Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंट मेंस परीक्षा विश्लेषण और...

LIC असिस्टेंट मेंस परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा : 22 दिसम्बर 2019 शिफ्ट 1

LIC असिस्टेंट मेंस परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा : 22 दिसम्बर 2019 शिफ्ट 1 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


एलआईसी असिस्टेंट मेन्स शिफ्ट 1 2019 परीक्षा अब समाप्त हो गई है और अब इसके परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा का समय है। यदि आप सोच रहे हैं कि एलआईसी सहायक मेन्स परीक्षा का स्तर क्या था और अपेक्षित एलआईसी सहायक कट ऑफ क्या हो सकता है, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम यहाँ एलआईसी सहायक मेन्स 2019 के गहन विश्लेषण पर चर्चा करने जा रहे हैं।

LIC ने सितंबर 2019 के महीने में असिस्टेंट की भर्ती के लिए 7975 रिक्तियों को जारी किया है। एलआईसी सहायक मुख्य परीक्षा में अन्य बैंकिंग और बीमा क्षेत्र की परीक्षाओं की तुलना में थोड़ा अलग परीक्षा पैटर्न है। परीक्षा पैटर्न दो प्रकार के होते हैं, एक हिंदी भाषा पैटर्न और दूसरा गैर-हिंदी भाषा पैटर्न के साथ होता है, लेकिन अन्य खंड के प्रश्नों की संख्या तुलनात्मक रूप से अधिक होती है। दोनों तरह के पैटर्न में कुल 200 प्रश्न होते हैं, जिन्हें  150 मिनट में पूरा करना है, इनके लिए कुल 200 अंक होते हैं। नीचे विस्तृत एलआईसी असिस्टेंट मेन्स परीक्षा पैटर्न देखें ।

LIC असिस्टेंट मेंस पैटर्न 2019 (हिंदी पैटर्न )

S.No.
Sections
Number of questions
Marks
Time
1
Reasoning Ability & Computer Aptitude
40
40
30
2
General/ Financial Awareness
40
40
30
3
Quantitative Aptitude
40
40
30
4
English Language
40
40
30
5
Hindi Language
40
40
30
Total
200
200
150 Minutes

LIC असिस्टेंट मेंस पैटर्न 2019 (गैर-हिंदी पैटर्न )

S.No.
Sections
Number of questions
Marks
Time
1
Reasoning Ability & Computer Aptitude
60
60
40
2
General/ Financial Awareness
50
50
35
3
Quantitative Aptitude
50
50
40
4
English Language
40
40
35
Total
200
200
150 Minutes


 LIC असिस्टेंट मेंस 2019: समग्र विश्लेषण  (हिंदी पैटर्न ) – शिफ्ट  1

Sections
Number of Questions
Good Attempts
Reasoning Ability & Computer Aptitude
40
23-26
General/ Financial Awareness
40
27-31
Quantitative Aptitude
40
27-31
English Language
40
31-34
Hindi Language
40
24-28
Total
200
129-141


रीजनिंग एबिलिटी  (सरल-मध्यम )


LIC असिस्टेंट मुख्य 2019 में रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में प्रत्येक 1 अंक के 40 प्रश्न शामिल थे। पजल्स और बैठक व्यवस्था के 4 सेट थे। कुल मिलाकर रीजनिंग सेक्शन का स्तर मॉडरेट था। पूछे गये पजल्स के प्रकार:
माह आधारित पज़ल (5 महीने)
रेखा आधारित पज़ल (6 व्यक्ति , उत्तर और दक्षिण की ओर उन्मुख )
वृत्ताकार  बैठक व्यवस्था (8 लोग, 4 अंदर, 4 बाहर)
बॉक्स आधारित पज़ल  (6 बॉक्स, वजन पर आधारित)
Topic No. of Questions Level
Seating Arrangement and Puzzles
20
Moderate
Syllogism
05
Easy-Moderate
Inequality
05
Easy-Moderate
Machine Input / Output
05
Moderate
Coding Decoding (Symbol Based)
05
Easy-Moderate
Total
40 Moderate


सामान्य /वित्तीय जागरुकता (मध्यम )

इस खंड में प्रत्येक 1 अंक के 40 प्रश्न थे। इस खंड के अधिकांश प्रश्न अक्टूबर-नवंबर के महीनों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के समसामयिक घटनाओं से पूछे गए थे। इस परीक्षा के लिए उपस्थित छात्रों द्वारा साझा की गई समीक्षा के अनुसार, स्कटेटिक और बीमा जागरूकता से कुछ ही प्रश्न थे। पूछे गए कुछ प्रश्न इस प्रकार हैं:
  • कैशलेस इंडिया (ब्रांड एंबेसडर एंड कंपनी)
  • सॉफ्टपोल और ओपनपोल
  • गोवा फिल्म फेस्टिवल
  • लघु वित्त बैंक (ओन टैप , न्यूनतम बेलेंस पर)
  • एनईएफटी प्रौद्योगिकी में STP का फुल फॉर्म 
  • CIRE में ‘R’ का फुल फॉर्म
  • “Dharma Guardian” रक्षा अभ्यास 
  • न्यूक्लियर फ्लोटिंग पावर फ्लोटिंग

संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम )

 LIC Assistant main 2019 में मात्रात्मक योग्यता अनुभाग में प्रत्येक 1 अंक के 40 प्रश्न शामिल थे। डेटा इंटरप्रिटेशन प्रश्नों के 3 सेट थे। 
पूछे जाने वाले DI के प्रकार:
बार ग्राफ DI (डिस्काउंट आधारित)
पाई चार्ट (5 कॉलेज, छात्रों की कुल संख्या W.R.T  इंजीनियरिंग एंड मेडिकल टीम)
टैबुलर DI (CNG, पेट्रोल, डीजल कारें)

Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate
Quadratic Equation 05 Easy
Approximation 05 Easy
Arithmetic Word Problems 15 Easy-Moderate
Total 40 Easy-Moderate


English Language (Easy-Moderate)

The English Language section was of Easy. The English Language consisted of 40 questions of 1 mark each. The Reading Comprehension was based on Work Life Balance.
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension 07 Easy-Moderate
Cloze Test 06 Easy
Sentence Rearrangement 06 Easy-Moderate
Match The Column 05 Easy
Sentence Correction 05 Easy
Error Detection 06 Easy
Miscellaneous 05 Easy
Total 40 Easy

हिंदी भाषा (सरल-मध्यम )

हिंदी भाषा का अनुभाग सरल-मध्यम का था.  इसमें प्रत्येक 1 अंक के 40 प्रश्न थे. 

इनमें 2 प्रकार के  अपठित गद्यांश थे.इनमें से एक Life of Rabindranath Tagore पर और दूसरा OImportance of Outdoor Activities.पर आधारित था .

Topic No. of Questions Level
अपठित गद्यांश   10 Easy-Moderate
वाक्य में त्रुटी 05 Easy-Moderate
गद्यांश में रिक्त स्थानों की पूर्ति  05 Moderate
पर्यायवाची / विलोम / समानार्थी 05 Easy-Moderate
शब्द व्यवस्था  05 Moderate
विविध  10 Moderate
कुल  40 Moderate

प्रश्नों के प्रकार और अपना अनुभव  blogger@adda247.com पर हमसे साझा करें .
अपने प्रश्न और अनुभव 7982489329. पर Whatsapp पर हमसे साझा करें   

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *