Latest Hindi Banking jobs   »   07th June 2020 Daily GK Update:...

07th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

07th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 07 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- G20, CSIR, Romania, Ved Marwa आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



अंतरराष्ट्रीय समाचार 

1. जी-20 समूह ने COVID-19 महामारी के लिए 21 बिलियन डॉलर से अधिक की सहायता राशि देने का किया ऐलान
07th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
जी20 के समूह (G20) के सदस्य देशों ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए 21 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक सहायता राशि देने की प्रतिबद्धता जताई है। इस समूह ने वैश्विक स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए 21 डॉलर बिलियन से अधिक का वादा करके वैश्विक प्रयासों का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई है और इस तरह COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ये 20 सदस्यी समूह (G20) अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो हर महाद्वीप के विकसित और विकासशील दोनों देशों के नेताओं को एक मंच पर साथ लाता है।
  • G20 समूह के सदस्य देश है:- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू).

समझौता

2. भारत में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए CSIR और अटल इनोवेशन मिशन के बीच हुआ करार
07th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific & Industrial Research) ने भारत में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के साथ साझेदारी की है। AIM भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जो देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देती है।

साझेदारी के प्रमुख क्षेत्र हैं:
  • यह साझेदारी अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत सीएसआईआर इन्क्यूबेटर्स के जरिये विश्व स्तरीय स्टार्ट-अप का समर्थन करेगी.
  • नई साझेदारी से नवाचारों के नये मॉडल्स पर आधारित संयुक्त प्रयासों, सीएसआईआर इनोवेशन पार्कों की स्थापना.
  • AIM की एक पहल ARISE के साथ CSIR के सहयोग से, वे MSME उद्योग में नवाचार और अनुसंधान को प्रोत्साहित किया जाएगा.
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नीती आयोग के उपाध्यक्ष: राजीव कुमार; CEO: अमिताभ कांत.
  • वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक: शेखर सी मांडे.


नियुक्तियां

3. राहुल श्रीवास्तव होंगे रोमानिया में भारत के नए राजदूत 
07th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
राहुल श्रीवास्तव को रोमानिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं। वे 1999 बैच के IFS अधिकारी हैं।राहुल श्रीवास्तव रोमानिया में भारत के वर्तमान राजदूत थांगलुरा दारलोंग का स्थान लेंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • रोमानिया की राजधानी: बुकारेस्ट.
  • रोमानिया के राष्ट्रपति: क्लाउस आयोहनीस.
  • रोमानिया के प्रधान मंत्री: लुडोविक ओरबान

निधन

4. पूर्व राज्यपाल और दिल्ली पुलिस प्रमुख वेद मारवाह का निधन
07th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त और कई राज्य के राज्यपाल रहे वेद मारवाह का निधन। उन्होंने मणिपुर (1999- 2003), मिजोरम (2000-2001) और झारखंड (2003-2004) राज्यों के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। इससे पहले उन्होंने 1985-88 तक दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर भी कार्य किया था।



5. पूर्व विश्व जिमनास्टिक चैंपियन कर्ट थॉमस का निधन
07th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
विश्व जिमनास्ट चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले अमेरिकी कर्ट थॉमस का निधन। उन्होंने 1978 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। थॉमस ने 1979 विश्व चैंपियनशिप में कुल रिकॉर्ड छह स्वर्ण पदक जीते। तब से उनके रिकॉर्ड की बराबरी 2018 की विश्व चैंपियनशिप में केवल सिमोन बाइल्स ने की है। इसके अलावा उन्होंने 1977 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए जिम्नास्टिक टीम का भी नेतृत्व किया था।


महत्वपूर्ण दिन

6. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस: 7 जून
07th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
दूसरा World Food Safety Day (WFSD) यानि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 7 जून 2020 को मनाया गया। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य विभिन्न खाद्य जनित जोखिमों और इसके रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसके अलावा, इस दिन निश्चित रूप से खाद्य सुरक्षा और कृषि, सतत विकास और बाजार पहुंच जैसे अन्य तत्वों के बीच एक संबंध भी सुनिश्चित किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, इस वर्ष का विषय ‘Food safety, everyone’s business’ है।

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 25 मई से 31 मई 2020 तक

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 25 मई से 31 मई 2020 तक | Download PDF

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

07th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Watch Video Current Affairs show of 07th & 08th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *