Latest Hindi Banking jobs   »   नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA) क्या है?

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA) क्या है?

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA) क्या है? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया, भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि नॉन गजेटेड सरकारी पदों में भर्ती के लिए और सरकारी बैंक में भर्ती के लिए अब एक ही ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया  जायेगा, जिसे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) कहा जायेगा. जिसके साथ यह भी बताया कि इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए एक संस्था NRA का गठन किया जाएगा. NRA की पूरी जानकारी के लिए हमने यह लेख लिखा हैं.

सरकारी नौकरी के अलग-अलग डिपार्टमेंट में एक स्तर की सभी भर्तियों के लिए अब से एक ही परीक्षा  का आयोजन किया  जायेगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित होगी. इस प्रकार देखें, तो अभी जो RRB, IBPS और SSC आदि में भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षा  होती है, उसकी जगह एक ही परीक्षा का आयोजन होगा और इस परीक्षा का आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency ) कराएगी.

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA)

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी एक संस्था  है, जिसका गठन जल्द किया जायेगा. देश में होने वाली नॉन गैजेटेड सरकारी और बैंकों के विभिन्न पदों में होने वाली भर्तियों के लिए अब एक परीक्षा CET का आयोजन होगा. CET आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA) कराएगी. NRA एक  स्वतंत्र, पेशेवर, विशेषज्ञ संगठन होगा. आपको बता दें कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना NTA के तर्ज पर की जाएगी. नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी भर्ती और भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्था में अहम् भूमिका निभाएगी. इसके साथ ही अलग-अलग सस्थानों द्वारा आयोजित होने से खर्च होता था उसमें कमी आयेगी. साथ ही उम्मीदवारों को भी बार बार अलग-अलग पद के लिए आवेदन नहीं देना होगा.




Practice with,

Register here to get study materials and regular updates!!




TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *