SBI Clerk PET Call Letter 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने SBI क्लर्क Pre-examination ट्रेनिंग कॉल लेटर 2020 जारी कर दिया है. जिससे आप ऑफिसियल साईट में जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ SBI क्लर्क PET कॉल लेटर / एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे आको किसी तरह की समस्या न हो और आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें. SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 फरवरी / मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी.
जो उम्मीदवार जो Pre-Examination ट्रेनिंग का लाभ लेना चाहते हैं और उन्हें ऑनलाइन आवेदन में संबंधित कॉलम भरना चाहिए. प्रतिक्रिया और administrative feasibility के आधार पर किसी भी Pre- Examination Training Centres को रद्द करना या कुछ अन्य केंद्रों को जोड़ना या वैकल्पिक व्यवस्था या किसी भी तरह के बदलाव किये जा सकते है.
Download SBI Clerk PET Call Letter 2020
SBI क्लर्क PET कॉल लेटर / एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने की महत्वपूर्ण तिथि :
i. एडमिट कार्ड/कॉल लेटर डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि : 3 फरवरी 2020
ii. एडमिट कार्ड/कॉल लेटर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी 2020
SBI Clerk Pre-Examination ट्रेनिंग एडमिट कार्ड / कॉल लेटर 2020 ऐसे डाउनलोड करें:
- SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- “Latest Announcements” के लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवारों कोlogin page पर निर्देशित किया जाना है.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि डालें.
- दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
- प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) कॉल लेटर / एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट भी लें.