Latest Hindi Banking jobs   »   List Of Vice-President Of India :...

List Of Vice-President Of India : भारत के उपराष्ट्रपति की सूची

List Of Vice-President Of India : भारत के उपराष्ट्रपति की सूची | Latest Hindi Banking jobs_2.1

List Of Vice President Of India | List of Vice-Presidents in India and their Term of Office


Bank exam की तैयारी करने के दौरान जरुरी है कि उम्मीदवारों को थोड़ा बहुत general awareness की जानकारी जरुर होनी चाहिए. लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं के मेंस सेक्शन में general awareness का  सेक्शन होता है. सामान्य जागरूकता की दृष्टि से उपराष्ट्रपति की जानकारी होना जरुरी हैं. इससे सम्बंधित प्रश्न आपसे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं साथ ही इंटरव्यू में भी ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं. हम यहाँ आपके समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए उपराष्ट्रपति की पूरी सूची(list of Vice-President) प्रदान कर रहे हैं. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति M. Venkaiah Naidu हैं.

 भारत के उपराष्ट्रपति की सूची :List Of Vice-President Of India

Given below is the complete list of Vice-President of India along with their respective tenure:
Vice – President of India Term of office
Sarvepalli Radhakrishnan
  • 13 May 1952 – 12 May 1957
  • 13 May 1957 – 12 May 1962
Zakir Hussain 13 May 1962 – 12 May 1967
V. V. Giri 13 May 1967 – 3 May 1969
Gopal Swarup Pathak 31 August 1969 – 30 August 1974
B. D. Jatti 31 August 1974 – 30 August 1979
Mohammad Hidayatullah 31 August 1979 – 30 August 1984
R. Venkataraman 31 August 1984 – 24 July 1987
Shankar Dayal Sharma 3 September 1987 – 24 July 1992
K. R. Narayanan 21 August 1992 – 24 July 1997
Krishan Kant 21 August 1997 – 27 July 2002
Bhairon Singh Shekhawat 19 August 2002 – 21 July 2007
Mohammad Hamid Ansari
  • 11 August 2007 – 11 August 2012
  • 11 August 2012 – 11 August 2017
Venkaiah Naidu 11 August 2017 – Incumbent

Also Read,

List of Presidents List of Prime Ministers Largest State of India Governers of RBI
Chief Election Commissioner of India जाने क्या है PM-JAY Fundamental Rights What is PMJDY?


Eligibility Criteria: उपराष्ट्रपति की योग्यता 

  • उसे भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • वह 35 वर्ष से कम का नहीं होना चाहिए.
  • वह राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुनाव के लिए पात्र होना चाहिए.
  • पात्र होने के लिए, उसे राज्य सभा का सदस्य नहीं होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास लाभ का कोई पद नहीं होना चाहिए.


उपराष्ट्रपति का चयन : Election Process

भारत में, Vice President का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें केवल राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य ही मतदान कर सकते हैं. दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के साथ, नामित सदस्य जैसे एंग्लो-इंडियन समुदाय से भी वोट डालने की अनुमति है. उम्मीदवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त 785 वोटों (50% से अधिक वोटों) में से कम से कम 393 वोट प्राप्त करना होगा, उसे ही  उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया जायेगा 


उपराष्ट्रपति की भूमिका  : Role Vice-President

भारत के संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति राज्यसभा का ‘पदेन’ अध्यक्ष होता है. उपराष्ट्रपति की भूमिका में मुख्य रूप से देश के मनोनीत राष्ट्रपति की सहायता शामिल है. राष्ट्रपति और उपाध्यक्ष की भूमिका एक व्यक्ति द्वारा नहीं की जा सकती. राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में, उपराष्ट्रपति एक राष्ट्रपति के कर्तव्यों को पूरा कर सकता है.

Also Read,


 

उपराष्ट्रपति की शक्तियां और कार्य : Powers and Functions of Vice-President

भारत के उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के बाद भारत के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी हैं. भारत के उपराष्ट्रपति की कुछ शक्तियां नीचे दी गई हैं
  • उपराष्ट्रपति बीमारी या किसी अन्य कारण से राष्ट्रपति की अस्थायी अनुपस्थिति के मामले में राष्ट्रपति के कर्तव्यों को पूरा कर सकता है. उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति के रूप में उस विशिष्ट अवधि के लिए भी समान सुविधाएँ और वेतन दिया जाता है. 
  • आपातकाल जैसे मामले में: चल रहे राष्ट्रपति या महाभियोग का अचानक निधन होने पर  उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के कर्तव्यों को संभालेगा जब तक कि एक नया राष्ट्रपति निर्वाचित न हो जाए और कार्यालय फिर से शुरू न हो जाए.

उपराष्ट्रपति की सैलरी : Salary of Vice-President

राष्ट्रपति के बाद, भारत के उपराष्ट्रपति, भारत के सर्वोच्च व्यक्ति होते हैं, और कुछ शक्तियाँ उपराष्ट्रपति के कार्यालय से जुड़ी होती हैं. पहले उपराष्ट्रपति का वेतन 1.25 लाख था, लेकिन संशोधन के बाद, बढ़ोतरी के बाद उपराष्ट्रपति का वर्तमान वेतन 4 लाख/ माह है लेकिन जब उपराष्ट्रपति अपनी अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्य और कर्तव्यों का पालन करता है तो उसे राष्ट्रपति का वेतन और भत्तों का लाभ मिलता है. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हैं.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020