Latest Hindi Banking jobs   »   Will IBPS Conduct Exams in Unlock...

Will IBPS Conduct Exams in Unlock 4 : क्या आगामी IBPS Exams का आयोजन निर्धारित तिथियों में होगा?

 

Will IBPS Conduct Exams in Unlock 4 : क्या आगामी IBPS Exams का आयोजन निर्धारित तिथियों में होगा? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Will IBPS Conduct Exams in Unlock 4?

IBPS Exam in Unlock 4: भारत अब Unlock-4 में प्रवेश कर चुका है.  कई competitive exam की तिथियाँ भी जारी हो गई है जिनका आयोजन सितम्बर में ही होने वाला है. एक बार फिर से प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर शुरू हो रहा है. अब तक देश में 37 लाख से भी अधिक कोरोना केस दर्ज किये जा चुके हैं. इसके साथ ही 61 हजार से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में IBPS banking exams जैसे IBPS RRB prelims 2020 exams जो 12 सितम्बर से शुरू हो रहे हैं साथ ही  IBPS PO 2020 परीक्षा जिसका आयोजन अक्टूबर में होने वाला है. इन दोनों परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्टूडेंट्स मन में कई सवाल हैं. जिनके जवाब हम यहाँ देने वाले हैं. 

Unlock-4 में क्या खुलेगा? (What will resume in Unlock-4? )

जैसा कि Unlock-4 guidelines जारी किए गए हैं और Unlock-4  official guidelines से यह स्पष्ट करता है कि 7 सितंबर के बाद मेट्रों फिर से शुरू हो जाएगा और साथ ही उचित एहतियाती उपायों के साथ social distancing के नियम भी लागू होंगे. जैसे ही दिल्ली मेट्रो फिर से शुरू होगी, उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना आसान होगा; हालांकि इंटर-स्टेट और इंट्रा-स्टेट ट्रांसपोर्ट को सरकार ने पहले ही अनलॉक -3 में मंजूरी दे दी है. इसलिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना उम्मीदवारों की चिंता नहीं होनी चाहिए. 

Guidelines for Unlock 4.0 Announced by the Ministry of Home Affairs : गृह मंत्रालय ने जारी किये दिशानिर्देश

Is IBPS Ready to conduct exams?

एक प्रश्न उम्मीदवारों के मन में हैं कि क्या आईबीपीएस परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है? जैसे ही देश में कोरोनोवायरस के कारण स्थिति पैदा हुई, कोई भी तब तक तैयार नहीं हो सकता, जब तक कि वैक्सीन या वायरस का उचित इलाज नहीं मिल जाता. हालाँकि, भारत कुछ नए परिवर्तनों और नियनों के साथ धीरे-धीरे फिर से सामान्य जीवन की तरफ में लौट रहा है. आपको बता दें कि मौजदा परिस्थिति से  IBPS भली भांति परिचित है और  IBPS ने परीक्षा तिथियां तभी जारी की हैं जब यह जानता था कि परीक्षा को सुरक्षित और सुगम तरीके से आयोजित किया जा सकता है. IBPS इस परीक्षा को रद्द या स्थगित नहीं कर सकता है, क्योंकि यह हजारों लोगों के परीक्षा में बैठने का आखरी मौका भी हो सकता है. साथ ही इस पर उन हजारों उम्मीदवारों का भविष्य निर्भर है, जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. ऐसे में इस परीक्षा को स्थगत नहीं किया जा सकता है. IBPS सितंबर और अक्टूबर में IBPS RRB 2020 और IBPS PO 2020 परीक्षा को आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस परीक्षा  में बैठने वाले उम्मीदवारों को भी खुद को तैयार कर लेना चाहिए. 

Check out the exam schedule;

IBPS RRB Exams Dates 2020 : 12 सितंबर से शुरू होंगी प्रीलिम्स परीक्षा, Check Complete Schedule

What plans does IBPS have regarding the safety measures for the exam days?

एक अन्य प्रश्न जो उम्मीदवारों के मन में है, वो यह है कि इस माहौल में सुरक्षा के साथ परीक्षा का आयोजन करने के लिए IBPS का प्लान क्या  है? तो आपको बता दें कि इस सम्बन्ध में IBPS ने पहले निम्नलिखित कुछ सामान्य निर्देश(IBPS Exam Day Guidelines 2020 ) जारी कर दिए थे. यदि कोई अभ्यर्थी इनमें से किसी भी निर्देश का पालन नहीं करता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उपरोक्त सामान्य निर्देश के साथ, आईबीपीएस ने एहतियाती उपायों के लिए कुछ अन्य दिशानिर्देशों का भी उल्लेख किया है.

  1. जब आप परीक्षा हॉल में या उसके आसपास हों तो मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य है.
  2. social distancing को बनाए रखने के लिए आपके एडमिट कार्ड पर दिए गए टाइम स्लॉट पर परीक्षा हॉल तक पहुंचना.
  3. Aarogya सेतु ऐप पर अपडेट की गई स्थिति.
  4. खुद की पानी की बोतल, सैनिटाइजर, और अन्य सामान ले जाना.
  5. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति देने से पहले तापमान मापा जाएगा.
  6. किसी भी प्रकार का कोई भी लक्षण, जो COVID-19 के साथ मेल खा सकता है, होने पर  परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
  7. .

IBPS RRB New Exam Day Guidelines 2020 : सोशल डिस्टेंसिंग रूल्स करने होंगे फॉलो, IBPS RRB Exam Date

Pre Exam Training क्यों नहीं हो रही है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि IBPS RRB PRELIMS 2020 परीक्षा के लिए अब मात्र दो सप्ताह बचे हैं, ऐसे में Pre-exam training का आयोजन करना संभव नहीं है. उम्मीदवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखने के लिए, इस बार प्री-एग्जाम ट्रेनिंग नहीं होगी और उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों पर प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सिर्फ एक बार आना होगा.

The official notification released by IBPS reads like, “Due to COVID-19 pandemic, for the safety of the candidates, preexam training during this period may not be held.”


Why admit cards are still not released for the exams?

इस प्रश्न यह कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी भी जारी क्यों नहीं किए गए हैं?

परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तिथि को किया जायेगा, ऐसे में आईबीपीएस 4 से 5 दिनों के भीतर एडमिट कार्ड जारी करेगा. इसलिए शांत रहें और अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि चीजें अब सामान्य हो रही हैं ऐसे में आपको भी इधर-उधर की   बातों में नहीं पड़ना चाहिए. चिंता न करें, अगर आईबीपीएस परीक्षा आयोजित करेगा तो यह उचित सुरक्षा उपायों के साथ किया जाएगा क्योंकि आईबीपीएस उम्मीदवारों के बारे में अधिक चिंतित है. तैयारी करें और बेस्ट प्रदर्शन करें, किसी भी चीज से अपने भविष्य को प्रभावित न होने दें.

Has IBPS officially announced it?

जैसे कि आप जानते हैं कि IBPS RRB 2020 और IBPS PO 2020 परीक्षाओं की परीक्षा तिथियाँ पहले ही जारी कर दी गई हैं. इसके साथ ही  IBPS RRB 2020 में तो अब ज्यादा समय भी नहीं है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि परीक्षाएं निर्धारित तिथि को होंगी. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपनी तैयारी को इस मानसिकता के साथ नहीं रखना चाहिए कि परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. IBPS ने पहले ही परीक्षा के दिन दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसमें उचित उपायों का उल्लेख किया गया है, जो परीक्षा को सुगम और सुरक्षित तरीके से पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसलिए यह सोचना कि परीक्षा नहीं होगी और अपनी तैयारी न करने से आपको ही नुकसान होगा. तो बस अपनी तैयारी यह सोच कर करें कि परीक्षा निर्धारित तिथियों पर होने वाली है.

अगर IBPS परीक्षा के सम्बन्ध में कोई भी नया अपडेट करता है, तो जल्द यह bankersadda में साझा कर दी जाएगी. इस लिए किसी भी तरह के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें. 

Practice with; Bank Maha Pack

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

Will IBPS Conduct Exams in Unlock 4 : क्या आगामी IBPS Exams का आयोजन निर्धारित तिथियों में होगा? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *