General Awareness section में स्टूडेंट्स को पिछले 5-6 महीनों के current affairs को स्टडी करना होगा, इसके साथ ही आपको banking awareness और static awareness पढ़ने भी ज़रूरी हैं. Hindi Bankersadda, RBI Assistant Main 2020 परीक्षा के लिए General Awareness क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. ये क्विज़ RBI असिस्टेंट मेंस 30 Days Study Plan के According हैं. आप इसे क्लिक करके देख सकते हैं… click here
Q1. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में ‘इनोवेशन फेस्टिवल’ को शुरू किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) त्रिपुरा
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) असम
Q2. भारत की भावना को मनाने के लिए कौन सा समारोह नई दिल्ली के लाल किला मैदान में शुरू हो गया है.
(a) भारत 2020
(b) भारत पर्व 2020
(c) भारत महोत्सव 2020
(d) भारत त्यौहार 2020
(e) भारत मेला 2020
Q3. प्रसिद्ध एनबीए खिलाड़ी का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) स्टीफन करी
(b) केविन डुरंट
(c) कोबे ब्रायंट
(d) लेब्रोन जेम्स
(e) जेम्स हार्डन
Q4. निम्नलिखित में से किस स्पोर्ट्स महिला को हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है?
(a) रानी रामपाल
(b) ओइनम बेमबेम देवी
(c) एम. सी. मैरी कॉम
(d) पी. वी. सिंधु
(e) सानिया मिर्जा
Q5. _______________________ ने केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पहली बार 71 वें गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया.
(a) पुडुचेरी
(b) चंडीगढ़
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) लक्षद्वीप
(e) लद्दाख
Q6. उदारीकरण से पहले, सेंसेक्स की एक फर्म ने इसमें 60 साल तक बने रहने की उम्मीद की थी, जो उदारीकरण के बाद घटकर केवल __________ वर्ष रह गई?
(a) 12 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 2 वर्ष
(e) 15 वर्ष
Q7. वर्ष 2018-19 में सब्जी उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
(e) पश्चिम बंगाल
Q8. विश्व बैंक के अनुसार निर्मित नई फर्म में भारत की रैंक क्या है?
(a) 11वीं
(b) 15वीं
(c) 3
(d) 8वीं
(e) 22वीं
Q9. निम्नलिखित स्पोर्ट्स महिला में से किसे हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है?
(a) साक्षी मलिक
(b) गीता फोगट
(c) पी. वी. सिंधु
(d) मिताली राज
(e) साइना नेहवाल
Q10. सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड क्लाइमेट चेंज इंडिया इंडेक्स 2019 में कौन सा भारतीय राज्य शीर्ष पर है?
(a) केरल
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
(e) सिक्किम
Q11. भारत का पहला ई-कचरा क्लिनिक कहाँ खोला गया है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) भोपाल
(d) कानपुर
(e) लखनऊ
Q12. देश के भौगोलिक क्षेत्र के संबंध में वन और वृक्ष आच्छादन का प्रतिशत कितना है?
(a) 24.56 %
(b) 24.14 %
(c) 22.44 %
(d) 22.22 %
(e) 25.25%
Q13. वर्ष 2018-19 में फल उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
(a) तेलंगाना
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) उत्तराखंड
Q14. किस सरकारी योजना ने देश के 680 जिलों के 3.39 करोड़ बच्चों और 87.18 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया है?
(a) मिशन इन्द्रधनुष
(b) आयुष्मान भारत
(c) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
(d) जनश्री बीमा योजना
(e) सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना
Q15. निम्नलिखित में से किसे सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2020 के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में चुना गया है?
(a) कुमार मुन्नन सिंह
(b) तरुण रॉय
(c) जी.एस.सहनी
(d) आर. गोपालनाथन
(e) जसजीत सिंह
S1. Ans.(d)
Sol. The ‘Innovation Festival’ kicked off at the Science Centre in Itanagar, Arunachal Pradesh. The festival is being organized by the Arunachal Pradesh State Council for Science & Technology in collaboration with the National Innovation Foundation.
S2. Ans.(b)
Sol. A festival to celebrate the spirit of India “Bharat Parv 2020” has begun at Red Fort Ground in New Delhi. The objective of Bharat Parv is to encourage people to visit different tourist places of the country and to inculcate the spirit of ‘Dekho Apna Desh’.
S3. Ans.(c)
Sol. National Basketball Association (NBA) legend Kobe Bryant passed away in a helicopter crash with his 13-year-old daughter Gianna.
S4. Ans.(c)
Sol. Six-time world champion MC Mary Kom has been awarded the prestigious Padma Vibhushan.
S5. Ans.(c)
Sol. Jammu and Kashmir participated in the 71st Republic Day parade for the first time as a Union Territory.
S6. Ans.(a)
Sol. Before liberalisation, a Sensex firm expected to stay in it for 60 years, which decreased to only 12 years after liberalisation.
S7. Ans.(e)
Sol. West Bengal emerged as the top State in vegetable production in 2018-19. West Bengal has overtaken Uttar Pradesh.
S8. Ans.(c)
Sol. India’s ranked 3rd in the New Firm Created, as per World Bank.
S9. Ans.(c)
Sol. World Champion shuttler PV Sindhu has been conferred the Padma Bhushan.
S10. Ans.(b)
Sol. Himachal Pradesh topped the Sustainable Development and Climate Change India Index 2019.
S11. Ans.(c)
Sol. India’s first e-waste clinic is being opened in Bhopal, Madhya Pradesh. It would enable segregation, processing and disposal of waste from both household and commercial units.
S12. Ans.(a)
Sol. 24.56 % percentage of Forest and tree cover W.R.T. the geographical area of the country.
S13. Ans.(c)
Sol. Andhra Pradesh continued to hold on to the pole position in fruits with 17.61 mt, followed by Maharashtra (10.82 mt) and Uttar Pradesh (10.65 mt).
S14. Ans.(a)
Sol. Mission Indradhanush Scheme has vaccinated 3.39 crore children and 87.18 lakh pregnant women of 680 districts across the country.
S15. Ans.(a)
Sol. Kumar Munnan Singh (individual category) has been selected for the Subhash Chandra Bose Aapda Prabandhan Puraskar 2020.