Latest Hindi Banking jobs   »   Weekly Current Affairs Quiz with Detailed...

Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions: 16 मार्च से 22 मार्च 2020 तक

Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions: 16 मार्च से 22 मार्च 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Weekly Current Affairs One Liners Quiz 16 March 22 March in Hindi  

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda, वीकली करेंट अफेयर्स क्विज 16 मार्च से 22 मार्च 2020 तक लेकर आया है, इस क्विज़ में ऐसे most important 15 Questions शामिल किये गये हैं,  जो पिछले week के important current affairs से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है. इन प्रश्नों के बाद आपको हिंदी में विस्तृत उत्तर भी दिए गये हैं. इस वीकली करेंट अफेयर्स क्विज में International Day of Happiness, COVID-19, Adnan al-Zurfi, PAL-V, United Nation,happiest nation,World Immunization Week, financial shutdown आदि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गये हैं :

Q1. मूडीज ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत के विकास दर अनुमान को घटाकर__________ कर दिया है।
(a) 5.5%
(b) 5.2%
(c) 5.1%
(d) 5.3%
(e) 5.4%

Q2. इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस क्यों मनाया जाता है? 
(a) 20 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 23 मार्च
(e) 22 मार्च


Q3.  इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस 2020 का विषय क्या है?
(a) Members of Global Human Family
(b) Importance of Happiness
(c) Fighting Back Against the COVID-19
(d) Happiness For All, Together
(e) None of the given options is true

Q4. निम्नलिखित में से किसे इराक के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मोहम्मद अल्लावी
(b) अदनान अल-जुरफी
(c) आदिल अब्दुल-महदी
(d) बरहम सालिह
(e) इज्जत शबंदर


Q5. नौसेना ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए पूर्वी नौसेना कमान (ENC) में तैनात ____________ में क्वॉरन्टीन शिविर स्थापित किया है।
(a) INS विक्रमादित्य
(b) INS अरिघाट
(c) INS अरिहंत
(d) INS विश्वकर्मा
(e) INS विशाल

Q6. हर साल मार्च के किस दिन आयुध कारखाना दिवस मनाया जाता है?
(a) 15 मार्च
(b) 18 मार्च
(c) 16 मार्च
(d) 19 मार्च
(e) 17 मार्च

Weekly Current-Affairs One-Liners : 16 मार्च से 22 मार्च 2020 तक, Download PDF

Q7. विश्व की पहली वाणिज्यिक फ्लाईंग कार (commercial flying car) जिसका नाम ‘PAL-V Liberty’’है, इसे कहां विकसित किया जाएगा? 
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
(e) मध्य प्रदेश

Q8. S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्तीय वर्ष 2020 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर _______________ कर दिया है।
(a) 5.3%
(b) 5.7%
(c) 5.2%
(d) 5.1%
(e) 5.5%

Q9. सभी वित्तीय बाजारों को निलंबित करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है?
(a) फिलिपीन्स 
(b) थाईलैंड
(c) मलेशिया
(d) वियतनाम
(e) इंडोनेशिया

Q10. “An Extraordinary Life: A biography of Manohar Parrikar” पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जीवन पर आधारित एक पुस्तक है। इस पुस्तक के सह-लेखक कौन हैं?
(a) सदगुरु पाटिल
(b) मायाभूषण नागवेंकर
(c) दैनिक गोमांतक
(d) दोनों (a) और (b)
(e)  दोनों (b) और (c)

Q11. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2020 की थीम क्या है?
(a) Consumer Movement first Marked
(b) The Sustainable Consumer
(c) Consumer inspired by President
(d) Demand the Rights of Consumers
(e) Standard of Goods or Services

Q12. विश्व टीकाकरण सप्ताह 2020 की थीम क्या है?
(a) Prevention and Control of Preventable Infections
(b) Licensed Vaccines are Currently
(c) Extensive Immunity Due
(d) Restraint of Diseases
(e) Vaccines Work for All

Q13. मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर ______________________ मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन किया जाने वाला है।
(a) भाटिया बाग
(b) शूरजी वल्लभदास
(c) मथुरादास वासनजी
(d) नाना शंकरसेठ
(e) हाजी अली

Q14. विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस हर साल मनाया जाता है-
(a) 20 मार्च
(b) 22 मार्च
(c) 19 मार्च
(d) 18 मार्च
(e) 21 मार्च

Q15. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी सबसे खुशहाल देशों की सूची में निम्नलिखित में से कौन सा देश शीर्ष स्थान पर है?
(a) डेनमार्क
(b) ऑस्ट्रिया
(c) स्विट्जरलैंड
(d) नॉर्वे
(e) फिनलैंड

उत्तर 

S1. Ans.(d)
Sol. मूडीज ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की विकास दर को घटाकर 5.3% कर दिया है।S2. Ans.(a)
Sol. अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस (International Day of Happiness) हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है।

S3. Ans.(d)
Sol.  साल 2020 के इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस की थीम  ‘Happiness For All, Together’’ है।

S4. Ans.(b)
Sol. इराक के राष्ट्रपति ने अदनान अल-ज़र्फी (Adnan al-Zurfi ) को इराक का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।

S5. Ans.(d)
Sol. भारतीय नौसेना ने COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत की मुहीम के लिए पूर्वी नौसेना कमान में INS विश्वकर्मा में क्वारेंटाईन केम्प (Quarantine Camp) तैयार किया है।

S6. Ans.(b)
Sol. ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज़ दिवस (Ordnance Factories’ Day) हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है। भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माणी, जो कोलकाता के कोसीपोर में स्थित है , का उत्पादन 18 मार्च, 1802 में शुरू किया गया था।

S7. Ans.(a)
Sol. ‘PAL-V लिबर्टी ’नाम की दुनिया की पहली वाणिज्यिक उड़ान कार (commercial flying car) गुजरात, भारत में विकसित की जाएगी। PAL-V का अर्थ पर्सनल एयर-लैंड व्हीकल (Personal Air-Land Vehicle) है। PAL-V लिबर्टी एक कार और ऑटोगिरो या जाइरोप्लेन का संयोजन यानी combination of a car and an autogiro, or gyroplane है।

S8. Ans.(c)
Sol. S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 5.2% तक कम कर दिया है। आर्थिक विकास का पूर्वानुमान पहले 5.7% का अनुमान लगाया गया था।

S9. Ans.(a)
Sol. फ़िलिपींस सभी वित्तीय बाजारों को निलंबित करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। फिलीपीन स्टॉक एक्सचेंज और फिलीपींस के बैंकर्स एसोसिएशन के बयानों से वित्तीय बंद (financial shutdown) की पुष्टि की गई।

S10. Ans.(d)
Sol. “An Extraordinary Life: A biography of Manohar Parrikar” पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जीवन पर एक किताब है। इस पुस्तक का सह-लेखन (co-authored by) दिग्गज पत्रकार सदगुरु पाटिल और मायाभूषण नागवेकर ने किया है।

S11. Ans.(b)
Sol. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस हर साल 15 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह उपभोक्ता अधिकारों और जरूरतों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने का दिन है। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2020 का थीम: “The Sustainable Consumer” है।

S12. Ans.(e)
Sol. विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह(World Immunization Week) 2020 अप्रैल के अंतिम सप्ताह (24 से 30 अप्रैल) में मनाया जाता है। विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह 2020 का विषय  “VaccinesWork for All” है।

S13. Ans.(d)
Sol. मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर नाना शंकरसेठ मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन होने जा रहा है।

S14. Ans.(e)
Sol. विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस (World Down Syndrome Day) हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है। दिसंबर 2011 में, महासभा ने डाउन सिंड्रोम की सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 मार्च को विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस के रूप में घोषित किया।

S15. Ans.(e)
Sol. संयुक्त राष्ट्र (United Nation) ने घोषित किया है कि फिनलैंड लगातार तीसरे साल भी दुनिया का सबसे खुशहाल देश (happiest nation) है।

यह भी पढ़ें  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *