Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 3rd March 2020:...

Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 3 मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. दिव्यांग शिल्‍पकारों को बढ़ावा देने वाले “एकम मेला” का हुआ शुभारंभ
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
नई दिल्ली में हस्‍तशिल्‍प और दिव्यांग शिल्‍पकारों एवं उद्मियों के उत्‍पादों को बढावा देने लिए “एकम मेला” का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी व मेले का आयोजन राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त विकास निगम (National Handicapped Finance Development Corporation – NHFDC) द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत किया जा रहा है।

2. अतुल्य भारत की वेबसाइट और मोबाइल ऐप को तीन नई भाषाओं में किया गया लॉन्च 

Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा नई दिल्ली में “अतुल्य भारत” वेबसाइट और मोबाइल ऐप के बहुभाषी (अलग-अलग भाषा) संस्करण को लॉन्च किया गया है। “अतुल्य भारत” वेबसाइट और मोबाइल ऐप के इस नए संस्करण को तीन नई भाषाओं चीनी, अरबी और स्पेनिश में लॉन्च किया गया है।
3. सरकार ने दरवाजे तक डीजल पहुँचाने के लिए “‘Fuel Humsafar” ऐप की लॉन्च
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
श्रम एवं रोजगार राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने नई दिल्ली में आवासीय सोसाइटियों, होटलों और अस्पतालों के दरवाजे तक डीजल पहुँचाने के लिए ‘Fuel Humsafar’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की। इस ऐप का इस्तेमाल, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, हापुड़, कुंडली, मानेसर और बहादुरगढ़ सहित विभिन्न एनसीआर शहरों में आवासीय सोसायटी, होटल, अस्पताल, मॉल, निर्माण स्थल, उद्योग, बैंक्वेट और डीजल के अन्य थोक खरीदारों को ईंधन वितरण सेवाओं के लिए किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री: धर्मेंद्र प्रधान.

4. अमित शाह ने कोलकाता में NSG के रीजनल हब परिसर का किया उद्घाटन 
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard-NSG) के रीजनल हब परिसर का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य बहादुर एनएसजी जवानों को उपयुक्त सुविधाएं उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होंने एनएसजी के लिए कोलकाता, मानेसर, चेन्नई और मुम्बई में 245 करोड़ रुपये मूल्य की विविध कल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं.
  • ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम हैं.

अंतरराष्ट्रीय समाचा

5. चीन इस महीने की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बैठक की करेगा अध्यक्षता 
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
चीन मार्च 2020 में होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेगा। चीन ने सभी पक्षों के साथ एकजुटता और सहयोग को मजबूत करने का संकल्प के साथ अध्यक्षता ली है। साथ ही इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने में परिषद की जिम्मेदारी पूरी तरह सुनिश्चित करना भी है।

राज्य समाचार

6. अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा में ई-विधान प्रक्रिया हुई लागू 

Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए ई-विधान प्रक्रिया लागू की है, जिसमे अब सदन की प्रत्येक कार्यवाही बिना कागज के इस्‍तेमाल के की जाएगी। ई-विधान परियोजना के लागू होने के साथ ही अब विधायक, विधानसभा से संबंधित सभी जानकारी, व्यवसाय की सूची और सदन की कार्यवाही से संबंधित प्रश्न और अन्य दस्तावेज अपने लैपटॉप और टैबलेट या कंप्यूटरों के माध्यम देख एवं पढ़ सकते हैं।

समझौता

7. ICAR ने पतंजलि बायो रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर 
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने हरिद्वार स्थित पतंजलि जैव अनुसंधान संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अंतर्गत राष्ट्रीय हित में देश के विभिन्न कृषि-पारिस्थितिकी तंत्र के लिए आवश्यक स्थायी कृषि विकास से संबंधित सहयोगी अनुसंधान कार्यक्रमों पर काम करने के लिए विशिष्ट कार्य योजनाएं विकसित की जाएंगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ICAR के अध्यक्ष: नरेंद्र सिंह तोमर.
  • ICAR का मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • ICAR की स्थापना: 16 जुलाई 1929.

8. भारत ने आर्मेनिया के साथ 40 मिलियन USD के रक्षा सौदे पर किए हस्ताक्षर 
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
भारत ने यूरोप में आर्मीनिया को 4 स्वदेशी निर्मित राडार (हथियारों का पता लगाने में सक्षम) की आपूर्ति करने का रक्षा सौदा किया। यह सौदा 40 मिलियन अमरीकी डालर का है। सरकार ने यह कदम देश के रक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देना के लिए उठाया है। यह सौदा रक्षा क्षेत्र के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आर्मीनिया की राजधानी: येरेवान .
  • आर्मेनिया की मुद्रा: अरमेनियाई दरम

बैठक एवं सम्मलेन

9. विश्व उत्पादकता कांग्रेस का 19 वां संस्करण 45 वर्षों बाद बेंगलुरु में किया जाएगा आयोजित 
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
विश्व उत्पादकता कांग्रेस या World Productivity Congress का 19 वां संस्करण इस साल 6 मई से 8 मई तक कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। विश्व उत्पादकता कांग्रेस भविष्य की उत्पादकता ग्रोथ को आकार और उत्पादकता विकास के लिए दुनिया में आयोजित किया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मेलन है। 19 वें विश्व उत्पादकता कांग्रेस का विषय “Industry 4.0: Innovation and Productivity” है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • वर्ल्ड कन्फेडरेशन ऑफ प्रोडक्टिविटी साइंस (WCPS) मुख्यालय: मॉन्ट्रियल, कनाडा.
  • वर्ल्ड कन्फेडरेशन ऑफ प्रोडक्टिविटी साइंस की स्थापना: 1969.

खेल समाचार

10. भुवनेश्वर में पहले खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल का हुआ समापन
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
ओडिशा के भुवनेश्वर में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल संपन्न हो गए है। इन खेलों में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय ने 17 स्वर्ण, 19 रजत और 10 कांस्य पदक सहित कुल 46 पदक जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। साथ इन खेलों में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय दूसरे और पटियाला का पंजाबी विश्वविद्यालय, तीसरे स्थान पर रहा। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्कल दिवस या ओडिशा दिवस प्रत्येक वर्ष 01 अप्रैल को मनाया जाता है।
  • ओडिशा के सीएम: नवीन पटनायक; राज्यपाल: गणेशी लाल.

महत्वपूर्ण दिन

11. विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day): 3 मार्च

Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
विश्व स्तर पर हर साल 3 मार्च को पृथ्वी पर मौजूद वन्य जीवों और वनस्पतियों की सुंदरता और विविधता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है। विश्व वन्यजीव दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में जागरूकता, सहयोग और समन्वय स्थापित करना है।
इस साल के विश्व वन्यजीव दिवस का विषय: Sustaining all life on Earth (पृथ्वी पर सभी का जीवन बनाएं रखना है)

12. विश्व हियरिंग दिवस या World Hearing Day: 3 मार्च 

Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
विश्व स्तर पर हर साल 3 मार्च को बहरेपन और सुनवाई की हानि को रोकने और दुनिया भर में कान और सुनने की क्षमता की देखभाल को बढ़ावा देने के बारे में जागरूकता फैलाने के प्रयासों पर विश्व हियरिंग दिवस या World Hearing Day मनाया जाता है । वर्ष 2020 के विश्व हियरिंग दिवस का विषय “Hearing for life. Don’t let hearing loss limit you” है।

विविध समाचार

13. उत्तराखंड के ऋषिकेश में आरंभ हुआ अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव 
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में ग्यारह देशों के योग शिक्षक और चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं। इस योग महोत्सव का आयोजन ऋषिकेश में हर साल 1 मार्च से 7 मार्च तक किया जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है।
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत.
  • उत्तराखंड के राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य.

14. केंद्र ने राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र किया घोषित 
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
भारत सरकार ने मध्य प्रदेश में स्थित राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र (eco-sensitive zone – ESZ) घोषित किया है। गंगा डॉल्फ़िन का घर कहे जाने वाला और अत्यंत लुप्तप्राय घड़ियाल के लिए प्रसिद्ध इस अभयारण्य में घड़ियालों की कुल 75 प्रतिशत आबादी पाई जाती है। साथ ही यहां प्रवासी पक्षियों औरताजा पानी में पायी जाने वाली गंगा डॉल्फिन की लगभग 180 प्रजातियों भी पाई जाती है।

15. जम्मू शहर के ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर हुआ ‘भारत माता चौक’ 

Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
जम्मू और कश्मीर के पुराने जम्मू शहर के ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ कर दिया गया। यह फैसला भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के नेतृत्व वाले जम्मू नगर निगम (जेएमसी) द्वारा जनरल हाउस में इस से संबंधित प्रस्ताव पारित करने के बाद किया गया।

16. कृषि मंत्री ने नई दिल्ली में पूसा कृषि विज्ञान मेला -2020 का किया उद्घाटन  
Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में  पूसा कृषि विज्ञान मेला -2020 का उद्घाटन  किया। पूसा कृषि विज्ञान मेले में रबी फसलों, फूलों और सब्जियों की संरक्षित खेती के लिए ICAR-IARI और अन्य संस्थानों और निजी कंपनियों द्वारा विकसित कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी और बिक्री भी शामिल है।

Daily GK Update 3rd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
Watch video on Current Affairs of 3rd March 2020:

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *