Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 4th March 2020:...

Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 4 मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

International News

1. भारतीय-अमेरिकी सीमा वर्मा को अमेरिका की कोरोनावायरस टास्क फोर्स में किया गया शामिल
Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

प्रमुख भारतीय-अमेरिकी स्वास्थ्य नीति सलाहकार सीमा वर्मा को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा बनाई गई व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स का एक प्रमुख सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है। इस टास्क फोर्स का गठन प्रकोप बन चुके नोवेल कोरोनावायरस से निपटने के लिए किया गया है जिससे देश में अब तक छह लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है और करीब 90 अन्‍य नागरिक पीडि़त हैं। टास्क फोर्स की अध्यक्षता स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव एलेक्स अज़र (Alex Azar) करेंगे। अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस ने मेडिकेयर एण्‍ड मेडिकैड सर्विसेज़ की प्रशासक, सीमा वर्मा की नियुक्ति की घोषणा की।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अमेरिका की राजधानी: वाशिंगटन, डी.सी.
  • अमेरिकी  मुद्रा: अमेरिकी डॉलर.

2. विश्व बैंक ने कोविड-19 से प्रभावित देशों के लिए 12 बिलियन डालर की मदद की कि घोषणा

Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
विश्व बैंक ने कोरोनोवायरस प्रकोप के चलते आर्थिक प्रभावों से जूझ रहे देशों की मदद के लिए 12 बिलियन अमरीकी डालर की राशि देने की घोषणा की है। ये वायरस अब तक करीब 60 देशों में फैल चुका है। विश्व बैंक ने वित्तीय सहायता का ऐलान इन देशों में वायरस से तेजी से निपटने के लिए जरूरी प्रयासों और रोकथाम कार्यों लिए किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड रॉबर्ट मालपास.
  • विश्व बैंक का मुख्यालय: वाशिंगटन डीसी.

Agreements

3. RBL बैंक ने Zomato के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड सुविधा देने के लिए मिलाया हाथ

Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
निजी क्षेत्र के बैंक आरबीएल (जिसे पहले रत्नाकर बैंक लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और खाना पहुँचाने वाली ऐप Zomato के साथ मास्टरकार्ड द्वारा संचालित को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को खरीद पर Zomato क्रेडिट जैसे ऑफर देकर भारत के खान-पान बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी और अपने प्रमुख सदस्यता कार्यक्रम Zomato Gold को भी और अधिक सफल बनाने में सहायता मिलेगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आरबीएल बैंक के एमडी और सीईओ: श्री विश्ववीर आहूजा.
  • आरबीएल बैंक की टैगलाइन: अपनो का बैंक  (Apno ka Bank).
  • आरबीएल बैंक का मुख्यालय: – मुंबई, महाराष्ट्र.
  • Zomato का मुख्यालय: गुरुग्राम, हरियाणा.
  • Zomato के सीईओ: दीपिंदर गोयल.

4. IIT मंडी ने एफपीओ की स्थापना के लिए नाबार्ड के साथ किया समझौता

Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
मंडी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) और एनाब्लिंग वीमेन ऑफ़ कामंद (EWOK) सोसायटी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में तीन किसान उत्‍पादक संगठनों की स्थापना करने के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए है। इस समझौते के तहत नाबार्ड ने EWOK सोसायटी और IIT, मंडी को अगले 3 वर्षों में स्थापित किए जाने वाले इन 3 एफपीओ संगठनो के लिए 35 लाख रुपये की राशि भी मंजूर की है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नाबार्ड का गठन: 12 जुलाई, 1982.
  • नाबार्ड मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • नाबार्ड के अध्यक्ष: हर्ष कुमार भनवाला.

Appointments

5. सुधांशु पांडे ने संभाला MMTC लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का कार्यभार
Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव सुधांशु पांडे ने मेटल एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कारपोरेशन (MMTC) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति वर्तमान प्रमुख वेद प्रकाश के स्थान पर की गई है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • MMTC मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • MMTC की स्थापना: 26 सितंबर 1963.

Business

6. पेटीएम की सहयोगी को मिला ब्रोकरेज लाइसेंस, अब मार्केट में उतारेगी अपने नए बीमा उत्पाद
Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
भारत के डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम इन्सुरेंस ब्रोकिंग को बीमा नियामक और प्राधिकरण प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा ब्रोकरेज लाइसेंस जारी कर दिया है। इसके मिलने से पेटीएम अब ऑटोमोटिव, स्वास्थ्य और जीवन बीमा जैसे विभिन्न वर्गों में बीमा की पेशकश कर पाएगा। इसके अलावा, पेटीएम ग्राहक अब चुनिंदा मर्चेंट केन्द्रों पर पॉलिसी प्रबंधन और दावा निपटान की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • पेटीएम की मूल कंपनी: वन 97 कम्युनिकेशंस.
  • पेटीएम का मुख्यालय: नोएडा, उत्तर प्रदेश.
  • पेटीएम के अध्यक्ष: अमित नय्यर

Summits and Conferences

7. पुणे 2021 में होने वाली 108 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस की करेगा मेजबानी 
Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ (Indian Science Congress Association) ने घोषणा की है कि पुणे अगले साल 3 से 7 जनवरी को भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 108 वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा। वर्ष 2021 के ISCA  का विषय “Science and Technology for Sustainable Development with Women Empowerment” होगा, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल करते हुए सभी समुदायों के आर्थिक विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समावेश पर केन्द्रित होगा।  साथ ही इसमें सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ के अध्यक्ष: के.एस.रंगप्पा.
  • भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ का मुख्यालय: कोलकाता, पश्चिम बंगाल.

Sports

8. अज़लान शाह कप कोरोनवायरस के चलते अप्रैल के बजाय सितंबर में किया जाएगा आयोजित 

Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
दुनिया भर में फैले चुके नोवेल कोरोनवायरस के प्रकोप के चलते अगले महीने होने वाले प्रतिष्ठित अज़लान शाह हॉकी टूर्नामेंट को अप्रैल के बजाय सितंबर में आयोजित करने के लिए निर्धारित किया गया है। मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट अब 24 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में हमेशा से हिस्सा लेता रहा है, लेकिन कोरोनवायरस के चलते भारत ने इस साल प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने का फैसला किया था।

9. तस्नीम और मानसी ने BWF योनेक्स डच जूनियर इंटरनेशनल में जीता कांस्य पदक

Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

भारत की तस्नीम मीर और मानसी सिंह ने योनेक्स डच जूनियर इंटरनेशनल 2020 में लड़कियों की एकल बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. BWF Yonex Dutch Junior International का आयोजन नीदरलैंड के हरलेम में किया गया था. यह पहला उदाहरण था जब भारतीय शटलरों ने इस BWF जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री टूर्नामेंट में लड़कियों के एकल में दो कांस्य पदक जीता.

10. हरियाणा में अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक चैम्पियनशिप हुई शुरू

Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

हरियाणा के पंचकुला जिले में अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक चैम्पियनशिप 2019 आरंभ हो गई है। यह अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक चैंपियनशिप का 68 वां संस्करण है। चैंपियनशिप का उद्देश्य 2028 में होने वाले ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करना है। इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए, भारत सरकार ने 15,000 से अधिक खिलाडि़यों की पहचान की है और उनका प्रशिक्षण भी शुरु कर दिया है। देश भर से चुने गए 284 खिलाड़ी, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Important Days

11. देश भर में आज मनाया जा रहा है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
जागरूकता की कमी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं और इन्हें रोकने के लिए जरुरी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद स्थापना दिवस भी है। इस अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों और नागरिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और पुरे साल भर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। अभियान का मुख्य लक्ष्य कार्यलयों और लाइफस्टाइल में ओएसएच का एकीकरण सुनिश्चित करना है।

Obtiuaries

10. बांग्लादेश के प्रसिद्ध बौद्ध धर्मगुरु शुद्धानंद महात्रो का निधन
Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
बांग्लादेश बौद्ध क्रिस्‍टी प्रचार संघ के प्रमुख संघनायक शुद्धानंद महात्रो का कल ढाका में निधन हो गया। वे बंगलादेश में बौद्ध धर्म के अनुयायियों के प्रमुख माने जाते थे। उन्हें कई सामाजिक उत्‍थान कार्यक्रमों को चलाने के लिए जाना जाता है, जिसमे विशेष कर धर्मराजिका बौद्ध मठ का अनाथालय शामिल है, जहां 350 से ज्यादा बच्चों का पालन-पोषण किया जाता है। बंगलादेश सरकार ने 2012 में उन्‍हें एकुशे पदक से सम्‍मानित किया था.

Miscellaneous

12. बीईई ने डीप फ्रीजर और LCAC के लिए स्टार रेटिंग कार्यक्रम किया शुरू
Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (Bureau of Energy Efficiency – BEE) ने अपने 19 वें स्थापना दिवस पर लाइट कमर्शियल एयर कंडीशनरों (LCACऔर डीप फ़्रीज़र के लिए स्टार रेटिंग कार्यक्रम शुरू किया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक: श्री अभय बाकरे.
  • ऊर्जा दक्षता मुख्यालय ब्यूरो: नई दिल्ली.
  • ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का मूल संगठन : विद्युत मंत्रालय
  1. करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स प्रश्न जनवरी 2020 (भाग- II) : PDF डाउनलोड करें
  2.  डेली जनरल अवेयरनेस प्रश्न 2019
  3. SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड Questions 2020
  4. करेंट अफेयर वन-लाइनर्स 2020
Daily GK Update 4th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Watch video on Current Affairs of 4th March 2020:


All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *