UPSC Civil Services Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2020 की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, यह तीन चरणों में आयोजित की जाती है – प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार. अधिसूचना जारी कर दी गई है. नोटिफिकेशन PDF के रूप में जारी की गई थी. आप आवेदन 3 मार्च 2020 शाम 6 बजे तक कर सकते हैं. यदि अभी तक नहीं किया है आवेदन तो आज ही करें. आप UPSC की ऑफिसियल साईट upsc.gov.in में जा कर देख सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए pdf का डायरेक्ट लिंक हम यहाँ दे रहे हैं. साथ में आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है.
सिविल सेवा परीक्षा 2020 ऑफिसियल नोटिफिकेशन का PDF देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Indian Forest Service Exam 2020 : सिविल सर्विसेज के साथ और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार पात्रता की जाँच करके आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय वन सेवा परीक्षा 2020 ऑफिसियल नोटिफिकेशन का PDF देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
UPSC सिविल सर्विसेज 2020 ऑनलाइन आवेदन
आवेदन करने का लिंक सक्रिय कर दिया गया है जिसमें जा कर आप आवेदन कर सकते हैं, आवेदन 3 मार्च 2020 शाम 6 बजे बंद हो जायेंगे. जबकि प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 31 मई 2020 को किया जायेगा. आप UPSC की ऑफिसियल साईट में जा कर आवेदन कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ डायरेक्ट लिंक भी दे रहें हैं.
UPSC Civil Services Apply Online
Indian Forest Service Apply online
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 12 फरवरी 2020
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 3 मार्च 2020 शाम 6 बजे तक
प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन – 31 मई 2020
सूचना – आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र में आवंटित उम्मीदवारों की संख्या सीमित होगी. केन्द्रों का आवंटन ‘पहले आवेदन -पहले आवंटन’ के आधार पर किया जाएगा, और केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक दिया जाएगा. आवेदकों को इस प्रकार सलाह दी जाती है, कि वे जल्दी आवेदन करे जिससे वे अपनी पसंद का केंद्र ले सके.
विशेष सूचना : उक्त प्रावधान के होते हुए भी स्थिति के अनुसार, आयोग अपने विवेक पर केन्द्रों को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
UPSC सिविल सर्विसेज 2020 भर्ती
UPSC अखिल भारतीय सेवाओं (IAS, IPS) और IFS, IRS, IAAS, IRTS आदि केंद्रीय सेवाओं में अधिकारियों की भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. प्रीलिम्स परीक्षा प्रकृति qualifying हैं जबकि फाइनल लिस्ट मेंस और साक्षात्कार के आधार पर तैयारी की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में 2 पेपर होंगे – GS और CSAT जबकि मेंस परीक्षा में 9 पेपर होंगे जो कुल 1750 अंकों के होंगे.
UPSC सिविल सर्विसेज 2020 आयु सीमा
आयुसीमा इस प्रकार है :
न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
अधिकतम आयु : 32 वर्ष
UPSC सिविल सर्विसेज 2020 शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा शामिल विश्वविद्यालय या संसद अधिनियम के द्वारा स्थापित अन्य शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा -3 के तहत एक विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त संस्थान से एक डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
न्युनतम योग्यता – Graduation Degree
UPSC सिविल सर्विसेज 2020 चयन प्रक्रिया
यह तीन चरणों में आयोजित की जाती है – प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार.
UPSC सिविल सर्विसेज 2020 प्रीलिम्स :
परीक्षा में 200 अंकों के दो अनिवार्य पेपर शामिल होंगे. प्रीलिम्स परीक्षा में 2 पेपर होंगे- GS और CSAT जिसमें CSAT परीक्षा के अंक कट-ऑफ के लिए नहीं जोड़े जाते हैं, इसमें पास होने के लिए 33% अंक प्राप्त करने जरुरी है. वहीं GS का पेपर 200 अंकों का होता है और 100 प्रश्न होते हैं जिसके आधार पर कट ऑफ जारी की जाती है. यहाँ वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं.
UPSC सिविल सर्विसेज 2020 मेंस परीक्षा : मेंस परीक्षा एक मुख्य चरण है जिसमें 9 पेपर होते हैं, 2 पेपर qualifying नेचर के होते हैं जो 300-300 अंकों के होते हैं. वहीं अन्य 7 पेपर कुल 1750 अंक के होते हैं. ये पेपर सब्जेक्टिव होते हैं.
UPSC सिविल सर्विसेज 2020 साक्षात्कार : UPSC Civil Services का इंटरव्यू 275 अंकों का होता है और इसके अंक मेरिट लिस्ट बनाने में जोड़े जाते हैं.
आप अपनी तैयारी शुरू कर दें और सम्बंधित अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
Register here to get study materials and regular updates!!
यह भी पढ़ें :