Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Holidays In August 2020: अगस्त...

Bank Holidays In August 2020: अगस्त में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays In August 2020: अगस्त में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक | Latest Hindi Banking jobs_3.1


List Of Bank Holidays in August 2020 – अगर आप अगस्त में बैंक से सम्बंधित किसी कार्य के लिए बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है कि अगस्त में वे कौन से दिन है जिन दिनों बैंक की छुट्टी रहेगी. आज लगभग अमीर से गरीब सभी लोग बैंक से जुड़े हुए हैं और आये दिन बैंक से जुड़े काम-काज के लिए बैंक जाना पड़ता है. ऐसे में यह पता होना चाहिए कि जिस दिन आप बैंक जा रहे हैं उस दिन बैंक खुला भी है या नहीं. कई बार हम ऑफिस से छुट्टी लेते हैं या किसी जरुरी काम को छोड़ कर बैंक जाने का प्लान बनाते हैं और बैंक जाने पर पता चलता है कि bank holidays ऐसे में निराशा होती है. इसलिए अगस्त के bank holidays की लिस्ट यहाँ देखें. अगस्त में किन-किन दिनों bank off रहेंगे, जानने के लिए हमारे साथ बने रहें. 




देश में इन दिनों कोरोना संकट है और पिछले 3 महीने से lockdown है, फिर भी लोगों की सुविधा के लिए बैंक खुले रहे. पर ऐसे समय में आपको कोशिश करनी चाहिए कि जब तक बहुत जरुरी न हो बैंक न जाएँ. social-distancing आदि का पालन करें. आप बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाले वाली नेट बैंकिंग सुविधा आदि का लाभ उठा सकते हैं. 

List Of Bank Holidays In Uttar Pradesh 2020 List of Bank holidays in Delhi 2020 Largest Companies By Revenue : रेवेन्यू के अनुसार 10 सबसे बड़ी कंपनियां


List of Bank Holidays in August 2020 : अगस्त 2020 में बैंक अवकाश 

अगस्त में जिस दिन बैंक बंद रहेंगे उसकी पूरी यहाँ नीचे दी जा रही है. इस सूचि में नियमित छुट्टियों से अलग अवकाश हैं. महीने के दूसरे और चौथे शनिवार साथ ही सभी रविवार को बैंक बंद रहते हैं. इन्हें इसमें नहीं जोड़ा गया है.

इसके अलावा आप RBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर holidays की सूची भी देख सकते हैं- Click Here

Holiday
Description
Date
Day
Bakri ID (Id-Ul-Zuha)/COVID-19
containment measure
1
Saturday
Raksha Bandhan
3
Monday
Sri Krishna Janmastami
11
Tuesday
Janmashtami
12
Wednesday
Patriot’s Day
13
Thursday
Independence Day/COVID-19
containment measure
15
Saturday
Tithi of Srimanta Sankardeva
20
Thursday
Teej (Haritalika)
21
Friday
Ganesh Chaturthi/Samvatsari
(Chaturthi Paksha)/Vinayakar Chathurthi
22
Saturday
Karma Puja/Ashoora/COVID-19
containment measure
29
Saturday
Indrajatra/Thiruvonam
31
Monday

Bank Holidays In August 2020: अगस्त में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक | Latest Hindi Banking jobs_4.1

बकरीद (Id-Ul-Zuha)

यह त्यौहार गंगटोक, कोच्चि, चंडीगढ़, पणजी को छोड़कर देश के सभी राज्यों में मनाया जाता है।

रक्षाबंधन

इसे त्यौहार को अहमदाबाद, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में मनाया जाता है। इसलिए इस दिन, इन राज्यों में बैंक का अवकाश होता हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी

इन राज्यों भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में इस दिन बैंक का अवकाश होता हैं।

जन्माष्टमी

निम्नलिखित राज्यों में बैंकों इस दिन अवकाश होता है: अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, पटना आदि।

Patriot’s Day

निम्नलिखित राज्यों के बैंक इस दिन छुट्टियां रखते हैं: इम्फाल.

स्वतंत्रता दिवस

इस दिन देश भर के सभी बैंकों का अवकाश होता हैं।

श्रीमंत शंकरदेव की तीथि

गुवाहाटी में इस दिन बैंकों का अवकाश होता हैं।

तीज (हरितालिका)

गंगटोक में इस दिन बैंकों का अवकाश होता हैं।

गणेश चतुर्थी / संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) / विनायक चतुर्थी

निम्नलिखित राज्य के बैंकों का इस दिन अवकाश होता हैं।: अहमदाबाद, बेलापुर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, 
नागपुर, पणजी.


कर्म पूजा / यौम-ए-आशूरा

राज्य के बैंकों का इस दिन अवकाश होता हैं।: जम्मू, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम.

इन्द्रजात्रा/Thiruvonam

निम्नलिखित राज्य के बैंकों का इस दिन अवकाश होता हैं: गंगटोक, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम.

For more informative and interesting article, Stay tuned to bankersadda!

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

Bank Holidays In August 2020: अगस्त में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *