Minutes
4 Data Interpretation 7 Minutes
5 Caselets 4 Minutes
6 Quadratic Equations 3 Minutes

*Note: This time management is just an rough idea as per the number of questions expected and difficulty level; the candidates can plan their own time distrbution with the help of this article. 


IBPS RRB PO Prelims 2020 परीक्षा के दौरान टाइम मैनेज कैसे करें? | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *