Latest Hindi Banking jobs   »   14th May 2020 Daily GK Update:...

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 14 मई की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Aatmanirbhar Bharat Abhiyan, CAPF, New Development Bank (NDB), Indian Railways आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. वित्त मंत्री ने “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के लिए दूसरे चरण के उपायों का किया ऐलान 
14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने COVID-19 महामारी के बीच “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के लिए आर्थिक राहत पैकेज के दूसरे चरण की विस्तार से जानकारी साझा की। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के मुख्य उद्देश्य से की गई यह दूसरी घोषणा 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ही हिस्सा है।
To read the complete Article: Click here
2. NDB ने भारत के लिए एक बिलियन डॉलर के आपातकालीन सहायता ऋण को दी मंजूरी 

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) द्वारा भारत को आपातकालीन सहायता कार्यक्रम के लिए 1 बिलियन अमरीकी डालर का ऋण मंजूर किया गया है। इस आपातकालीन सहायता कार्यक्रम ऋण का उद्देश्य COVID-19 को फैलने से रोकने के साथ-साथ इस महामारी से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करने के भारत सरकार के प्रयासों में सहयोग करना है। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष: के वी कामथ.
  • ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों में अवसंरचना और सतत विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने के लिए न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना की गई थी.
3. CAPF की कैंटीन में 1 जून से बेचे जाएंगे केवल स्वदेशी उत्पाद 
14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय गृह मामलों के मंत्री: अमित शाह.
4. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप रखना किया अनिवार्य 
14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य कर दिया है। “अरोग्या सेतु” भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई आधिकारिक COVID-19 ट्रैकिंग ऐप है। इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन द्वारा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से विकसित किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल.
  • रेल राज्य मंत्री: अंगदी सुरेश चन्नबसप्पा.
5. अमेरिका के CDC ने भारत सरकार की सहायता के लिए दिए 3.6 मिलियन डॉलर
14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा भारत को 3.6 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी गई है। इस राशि का उद्देश्य COVID-19 महामारी के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया को प्रोत्साहित करना है। साथ ही, यह भारत की रोकथाम, तैयारियों और प्रतिक्रिया गतिविधियों का भी सहयोग करेगा। इसके अलावा यह भारत को SARS-COV-2 परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं की क्षमता बढ़ाने के प्रयास में भी मदद करेगा।

अंतरराष्ट्रीय समाचार

6. इटली ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए  ‘iFeel-You’ ब्रेसलेट किया विकसित 
14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
जेनोआ स्थित इटैलियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ‘iFeel-You’ ब्रेसलेट विकसित किया है। यह ब्रेसलेट उपयोगकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने में मदद करेगा। इस ब्रेसलेट को कोरोनोवायरस लॉकडाउन में सुरक्षा के उपायों के रूप में विकसित किया गया है, जिनमे धीरे-धीरे छुट दी जा रही है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इटली के राष्ट्रपति: सर्जियो मटेरेला ट्रेंडिंग.
  • इटली की राजधानी: रोम.
  • इटली की मुद्रा: इतालवी लीरा.

राज्य समाचार

7. हरियाणा और J&K ने 2022 तक सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शन पहुँचाने की योजना की तैयार

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

जम्मू और कश्मीर प्रशासन और हरियाणा सरकार ने साल 2022 तक हर ग्रामीण नागरिक के घर में नल कनेक्शन पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन को लागू करने की योजना तैयार की है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर में पीने योग्य का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जल शक्ति मंत्री: गजेंद्र सिंह शेखावत
  • जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री: रतन लाल कटारिया.
8. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं की सहायता के लिए लॉन्च किया ‘HOPE’ पोर्टल 
14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर दिलाने में सहायता करने के लिए “HOPE” (Helping Out People Everywhereपोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल का इस्तेमाल राज्य के पढ़ने वाले युवाओं के साथ-साथ उन युवाओं का डेटा एकत्र करने के लिए किया जाएगा जो हाल ही में राज्य में वापस लौटे हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्तराखंड का गठन: 9 नवंबर 2000 को हुआ था.
  • उत्तराखंड की राजधानी: देहरादून.
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत.
  • उत्तराखंड के राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य.


नियुक्तियां

9.  भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार NADA  के Disciplinary Panel में फिर से शामिल 

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
पूर्व राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अनुशासन पैनल (Disciplinary Panelमें फिर से शामिल किया गया है। इससे पहले भी उन्होंने 2017 से 2019 तक पैनल में सेवा दी थी।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) आदर्श वाक्य: खेल मेला।
  • राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) मुख्यालय: नई दिल्ली।
  • राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के महानिदेशक: नवीन अग्रवाल
10. वी. विद्यावती बनीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की नई महानिदेशक (DG) 
14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
IAS अधिकारी वी. विद्यावती को 12 मई 2020 से प्रभावी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नये  महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 1991 बैच के कर्नाटक कैडर की अधिकारी हैं।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के संस्थापक: अलेक्जेंडर कनिंघम।
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI)  की स्थापना: 1861।
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) मुख्यालय: नई दिल्ली।

पुरस्कार

11. बेंगलुरु के हवाई अड्डे ने जीता सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे के लिए SKYTRAX पुरस्कार

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ने भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे होने के लिए इस साल का SKYTRAX पुरस्कार जीता है। सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे को लगातार 8वीं बार विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा चुना गया, जबकि टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे को विश्व का सबसे स्वच्छ हवाई अड्डा चुना गया, और पेरिस ऑरली हवाई अड्डे को 2020 के विश्व हवाई अड्डे के पुरस्कारों में विश्व का सबसे बेहतर हवाई अड्डा चुना गया। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारत और मध्य एशिया में हवाई अड्डे पर सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी होने के रूप में चुना गया है।

रैंक और रिपोर्ट

12. विश्व आर्थिक मंच ने ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स में भारत को रखा 74वें स्थान पर 

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा भारत को वैश्विक  ‘Energy Transition Index’ में 74 वें स्थान पर रखा गया है। भारत ने आर्थिक विकास, ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता के सभी प्रमुख मापदंडों में सुधार करके दो स्थान की छलांग लगाई हैं। भारत दुनिया के उन चुनिन्दा देशों में से एक है जिसने साल 2015 से लगातार साल-दर-साल प्रगति की है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • WEF के संस्थापक और अध्यक्ष: क्लाउस श्वाब.
  • WEF मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

13. TVS ग्रुप , सुंदरम मेडिकल फाउंडेशन और IIT- मद्रास ने तैयार किया  “सुंदरम वेंटागो”

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
सुंदरम वेंटागो (Sundaram Ventago) एक कम लागत वाला एक automated respiratory assist device या  स्वचालित श्वसन सहायता उपकरण है, जिसे TVS ग्रुप , सुंदरम मेडिकल फाउंडेशन और IIT- मद्रास द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। यह वर्सेटाइल (बहुमुखी) और मोबाइल डिवाइस, श्वसन मापदंडों (respiratory parameters.) की निरंतर निगरानी और रिपोर्टिंग में चिकित्सकों की सहायता करेगा।

निधन

14. ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली सोल सिंगर बेट्टी राइट का निधन

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली सोल सिंगर बेट्टी राइट का निधन। उसका मूल नाम बेसी रेजिना नॉरिस है। वह आर एंड बी (रिदम एंड ब्लूज़) गायक, गीतकार और बेकग्राउंड गायक हैं। उन्होंने 23 वर्ष की आयु में अपने सर्वश्रेष्ठ गीत “Where is the Love?” के लिए अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार जीता था।

विविध समाचार

15. CFTRI ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विकसित की स्पिरुलिना ग्राउंडनट चिक्की

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

मैसूरु स्थित केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (Central Food Technological Research Institute-CFTRI) द्वारा महामारी के बीच इम्युनिटी बढ़ाने के लिए स्पिरुलिना ग्राउंडनट चिक्की तैयार की गई है। स्पिरुलिना ग्राउंडनट चिक्की से महामारी के इस कठिन समय में लोगों की इम्युनिटी को बढ़ाने के साथ-साथ सूक्ष्म पोषक तत्व भी प्रदान किए जाएंगे। स्पिरुलिना ग्राउंडनट चिक्की द्वारा प्रदान की जाने वाली वस्तुओं में  विटामिन ए, बीटा कैरोटीन और आसानी से पचने वाले कोलीन जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व शामिल होते हैं।

16. ICCR ने COVID-19 से लड़ने के लिए “यूनाइटेड वी फाइट” सोंग किया लॉन्च 

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (Indian Council for Cultural Relations-ICCR) द्वारा United we Fight नामक एक नए गाने (सोंग) का अनावरण किया गया है। इस गाने को भारत के जाने माने कम्पोजर, संगीतकार और सिंगर्स ने लोगों को कोविड-19 के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के लिए आशा का संदेश देने के लिए जारी किया गया है।

‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के लिए जारी आर्थिक राहत पैकेज-I की विस्‍तार से जानकारी: जाने किसे मिलेगा कितना फायदा

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 04 मई से 10 मई 2020 तक | Download PDF

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

14th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
Watch Video Current Affairs show of 14th May 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *