Latest Hindi Banking jobs   »   07th May 2020 Daily GK Update:...

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 07 मई की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. IIT के पूर्व छात्रों की परिषद ने लॉन्च की “COVID-19 टेस्ट बस”
07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के पूर्व छात्रों की परिषद ने महाराष्ट्र के मुंबई में एक “COVID-19 टेस्ट बस” लॉन्च की है। यह COVID-19 टेस्ट बस, वर्तमान परीक्षण क्षमता पर बिना कोई प्रभाव पड़े परीक्षण लागत को 80% तक कम कर देगी।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • Pan IIT Alumni India एक संगठन है जो सभी IIT के पूर्व छात्रों का प्रतिनिधित्व करता है।
  • Pan IIT Alumni का मुख्यालय: आईआईटी दिल्ली, नई दिल्ली.
  • Pan IIT Alumni के अध्यक्ष: रामनाथ एस मणि.
2. नीति आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए लॉन्च किया “सुरक्षित दादा-दादी और नाना-नानी अभियान”
07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
नीति आयोग ने COVID-19 के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए पिरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान का शीर्षक “सुरक्षित दादा-दादी और नाना-नानी अभियान” रखा गया है। इस नए लॉन्च किए गए अभियान का उद्देश्य COVID-19 महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की देख-भाल सुनिश्चित करना है।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष: राजीव कुमार।
  • नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: अमिताभ कांत.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

3. मुस्तफा अल कदीमी बने इराक के नए प्रधानमंत्री 

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
राक के पूर्व खुफिया प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी इराक के नए प्रधानमंत्री बन गए है। पूर्व पीएम आदिल-अब्दुल महदी ने पिछले साल नवंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इराकी संसद ने आपातकालीन सत्र बुलाकर कदीमी सरकार के गठन को मंजूरी दी। उन्होंने 2016 में इराक की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के प्रमुख के रूप में कार्य किया था।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इराक की राजधानी: बगदाद.
  • इराक की मुद्रा: इराकी दीनार.


राज्य समाचार

4. UP सरकार ने ‘आयुष कवच-कोविड’ ऐप का किया शुभारंभ
07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जरुरी इमुनिटी में सहयोग करने के लिए ‘आयुष कवच-कोविड’ ऐप लॉन्च की है जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में उपयोगी हो सकता है। इस ऐप को आयुष मंत्रालय ने विकसित किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ
  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

5. एचपी सरकार प्रवासी परिवारों के सदस्यों को शिक्षित करने के लिए शुरू करेगी ‘निगाह’ कार्यक्रम

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

हिमाचल प्रदेश सरकार एक नया कार्यक्रम ‘निगाह’ शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत, राज्य सरकार देश के अन्य हिस्सों से राज्य में आने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों को शिक्षित करेगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM): जय राम ठाकुर
  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल: बंडारू दत्तात्रेय.

नियुक्तियां

6. तरुण बजाज बनाए गए RBI केंद्रीय बोर्ड के नए निदेशक

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
आर्थिक मामलों के सचिव, तरुण बजाज को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड का नया निदेशक बनाया गया है। उनकी नियुक्ति भारत सरकार द्वारा की मंजूरी के बाद की गई है। वह 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं। वह अतनु चक्रवर्ती की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आरबीआई का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • RBI के गवर्नर: शक्तिकांता दास.

7. डीपीएस नेगी ने श्रम ब्यूरो के महानिदेशक का संभाला कार्यभार 

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारतीय आर्थिक सेवा अधिकारी, डीपीएस नेगी ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में श्रम ब्यूरो के महानिदेशक का कार्यभार संभाला लिया है। इसके अलावा, नेगी ने मंत्रालय के वरिष्ठ श्रम और रोजगार सलाहकार का भी पदभार ग्रहण किया है। वह 1985 बैच के भारतीय आर्थिक सेवा (IES) अधिकारी हैं। इस नए कार्यभार को संभालने से पहले, नेगी सलाहकार वित्त (MSME) के रूप में कार्यत थे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • श्रम और रोजगार मंत्रालय मंत्रालय: नई दिल्ली.
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): संतोष गंगवार.

8. अधीर रंजन चौधरी फिर बने पीएसी के अध्यक्ष 

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को पुनः संसद की लोक लेखा समिति (Parliament’s public accounts committee-PAC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था।

समझौता

9. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने पुन: इस्तेमाल किए जाने वाले पीपीई किट के लिए IIT दिल्ली के साथ किया समझौता
07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस द्वारा दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति किए जाने वाले पुन: प्रयोज्य व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के अनुसंधान और विकास में सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सीईओ: नीरज व्यास.
  •  

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

10. आईआईटी कानपुर और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने किफायती वेंटिलेटर बनाने के लिए किया समझौता

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने IIT कानपुर के साथ NOCCA रोबोटिक्स (IIT कानपुर के त्वरित स्टार्ट-अप) द्वारा विकसित किए गए वेंटिलेटरों का निर्माण बड़े पैमाने पर करने के लिए समझौता किया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत डायनामिक्स का प्रधान कार्यालय: हैदराबाद, तेलंगाना.
  • भारत डायनेमिक्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (एमडी): सिद्धार्थ मिश्रा.

पुस्तकें एवं लेखक

11. ‘Vijyant at Kargil: The Life of a Kargil Hero’ नामक पुस्तक का हुआ विमोचन 
07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
हाल ही में ‘Vijyant at Kargil: The Life of a Kargil Hero’ नामक एक पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक वीर चक्र पुरस्कार विजेता (मरणोपरांत) कैप्टेन विजयनत थापर की जीवनी है। इस पुस्तक के लेखक विजयनत के पिता कर्नल वीएन थापर और नेहा द्विवेदी हैं, जो शहीद की बेटी हैं।

महत्वपूर्ण दिन

12. विश्व एथलेटिक्स दिवस: 7 मई

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
विश्व एथलेटिक्स दिवस 2020 इस वर्ष 7 मई को मनाया गया है। विश्व एथलेटिक्स दिवस की तारीख हर साल बदलती रहती है जिसे IAAF द्वारा निर्धारित किया जाता है, हालांकि, इसे अधिकांश मई महीने में ही मनाया जाता है। पहला विश्व एथलेटिक्स दिवस 1996 में मनाया गया था। विश्व एथलेटिक्स दिवस का मूल उद्देश्य एथलेटिक्स में युवाओं को भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • IAAF का मुख्यालय मोनाको में स्थित है.
  • IAAF के अध्यक्ष: सेबस्टियन कोए.
  • IAAF की स्थापना 1912 में स्वीडन में हुई थी.

13. Vesak Day 2020 या बैशाख दिवस: 7 मई

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
इस वर्ष 7 मई को विश्व स्तर पर Vesak Day 2020 अर्थात बैशाख दिवस मनाया जाएगा। बैशाख, बुद्धपूर्णिमा का दिन है, जो दुनिया भर के बौद्धों द्वारा सबसे पवित्र दिन माना जाता है। इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध को आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई थी। हर साल संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस को मनाया जाता है।

विविध समाचार

14. गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 159 वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्चुअल कार्यक्रम हुआ आयोजन

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (National Gallery of Modern Art) ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 159 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस वर्चुअल टूर का शीर्षक “Gurudev: Journey of the Maestro through his visual vocabulary” रखा गया है। इस वर्चुअल कार्यक्रम में बहुमुखी प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा बनाई गई 102 कलाकृतियों की एक झलक पाने का अवसर मिलेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक: अद्वैत चरण गडनायक.

African Swine Fever in india: जानें क्या है ये फीवर और इसके कारण

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ (Weekly Current Affairs Quiz in Hindi) : 27 अप्रैल से 03 मई 2020 तक

Weekly Current-Affairs One-Liners Hindi PDF : 27 अप्रैल से 03 मई 2020 तक

07th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Watch Video Current Affairs show of 7th May 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *