Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क मेंस 2020 : Quantitative...

SBI क्लर्क मेंस 2020 : Quantitative Aptitude के लिए Topic Wise स्ट्रेटेजी

SBI क्लर्क मेंस 2020 : Quantitative Aptitude के लिए Topic Wise स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Topic Wise Strategy of Quantitative Aptitude for SBI Clerk Mains 2020

SBI क्लर्क मेंस 2020 परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल को किया जाना था, लेकिन अब इसे कोरोना वायरस के चलते Postpone कर दिया गया है. हमें उम्मीद है कि यह माहौल के सब ठीक होते ही जल्द ही आयोजित की जायेगी, यानी इसकी Revised Date  कभी  भी आ सकती है.

इसलिए,  अब आपको परीक्षा के लिए तैयार रखना होगा. हम आपकी Preparation में मदद करने के लिए क्वांट सेक्शन की स्ट्रेटेजी ले कर आये हैं. संख्यात्मक अभियोग्यता SBI क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए बहुत Important और Scoring Subject है.

भारतीय स्टेट बैंक देश का प्रतिष्ठित बैंक है, जिसमें जॉब करना बैंकिंग स्टूडेंट्स पहली पसंद हैं. इसलिए SBI की भर्ती परीक्षाओं में कड़ा कम्पटीशन देखने को मिलता  हैं. इसलिए अगर आप मेंस  परीक्षा में Success होना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए. हम जानते हैं कि कुछ स्टूडेंट्स सोच रहे होंगे कि अभी SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है तो मेंस परीक्षा की तैयारी किस आधार पर शुरू कर दें? हम आपको बता देने कि SBI क्लर्क मेंस 2020 परीक्षा में सफल होना आसान नहीं हैं और प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट के बाद आपके पास बहुत कम होगा. इसलिए प्रीलिम्स परीक्षा में अपने प्रदर्शन को analyse करना  चाहिए और अगर आपको लगता है कि आप सक्सेस होंगे तो मेंस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
मेंस परीक्षा :
क्र.सं. विषय ( वैकल्पिक ) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयसीमा
1 तार्किक क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान  50 60 45मिनट
2 सामान्य अंग्रेजी  40 40 35 मिनट
3 संख्यात्मक अभियोग्यता  50 50 45 मिनट
4 सामान्य / वित्तीय जागरूकता  50 50 35 मिनट
Total 190 200 2 घंटे  40 मिनट 

सूचना –
मेंस परीक्षा पारिक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक प्रश्न के लिएजिस पर एक गलत उत्तर दिया गया हैउस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक-चौथाई अंक को आपके प्राप्त अंकों से घटा लिया लिया जायेगा| यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ दिया जाता हैअर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता हैतो उस प्रश्न पर कोई नेगटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें –

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए टॉपिक वाइज स्ट्रेटेजी


डेटा विश्लेषण (DI)

  • बैंकिंग परीक्षाओं में DI के पूछे जाने वाले प्रकार Pie Chart, Line Chart, Bar Graph, Tabular Charts, Mixed Graphs, Funnel DI, Caselet DI, Mixed graph, Missing DI हैं. जिनसे Average, Percentage, Ratios आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. 
  • आम तौर में DI के  एक सेट में 5 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 2 प्रश्न जटिल कैलकुलेशन की मांग करते हैं. 
  • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें 
  • कैलकुलेशन पर ध्यान केंद्रित करें (कभी कभी सटीक उत्तर की जरुरत नहीं होती है. जैसे आपका उत्तर 9.875 आ है और आप्शन में 10 और 9 है तो आप 10 को सही उत्तर के रूप में चुन सकते हैं 
  • कभी-कभी समय की बचत के रूप में विकल्पों का उपयोग करके उत्तर निकलना ज्यादा बेहतर होता है



सरलीकरण (Simplification)
  • SBI क्लर्क मेंस में इस टॉपिक से 5 प्रश्न पूछे जाते है. 
  • सरलीकरण के लिए एक्यूरेसी के साथ कैलकुलेशन स्पीड बहुत जरुरी है.
  • 25 तक टेबल अर्थात् पहाड़ा याद कर लें इसके साथ 20 तक Squares और cubes याद करें.
  • BODMAS rule के आधार पर ही Simplification के प्रश्न हल करें.  B – Bracket, O – Orders such as squares, roots etc. D – Division, M – Multiplication, A – Addition, S – Subtraction.
  • कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने के लिए शॉर्ट ट्रिक की मदद लें.

नंबर सीरीज
  • नंबर सीरीज के प्रश्न में अंक एक पैटर्न में होते हैं. सबसे पहले उन्हें समझना जरुरी हैं.
  • नंबर पैटर्न को समझने के लिए बहुत जरुरी है आप अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें.
  • अगर आप exam के समय में 30 से 40 सेकंड में नंबर पैटर्न को न समझ पायें तो उस पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.
  • Missing Number या Wrong Number Series आदि के रूप में नंबर सीरीज के प्रश्न पूछे जाते हैं. 

अनुमान(Approximation) –

  • मेंस परीक्षा में अनुमान के 3-5 प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
  • आपकी कैलकुलेशन स्किल अच्छी है तो आप आसानी से हल कर सकते हैं.
  • इन प्रश्नों में दशमलव के बाद का अंक अगर 5 से बड़ा है तो संख्या अगली संख्या के बराबर मान सकते हैं जैसे  15.55 = 16 और अगर 5 से कम है तो उसे 15.42 = 15 लिख सकते हैं.



विविध (Miscellaneous)

  • इसके अंतर्गत विभिन्न टॉपिक्स जैसे औसत, आयु, लाभ और हानि, समय और दूरी, कार्य और समय, पाइप और टंकी, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात और समानुपात, मिश्रण और यौगिक, क्षेत्रमिति, वॉल्यूम इत्यादि पूछे जाते हैं.
  • इन प्रश्नों हल करने के लिए Basic Concepts समझाना बहुत आवश्यक हैं.
  • बेसिक क्लियर होने के बाद आप ट्रिक्स आदि के माध्यम से ये प्रश्न आसानी से हल कर पाएंगे. 
  • ये स्कोरिंग टॉपिक्स हैं इसलिए इनका अच्छे से अभ्यास करें.
हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको अपनी तैयारी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. परीक्षा सम्बन्धी अन्य किसी भी अपडेट के लिए Adda247 के साथ बने रहें. हम भरोसा दिलाते हैं कि अगर आप हमारे द्वारा प्रदान किये गए सभी प्रैक्टिस सेट, टेस्ट सीरीज आदि का अच्छे से आभ्यास करते हैं तो सफलता जरुर प्राप्त करेंगें. आप नीचे दिए गए स्टडी मटेरियल की भी मदद ले सकते हैं. यह adda247 expert द्वारा तैयार की गई है.

SBI क्लर्क मेंस 2020 : Quantitative Aptitude के लिए Topic Wise स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *