Adda247 द्वारा नियमित रूप से रीजनिंग डेली मॉक प्रदान करना उम्मीदवारों को आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है, ताकि वे इसके निरंतर अभ्यास से अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकें. आज 17 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Puzzle, Coding-Decoding और Blood relation से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं:
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं तथा कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं.
P, B के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है, B जो G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. M, R के विपरीत बैठा है. T, Y के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और दोनों केंद्र की ओर उन्मुख हैं. S और P, M की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. B के निकटतम पड़ोसियों का मुख एक-दूसरे से विपरीत दिशा की ओर हैं. T, R के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. P केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है. G, M का निकटतम पड़ोसी है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) G
(c) M
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q3. निम्नलिखित में से कौन Y के विपरीत स्थान पर बैठा है?
(a) M
(b) T
(c) P
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए की कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) S
(b) P
(c) B
(d) G
(e) M
Q5. P के सन्दर्भ में, T किस स्थान पर है?
(a) दाएं से तीसरा
(b) दाएं से दूसरा
(c) ठीक दाएं
(d) बाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘score grade event officer’ को ‘mn ti de ko’ के रूप में लिखा जाता है,
‘sports world score search’ को ‘cu pk ko gh’ के रूप में लिखा जाता है,
‘world officer latest special’ को ‘pk kl mn zx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘score grade search sports’ को ‘ko ti gh cu’ के रूप में लिखा जाता है.
Q6. निम्नलिखित में से ‘officer grade’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) mn zx
(b) gh de
(c) ti ko
(d) mn ti
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से ‘mn zx ti’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) officer latest grade
(b) special officer grade
(c) latest event officer
(d) special officer world
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘officer search sports world’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) mn cu pk ko
(b) pk gh mn cu
(c) gh de zx cu
(d) mn pk ti cu
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से ‘Indian score grade’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) cd kl ti
(b) ko pk ap
(c) ti am ko
(d) gh ti ko
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से ‘sports’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) gh
(b) kl
(c) cu
(d) de
(e) या तो (a) या (c)
Direction (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
तीन पीढीयों के एक परिवार में छह सदस्य हैं. इस परिवार में केवल दो विवाहित युगल हैं. E, C के ग्रैंडफादर है. A, D की सास हैं. F, C की सिस्टर-इन-लॉ है. B, F का पिता नहीं है. A, E की पत्नी नहीं है, E जिसके केवल एक पुत्र है. D महिला नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन F का भाई है?
(a) B
(b) D
(c) E
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन E की पुत्रवधू है?
(a) B
(b) F
(c) A
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि L, F का पिता है, तो C किस प्रकार L से सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) नीस
(c) पुत्री
(d) पुत्रवधू
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (14-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
यहाँ एक परिवार में छह सदस्य अर्थात् A, F, D, B, C, और G हैं. उनमें से केवल एक विवाहित युगल और दो पुरुष सदस्य हैं. A और F सहोदर हैं, और A अविवाहित है. B के पति के दो संतान हैं. G, A की नीस है और D, F का पिता है. B, A की माता नहीं है.
Q14. F, A की नीस से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) माता
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से, G के ग्रैंडफादर की पुत्रवधू कौन है?
(a) A
(b) B
(c) F
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
Solutions (1-5):
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(e)
S3. Ans.(d)
S4. Ans.(e)
S5. Ans.(a)
Solution (6-10):
S6. Ans.(d)
S7. Ans.(e)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(c)
S10. Ans.(e)
Solutions (11-13):
S11. Ans.(b)
S12. Ans.(c)
S13. Ans.(d)
Solutions (14-15):
S14. Ans.(b)
S15. Ans.(b)
इन्हें भी पढ़ें:-
इन्हें भी पढ़ें:-