Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2020 : Number...

SBI Clerk Prelims 2020 : Number series के Must-Do 30 Questions. PDF डाउनलोड करें

SBI Clerk Prelims 2020 : Number series के Must-Do 30 Questions. PDF डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Number seriese for SBI Clerk Prelims 2020- SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा नजदीक है, ऐसे में प्रैक्टिस बहुत जरुरी है. हम यहाँ  Number series के 30 ऐसे प्रश्न ले कर आये हैं, जिनसे आपको अभ्यास जरुर करना चाहिए. जिनकी मदद से आप वास्तविक परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.  SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में 3 सेक्शन हैं- क्वांट, रीजनिंग और english. क्वांट में  Number series के लगभग 5-6 प्रश्न पूछे जाते हैं जो आसान से मध्यम स्तर के होते हैं. इसीलिए इस टॉपिक पर अच्छी पकड़ बहुत जरुरी है. प्रत्येक अंक आपको सक्सेस की तरफ एक कदम आगे बढाता है इस लिए आपको इन प्रश्नों से प्रैक्टिस जरुर करना चाहिए, जिससे अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

यह भी पढ़ें :

आपको SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Adda247 द्वारा प्रदान किये गए  Number series के Must-Do 30 Questions से प्रैक्टिस क्यों करनी चाहिए?

  • यह हाल ही में आयोजित बैंकिंग परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर तैयार किया गया है.
  • इस PDF में मौजूद प्रश्न परीक्षा स्तर के हैं.
  • ये प्रश्न हमारे Subjects experts द्वारा अपडेटेड बैंकिंग पैटर्न के आधार पर तैयार किये  गए हैं.
  •  ये प्रश्न, प्रश्नों के विभिन्न type को ध्यान में रख कर तैयार किये  गए हैं.

यह आपको कैसे फायदा पहुंचा सकता है?

  • अपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
  • आपके प्रैक्टिस में आपकी हेल्प करेंगे.
  • यह detailed solution दिए जाते हैं तो आपको सिखने को भी मिलेगा.
  • इसका  अभ्यास आप कभी भी कही भी कर सकते हैं अपनी सुविधा के अनुसार.
इसकी मदद से आपको परीक्षा को क्रैक करने में मदद मिलेगी. आप mocks से पहले प्रैक्टिस इन pdf की मदद से कर सकते हैं. इसकी मदद से आप इस टॉपिक में अच्छी कमांड पा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आपकी तैयारी में यह मददगार साबित होगा. 

अभ्यास करें,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *