बहुत से उम्मीदवार B.E या B.Tech की डिग्री पूरी करने के बाद आपने तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए M.E / M.Tech जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करते हैं और अपने क्षेत्र में अपने ज्ञान और योग्यता को बढ़ाते हैं. अगर आपने उपरोक्त में से किसी एक में भी PG की है तो हम आपको बता दें कि दोनों प्रकार के उम्मीदवार अत्यधिक और समान रूप से लगभग एक जैसे पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं. दोनों डिग्री M.E / M.Tech के बाद उम्मीदवार कुछ ही समय के अनुभव के बाद एक प्रतिष्ठित पद के साथ अच्छा वेतन भी प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम कुछ ऐसे सेक्टर्स बताएँगे जहाँ आप M.tech पूरा करने के बाद आवेदन कर सकते हैं और इसके साथ ही हम आपको संबंधित जॉब डोमेन में वर्तमान जॉब ओपनिंग के अपडेट भी प्रदान करेंगे.
यह भी पढ़ें –
Government Job Opportunities After M.Tech
IT Officer
M.tech पूरा करने के बाद आपको किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में आईटी अधिकारी के रूप में शामिल होने का अवसर मिलता है, IBPS SO, SBI SO के अंतर्गत IT officer के लिए भी वैकेंसी जारी होती हैं. यह वर्तमान में बहुत अधिक वेतन और अन्य लाभ व भत्तों के साथ सबसे अधिक मांग वाली नौकरी है. हर साल इस पद पर भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवार बैंक परीक्षाओं के लिए आवेदन देते है और कुछ सौ या सौ से भी कम उम्मीदवार चयनित होते हैं. IT officer का पद प्राप्त करने के लिए आपको कड़े कम्पटीशन से गुजरना पड़ता है. बैंक में IT officer स्केल- I अधिकारी होते हैं.
यह भी देखें –
- SEBI Grade A Recruitment 2020 Apply Online : 31 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि, Check नोटिफिकेशन, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, पात्रता
- सरकारी नौकरी 2020 ( Sarkari Naukri ) लाइव अपडेट : लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स वैकेंसी नोटिफिकेशन
- SBI Circle Officer 2020 Recruitment Notification : जानें SBI CBO के लिए पात्रता मानदंड
Doctoral Degree After M.tech : एमटेक के बाद डॉक्टोरल डिग्री
Teacher : अध्यापक
Engineers in Government Organisations : सरकारी संगठनों में इंजीनियर
Organisation Name | Last Date |
---|---|
02-08-2020 | |
03-08-2020 | |
04-08-2020 | |
08-08-2020 | |
06-08-2020 |
उम्मीदवारों की मदद के लिए हम यहाँ समय समय पर सभी नई नौकरियों से सम्बंधित अपडेट देते रहेंगे. इस लिए आप अपनी मदद के लिए इस पेज को बुकमार्क कर लें और हमारे साथ बने रहें.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |