Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk 2020 : First attempt...

SBI Clerk 2020 : First attempt में कैसे क्रैक करें SBI क्लर्क मेंस परीक्षा

SBI Clerk 2020 : First attempt में कैसे क्रैक करें SBI क्लर्क मेंस परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_2.1


How Can I Crack SBI Clerk In First attempt?

SBI Clerk Mains 2020– भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. SBI हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अनेक भर्ती प्रक्रियाओं का आयोजन करता है. State Bank Of India में सबसे अधिक क्लर्क के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. वर्ष 2020 के शुरुआत में ही SBI ने क्लर्क की भर्ती के लिए SBI CLERK 2020 Notification जारी किया था, इस भर्ती के तहत 8000 से अधिक रिक्तियां जारी की गई हैं. जिसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन फरवरी मार्च में सफलता पूर्वक हो चूका है. लेकिन देश में कोरोना संकट के कारण SBI  ने SBI Clerk prelims result जारी नहीं किया है. साथ ही मेंस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था. पर उम्मीद है कि जल्द ही मेंस परीक्षा को आयोजित किया जायेगा. इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि कैसे उम्मीदवार आगामी  SBI Clerk Mains 2020 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें – 

English Section: अंग्रेजी सेक्शन

अंग्रेजी सेक्शन SBI Clerk mains 2020 परीक्षा के लिए imporatant section में से एक है. वैसे तो सभी सेक्शन SBI क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि आज के बढ़ते कम्पटीशन में आपको सभी सेक्शन में बेहतर स्कोर करना होगा. तभी आप सफल हो पाएंगे. इंग्लिश सेक्शन में बेहतर स्कोर के लिए हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स यहाँ दे रहें हैं. 

  • बैंकिंग परीक्षाओं में सक्सेस होने के लिए जरुरी है कि आप अधिक से अधि प्रैक्टिस करें. जिसमें मदद करने के लिए हम  Adda247 Mobile App पर डेली क्विज प्रदान करते हैं. 
  • इस खंड में अधिकतम प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें क्योंकि यह खंड वास्तव में आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद कर सकता है, यदि आप अधिकतम संख्या में प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं.
  • Parajumbles का अभ्यास करें.
  • Reading comprehensions पर फोकस रखें और प्रतिदिन English newspaper पढ़ें.  

नीचे दिए गए SBI क्लर्क मेन्स शिफ्ट -1 का पिछले वर्ष का विश्लेषण है, निम्नलिखित विषय थे जो परीक्षा में पूछे गए थे:

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension 17 Moderate
Vocabulary Based (Identify Synonym/Antonym) 5 Moderate
Error Detection 1 Moderate
Passage including 2 inference based question and 3 fillers 5 Moderate-Difficult
Passage with word replacement and inference based questions 2 Moderate-Difficult
Fillers 5 Moderate-Difficult
Behavior-inference based questions 5 Difficult
Total 40 Moderate-Difficult

Quantitative Aptitude Section : मात्रात्मक योग्यता अनुभाग

बैंकिंग परीक्षाओं का सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन क्वांट है, जिससे बहुत से स्टूडेंट्स को दर लगता है, लेकिन अगर आप बैंकिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसमें बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करना होगा. इस  सेक्शन में बेस्ट प्रदर्शन के लिए Continuous practice करना  बहुत जरुरी है. 

  • यह सेक्शन सबसे अधिक प्रैक्टिस और फोकस की मांग करता है, इसलिए अगर आप आगामी SBI क्लर्क मेंस 2020 में सफल होना चाहते हैं तो आपको सबसे अधिक मेहनत इस सेक्शन में करने की जरुरत है.
  • आप दैनिक रूप से  प्रैक्टिस के लिए  Adda247 ऐप की मदद ले सकते हैं. हम  Adda247 ऐप  पर डेली क्विज़ प्रदान करते हैं. 
  • DI इस सेक्शन का  सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है, जिसके  बिना आप इस सेक्शन में अच्छा स्कोर नहीं कर सकते हैं. इस  लिए सबसे अधिक DI का अभ्यास करें.
  • सबसे पहले परीक्षा में उन टॉपिक्स के  प्रश्न हल करें, जिसमें आपकी अच्छी पकड़ है.
  • किसी भी प्रश्न में ज्यादा समय न बर्बाद करने अगर  किसी भी प्रश्न में परेशानी हो रही है तो छोड़ कर आगे बढ़ जाएँ.
यह भी पढ़ें 
 
नीचे दिए गए प्रश्न गत वर्ष परीक्षा में पूछे गए प्रश्न थे
 
 
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 19 Moderate
Data sufficiency 6 Moderate
Wrong number series 7 Moderate
Miscellaneous (Arithmetic) 18 Moderate
Total 50 Moderate

Arithemtic questions were based on the topic given below:
  • Profit and loss
  • Time and work
  • Average
  • Boat and stream
  • Mixture and allegation
  • Mensuration
  • Probability
  • Percentage
  • Ratio and proportion
  • Simple interest and Compound Interest

Reasoning Section: तर्क क्षमता 

यह एक अन्य सेक्शन है, जो बहुत अधिक प्रैक्टिस की मांग करता  है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स Puzzles और seating arrangement हैं. यह एक ऐसा सेक्शन है जहाँ सबसे अधिक फेरबदल होते हैं, इस लिए आपको हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए. अधिक से अधिक प्रश्नों का प्रयास करें और आसान से कठिन स्तर के सभी प्रश्नों पर मजबूत पकड़ रखें.

  • इस सेक्शन में बेहतर स्कोर के लिए अपनी स्पीड पर काम करें.
  • हर तरह की पज़ल्स हल करने का प्रयास करें. 
  • सबसे पहले बेसिक concepts क्लियर करें, उसके बाद ट्रिक्स सीखें.
  • जरुरी नहीं कि आप परीक्षा में पजल से ही शुरुआत करें, आप असामनता, दिशा निर्देश, न्याय , कोडिंग-डिकोडिंग, alphanumeric series या अन्य टॉपिक से शुरू कर सकते है जो आपको आसान लगे.
यह भी देखें – 

       
      नीचे दिए गए प्रश्न एसबीआई क्लर्क मेन्स 2019 में पूछे गए प्रश्न थे:
       
      Topic No. of Questions Level
      Sitting Arrangement and Puzzles
      25
      Difficult
      Coded Inequality

       

       
      5 Moderate
      Direction sense
      5

       

       
      Difficult
      Machine Input- Output
      5
      Moderate

       

       
      Logical ( Couse of Action, Statement, and Assumption, Consequence)
      6

       

       
      Difficult

       

       
      Alphabet based series
      1

       

       
      Moderate
      Miscellaneous
      3

       

       
      Moderate
      Total
      50 Difficult
      • लाइनर सीटिंग अरेंजमेंट पर आधारित पजल – सभी छह सदस्य उत्तर की ओर फेस करके बैठे थे और उम्र दी गई थी (two-variable seating arrangement)
      • रैखिक बैठने की व्यवस्था के साथ एक और पजल – 7 सदस्य उत्तर-दक्षिण की ओर
      • रक्त संबंध के साथ month based puzzle  -8 सदस्यों, 3 महीने और 3 साल
      • एक अन्य में रैंडम व्यवस्था पर आधारित पहेली( random arrangement based puzzle) – 3 शिक्षक, 5 विषय और कक्षाएं दी गई थीं
      • box based puzzle -9 बक्से और पेन की संख्या की व्यवस्था दी गई
      • परीक्षा के मुख्य केंद्र बिंदु था order and ranking based puzzle- कंपनी में कर्मचारियों के शामिल होने का पदनाम और वर्ष (दो-चर) दिए गए

      General awareness – सामान्य जागरूकता

      यह एक महत्वपूर्ण सेक्शन है, जिसमें बैंकिंग जागरूकता (Banking awareness) और करेंट अफेयर से सम्बंधित प्रश्न पूछे काटे हैं. इस सेक्शन में ख़ास बात यह है कि इसमें जटिल कैलकुलेशन की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे में अगर आपने अच्छे से प्रिपरेशन की है तो आसनी से आप अधिकतम प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं. क्वांट और रीजनिंग में आपकी अच्छी तैयारी के बाद भी हो सकता है कि उत्तर गलत हो जाए, पर इसमें ऐसी सम्भावना नहीं हैं. इसमें अगर आपको उत्तर पता है तो उसमें गलती नहीं होगी. इसके लिए आपको दैनिक आधार पर न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए. 


      We hope you liked this article, for more informative and interesting article, Stay tuned to bankersadda!


      Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

      Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.

          नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

          SBI Clerk 2020 : First attempt में कैसे क्रैक करें SBI क्लर्क मेंस परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1

          SBI Clerk 2020 : First attempt में कैसे क्रैक करें SBI क्लर्क मेंस परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_4.1

          TOPICS: