Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंट प्रीलिम्स और मेंस स्कोरकार्ड...

LIC असिस्टेंट प्रीलिम्स और मेंस स्कोरकार्ड 2019 जारी – Check Your Marks Now

LIC असिस्टेंट प्रीलिम्स और मेंस स्कोरकार्ड 2019 जारी – Check Your Marks Now | Latest Hindi Banking jobs_2.1
LIC Assistant Prelims and Mains Scorecard 2019 Released 
भारतीय जीवन बीमा निगम ने LIC असिस्टेंट भर्ती 2019 की मेंस और प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. अपने अपने स्कोरकार्ड को Official Website licindia.in पर जा कर देख सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और वहीँ में मेंस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया गया था. परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड यहाँ देख सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं, जिससे आपको स्कोरकार्ड के लिंक को खोजने में किसी भी तरह की परेशानी न हो.
LIC असिस्टेंट 2019 रिक्रूटमेंट में कुल 7975 रिक्तियां जारी की गई थीं और वहीँ मेंस परीक्षा को देश में दो विभिन्न पैटर्न में आयोजित किया किया गया था – हिंदी भाषी क्षेत्रों के लिए हिंदी का भी सेक्शन था, वहीँ गैर-हिंदी हिंदी भाषी क्षेत्रों में भर्ती के लिए पैटर्न में हिंदी का सेक्शन नहीं था. मेंस परीक्षा के दोनों पैटर्न में सेक्शनल टाइमिंग के साथ 200 प्रश्न थे जिनको हल करने के लिए 150 मिनट की कुल समय-सीमा थी. हिंदी पैटर्न परीक्षा के लिए average good attempts 129 से 141 थे. 

Frequently Asked Questions

Q. LIC सहायक 2019 भर्ती में कितनी रिक्तियां थीं?
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार LIC सहायक 2019 भर्ती 7975 रिक्तियां थीं
Q. अपने LIC असिस्टेंट 2019 स्कोर कार्ड की जांच कैसे करें?
अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें- Click Here 

Q. LIC असिस्टेंट मेन्स 2019 परीक्षा का स्तर क्या था?
ऑनलाइन मेंस परीक्षा का स्तर मध्यम था.
Q. क्या भारतीय जीवन बीमा निगम में कोई अन्य भर्ती चल रही है?
जी हाँ, इस वर्ष भारतीय जीवन बीमा निगम ने सहायक अभियंताओं और सहायक प्रशासनिक अधिकारियों (विशेषज्ञ) के 200+ रिक्त पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया और इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है.

Register here to get study materials and regular updates!!



Practice for upcoming exam with,

LIC असिस्टेंट प्रीलिम्स और मेंस स्कोरकार्ड 2019 जारी – Check Your Marks Now | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: