Sessions Of Indian Parliament: Monsoon Session, Winter Session, Budget Session
बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स को कुछ महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए. बैंकिंग परीक्षाओं में General Awareness section के अंतर्गत बहुत से टॉपिक आते हैं, जिनसे प्रश्न पूछे जाते हैं साथ ही इंटरव्यू के दौरान भी ऐसे टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इन्ही important topic में से एक है भारतीय संसद के विभिन्न सत्र: मानसून सत्र, शीतकालीन सत्र, बजट सत्र. इस लेख के माध्यम से हम Indian Parliament के इन्हीं महत्वपूर्ण sessions – Monsoon, Winter, Budget Session की विस्तृत चर्चा करेंगे.
What is a Session – सत्र क्या है?
सत्र को उस अवधि के रूप में परिभाषित किया जाता है, जिसके दौरान भारत की संसद के दो सदनों यानि राज्यसभा(Rajya Sabha) और लोकसभा (Lok Sabha) में संसदीय व्यवस्था के अंतर्गत संसद के सभी सदस्यों को मुद्दों पर चर्चा करने और प्रस्ताव लाने के लिए आमंत्रित किया जाता है. राष्ट्रपति प्रत्येक सदन को ऐसे अंतराल पर बुलाने की पॉवर रखता है. दो सत्रों के बीच छह महीने से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए. इसका मतलब है कि वर्ष में कम से कम 2 Session होने चाहिए. प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाले कुल तीन सत्र हैं: Budget session, Monsoon session, Winter session जो क्रमशः इन महीनों में बुलाये जाते हैं.
- बजट सत्र : फरवरी से मई;
- मानसून सत्र: जुलाई से सितंबर;
- शीतकालीन सत्र: नवंबर से दिसंबर
Budget Session
बजट सत्र को भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 में वार्षिक वित्तीय विवरण(Annual Financial Statement) भी कहा जाता है, भारत का वार्षिक बजट इसमें पेश किया जाता है. हर साल भारत सरकार फरवरी के पहले दिन यह बजट पेश करती है ताकि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत की जा सके. बजट सत्र की समय अवधि आमतौर पर फरवरी से मई होती है. यह आमतौर पर सबसे लंबा सत्र होता है और राष्ट्रपति के अभिभाषण(स्पीच) से शुरू होता है. इस सत्र में, राष्ट्र का बजट प्रस्तुत किया जाता है और यह सत्र आमतौर पर उस वर्ष का मुख्य बजट होता है. बहुत सारे समारोह होते हैं जो बजट की घोषणा से पहले किए जाते हैं और ऐसा ही एक समारोह हलवा समारोह है.
Practice with,
- TARGET IBPS RRB PO/CLERK PRELIMS 2020 Online Live Batch
- IBPS RRB PO and Clerk Prime 2020 Online Test Series
Monsoon session – मानसून सत्र
एक और सत्र मानसून सत्र है और इस सत्र के तहत आने वाला समय अवधि जुलाई से सितंबर है. इस सत्र में public interests के मामलों पर संसद में उनके प्रतिनिधियों द्वारा चर्चा की जाती है, जहां वे अपनी बात रखते हैं और इस पर चर्चा होती है.
Winter Session – शीतकालीन सत्र
यह सत्र हर साल नवंबर के मध्य से दिसंबर के मध्य तक होता है. यह तीनों में सबसे छोटा सत्र है.
Parliament – संसद
भारत की संसद भारत की सर्वोच्च विधायी संस्था है. जो राष्ट्रपति और दो सदनों की रचना है : राज्यसभा (राज्यों की परिषद) और लोकसभा (लोक सभा). राष्ट्रपति को विधायिका का प्रमुख माना जाता है और संसद के सदन को बुलाने और प्रचार करने या लोकसभा को भंग करने के लिए पूर्ण अधिकार हैं. देश के राष्ट्रपति(President) के अभिभाषण के बाद सत्र शुरू होता है. ऊपर बताए गए तीनों सत्र अलग-अलग उद्देश्य से काम करते हैं और वे राष्ट्र के आर्थिक और विकासात्मक विकास के लिए संचालित किए जाते हैं.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020
IBPS PO 2020
SBI Clerk 2020
IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020
RBI Assistant 2020
IBPS RRB 2020
SEBI Grade A 2020
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |