Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क मेंस 2020 All India...

SBI क्लर्क मेंस 2020 All India Mock Test Live, Attempt Now

SBI क्लर्क मेंस 2020 All India Mock Test Live, Attempt Now | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Mains All India Mock Test : SBI क्लर्क मेंस 2020 परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली है जिसके माध्यम से 8000 से भी अधिक स्टूडेंट्स को SBI में क्लर्क के रूप में भर्ती किया जायेगा. Preparation के लिए सबसे जरुरी है प्रैक्टिस करना. इससे आपको पता चलता है कि आपकी तैयारी का स्तर क्या हैं. तैयारी के विश्लेषण के साथ अपने कमजोर पक्ष को समझने में मदद मिलती हैं. SBI क्लर्क मेंस परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करने के लिए, हम SBI क्लर्क मेंस आल इंडिया मॉक टेस्ट उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे आप परीक्षा से पहले वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. यह SBI क्लर्क मेंस आल इंडिया मॉक 21 मार्च 2020 यानी आज आयोजित किया जा रहा है. आपको अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिये.अपनी स्पीड, एक्यूरेसी और टाइम मैनेजमेंट में सुधार के लिए आल इंडिया मॉक का अभ्यास करें. 

App पर SBI Clerk Mains All India Mock Test  अटेम्प्ट करने के लिए क्लिक करें

Store पर SBI Clerk Mains All India Mock Test अटेम्प्ट करने के लिए क्लिक करें

Also Check,


Rules

  • All India Mock Test  का आयोजन 21 मार्च दोपहर 1 बजे किया जा रहा है.
  • मॉक टेस्ट 2 घंटे 40 मिनट का होगा.
  • परीक्षण के लिए कुल अंक 200 हैं.
  • हर गलत उत्तर के लिए 1 / 3rd अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
  • Interested स्टूडेंट्स ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करके रजिस्टर कर सकते  हैं.
  •  Mock Test का रिजल्ट आज शाम तक दे दिया जायेगा.
  • स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार Adda247 ऐप या स्टोर पर टेस्ट दे सकते हैं.


मेंस परीक्षा :
क्र.सं. विषय ( वैकल्पिक ) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयसीमा
1 तार्किक क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान  50 60 45मिनट
2 सामान्य अंग्रेजी  40 40 35 मिनट
3 संख्यात्मक अभियोग्यता  50 50 45 मिनट
4 सामान्य / वित्तीय जागरूकता  50 50 35 मिनट
Total 190 200 2 घंटे  40 मिनट

ऑल इंडिया मॉक टेस्ट ही क्यों?

  • यह मॉक आपके लिए मुफ्त है.
  • यह हमारी विशेषज्ञ टीम द्वारा तैयार किया गया है, जो विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को हल करने में आपकी सहायता करेगा.
  • वास्तविक परीक्षा का  अनुभव प्रदान करेगा.
  • अपने संपूर्ण प्रदर्शन का विश्लेषण करने में आपकी सहायता करेगा.
  • इसका स्तर वास्तविक परीक्षा के बराबर होता है.
  • मॉक 1PM पर लाइव होगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *