Latest Hindi Banking jobs   »   Lockdown के चलते ये है UPSC...

Lockdown के चलते ये है UPSC का Exam Schedule Announcements, स्थगित हुईं NDA, NA 2020 की परीक्षा

Lockdown के चलते ये है UPSC का Exam Schedule Announcements, स्थगित हुईं NDA, NA 2020 की परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_2.1


संघ लोक सेवा आयोग(Union Public Service Commission) ने हाल ही में एक बैठक आयोजित की, जिसके बाद UPSC परीक्षा कार्यक्रम(schedule) के बारे में pib.gov.in पर एक announcement जारी की है. साथ ही कहा गया है कि UPSC के चेयरमैन और सभी सदस्य अप्रैल, 2020 से स्‍वेच्‍छा से एक वर्ष की अवधि के लिए मूल वेतन का 30% नहीं लेंगे, यह धनराशि योगदान स्‍वरूप  पीएम सिटीजन्‍स असिस्‍टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशिन (PM CARES) को‍ष में दी जाएगी. 3 मई को UPSC भर्ती परीक्षा और इंटरव्यू की समीक्षा ( review) की जाएगी. आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


Lockdown के चलते ये है  UPSC का Exam Schedule Announcements  

COVID-19 के प्रकोप और nationwide lockdown के कारण आगामी इवेंट्स पर UPSC द्वारा जारी की गई विषयवस्तु निम्नलिखित हैं:
बचे हुए सिविल सेवा -2019 पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए नए सिरे से निर्णय 3 मई 2020 के बाद लिया जाएगा, जो लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद होगा
सिविल सेवा 2020 (प्रीलिम्स), इंजीनियरिंग सर्विसेज (मेंस) और भूवैज्ञानिक सेवा(Geologist Services) मेंस परीक्षाओं के लिए तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी थीं. इन परीक्षाओं में कोई भी बदलाव अगर किसी भी परिस्थिति में किया जायेगा, तो उसकी सूचना UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट में दे दी जाएगी. 

Combined Medical Services Examination, Indian Economic Service और Indian Statistical Service Examination 2020 के लिए नोटिस पहले ही पोस्ट किया जा चुका है.
CAPF Exam 2020 के लिए तिथियां भी UPSC  की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएँगी. 
नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA-I) की परीक्षा को पहले ही स्थगित कर दी गई है.
NDA –II परीक्षा का निर्णय 10 जून, 2020 को नोटिफिकेशन की निर्धारित तिथि पर पोस्ट किया जाएगा
सभी परीक्षाओं, इंटरव्यू और भर्ती बोर्डों के संबंध में आयोग का कोई अन्य निर्णय तुरंत आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.



Also Read,

Lockdown के चलते ये है UPSC का Exam Schedule Announcements, स्थगित हुईं NDA, NA 2020 की परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: