Latest Hindi Banking jobs   »   Ebola outbreak in Congo – क्या...

Ebola outbreak in Congo – क्या है इबोला? इसके कारण व लक्षण

Ebola outbreak in Congo – क्या है इबोला? इसके कारण व लक्षण | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Ebola outbreak in Congo – What is Ebola, Cause, Symptoms

कोरोना संकट से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है, लाखों लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच एक और वायरस, जो पहले भी बहुत नुकसान पहुँचा चूका है. उसने दस्तक दी है. अभी तक 4 लोगों की मौत भी हो गई है. अभी तक कुल 6 मामले  डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में आ चुके हैं. 1976 के बाद से, यह देश में 11 वाँ इबोला प्रकोप है. अंतिम इबोला का प्रकोप जुलाई 2018 में हुआ था.  कांगो में कोरोना वायरस के 3,000 के करीब मामले सामने आ चुके हैं. वैसे तो कोरोना और इबोला में कोई समानता  नहीं है पर दोनों के लक्षणों में कुछ समानताएं जरुर हैं. 
यह भी देखें – 

क्या है इबोला – Ebola

इबोला एक तरह का वायरस का हमला है जो बहुत ही घातक है. यह संक्रामन बहुत तेजी से फैलता है, शुरूआती दौर में शरीर में दर्द, बुखार और दस्त जैसे लक्षण सामने आते हैं और इसके बाद रक्तस्राव होता है. रक्तस्राव शरीर में अंदर और शरीर के बाहर भी हो सकता है.
यह वायरस शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली की ख़त्म कर देता है.  Immune system कमजोर होने से खून के थक्के बनना बंद हो जाते हैं. जिससे  रक्तस्राव रुकता नहीं है और इसकी वजह से कई बार मरीज की जान तक काहली जाती है. 

इबोला फैलने का कारण – Cause of Ebola Outbreak

जब 2018 में इबोला का प्रकोप हुआ, तो scientists ने इसके सटीक कारण का पता लगाने की कोशिश की लेकिन यह पता नहीं चला पाया. लेकिन जो जानकारी इकट्ठा की गई थी, उसके अनुसार, विशेषज्ञों ने बताया कि Ebola virus या जिसे EVD के रूप में भी जाना जाता है, मुख्य रूप से चमगादड़ों से उत्पन्न एक पशु जनित बीमारी है. यह रोग जानवरों से मनुष्यों में फैला. 

अभी तक यह सुनिश्चित नहीं है कि मच्छर जैसे कीड़े वायरस के वाहक बन सकते हैं या नहीं. यदि एक बार कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित हो जाता है, तो वायरस उन मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है, जो भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं.

यह भी देखें – 


Symptoms of Ebola

इबोला के लक्षण दिखने में 8 से 10 दिन लगते हैं. लेकिन कई अन्य मामलों में लक्षण दिखाने में 2 दिन से लेकर 21 दिन तक का समय लग सकता है. रोग के कुछ प्रारंभिक लक्षण हैं:

  • बुखार
  • सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, पेट में दर्द
  • थकान और अत्यधिक कमजोरी
  • उल्टी और दस्त के बाद गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं
  • कुछ दिनों के बाद, रोगी को आंतरिक रक्तस्राव या कई बार unexplained बाहरी रक्तस्राव

इन सामान्य प्रारंभिक लक्षणों के अलावा, विशेषज्ञ यह भी उल्लेख करते हैं कि कुछ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं जैसे कि :

  • लाल आंखें
  • त्वचा पर चकत्ते(Rashes on the skin)
  • बाद की अवस्था में नियमित हिचकी आना

प्रारंभिक लक्षणों में से कई विभिन्न बीमारियों जैसे मलेरिया, टाइफाइड बुखार, इन्फ्लूएंजा, और यहां तक कि हाल ही में COVID 19 के समान हैं, ऐसे लक्षण उत्पन्न होने पर इबोला की जाँच के लिए test कराना जरुरी है. 

Practice with,

TOPICS: