Latest Hindi Banking jobs   »   BANK जॉब : ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इन...

BANK जॉब : ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इन बैंकों में कर सकते हैं आवेदन, पूरी लिस्ट

BANK जॉब : ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इन बैंकों में कर सकते हैं आवेदन, पूरी लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

इस समय देश में lockdown है, लोग घर पर रहने के लिए मजबूर है ऐसे में अगर आप उन स्टूडेंट्स में हैं जिन्होंने अभी अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है तो आपको इस खाली समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए. बल्कि अपने करियर के  बारे में विचार करना चाहिए कि आगे आपको क्या करना है. अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में जॉब करने की सोच रहे हैं तो हम यहाँ उन बैंकों की लिस्ट दे रहे हैं, जिनके लिए आप आवेदन दे सकते है. आपको इनमें से एक का चुनाव करके, अभी से अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. आपको इस समय को घर में रह कर बर्बाद न करके इसका सदुपयोग करना चाहिए. इस कोरोना वायरस के विपरीत समय को आप पॉजिटिव बना सकते हैं.

आज कल युवाओं के बीच बैंकिंग जॉब बहुत लोकप्रिय होने के सबसे बड़ा कारण आकर्षक पे स्केल के साथ जॉब की सिक्यूरिटी होना है. बैंक जॉब की मदद से आपको एक बेहतर लाइफ स्टाइल के साथ  करियर ग्रोथ के अवसर भी मिलते हैं. ज्यादातर बैंकिंग परीक्षाओं के लिए  न्यूनतम योग्यता स्नातक है. जब आप बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप किन-किन बैंकों के लिए  आवेदन कर सकते हैं. कम्पटीशन के इस दौर में जब आप बैंकिंग क्षेत्र में जॉब्स के लिए कदम रखते हैं तो आपको अधिक से  अधिक बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल होना चाहिए. तब उनमें से किसी एक में आपको सफलता प्राप्त होगी. हम यहाँ आपको बताएँगे कि  ग्रेजुएशन के बाद आप किन-किन बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं. किन बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आप पात्र हैं.

जब आप किसी भी नौकरी के लिए आवेदन भरते हैं तो उसमें शामिल होने के लिए न्यूनतम पात्रता मापदंड को पूरा करना बहुत जरुरी हो जाता हैं. न्यूनतम पात्रता मापदंड, परीक्षा आयोजित कराने वाली organization निर्धारित करती है. किसी भी बैंकिंग परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम पात्रता मापदंड के अनुसार योग्य होना अनिवार्य है. एक ग्रेजुएट उम्मीदवार जिन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के  योग्य है उसकी लिस्ट नीचे दी जा रही है. अगर आप कड़ी मेहनत और स्ट्रेटेजी के साथ अपना बेस्ट देने का प्रयास करते हैं तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. 
  
यह भी पढ़ें ,



Graduates उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट बैंक जॉब की लिस्ट

आप अपने अंतिम सेमेस्टर में या स्नातक होने के बाद अधिकांश सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक नौकरी की लिस्ट जिसमें ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं :


State Bank of India (SBI) परीक्षा :

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI की विभिन्न शाखाओं में प्रोबेशनरी ऑफिसर, जूनियर एसोसिएट (क्लर्क), स्पेशलिस्ट ऑफिसर आदि की भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करता है. अलग अलग पद की भर्ती के लिए एक अलग-अलग परीक्षा है यहाँ SBI द्वारा आयोजित परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी है:

SBI PO: 

ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए SBI PO  एक प्रतिष्ठित बैंक जॉब में से एक है. इसके लिए  किसी भी क्षेत्र के उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं. यह भर्ती तीन चरणों में पूरी होगी.

SBI PO के लिए नोटिफिकेशन : अप्रैल (अस्थायी)
चयन प्रक्रिया: प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू
आयु सीमा: 21-30 वर्ष


SBI SO:

SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती एक तीन चरण की भर्ती है जो बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रूप में किसी विशेष क्षेत्र में कार्य  करना चाहते हैं. यह एक फील्ड ओरिएंटेड जॉब है और केवल संबंधित क्षेत्र जैसे आईटी, एचआर, मार्केटिंग, लॉ, राजभाषा, एग्रीकल्चर में स्नातक करने वाले ही एग्जाम के लिए उपस्थित हो पाएंगे.

SBI SO के लिए नोटिफिकेशन : वर्ष का समय.
चयन प्रक्रिया: प्रीलिम्स, मेन्स (प्रोफेशनल टेस्ट) और साक्षात्कार.

आयु सीमा: पद के अनुसार

SBI जूनियर एसोसिएट (क्लर्क): 

SBI, SBI की विभिन्न शाखाओं में जूनियर एसोसिएट की भर्ती के लिए SBI क्लर्क परीक्षा आयोजित करता है. जिसमें दो चरणों और एक LPT (भाषा प्रवीणता परीक्षा) शामिल है.

SBI क्लर्क के लिए नोटिफिकेशन : जनवरी (इस वर्ष का ऑनलाइन आवेदन 26 जनवरी 2020 को समाप्त हुआ)
चयन प्रक्रिया: प्रीलिम्स, मेन्स के बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT)
आयु सीमा: 20-28 वर्ष

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) परीक्षा:

IBPS सबसे बड़े भर्ती निकाय में से एक है जो विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजित करता है. क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर, असिस्टेंट, स्पेशलिस्ट ऑफिसर आदि, ऐसे पद हैं जिनके लिए IBPS परीक्षा आयोजित करता है.


IBPS PO

IBPS PO परीक्षा विभिन्न पब्लिक सेक्टर बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है और उम्मीदवार ग्रेजुएट होने चाहिए.

नोटिफिकेशन : अगस्त / सितंबर
चयन प्रक्रिया : प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू
आयु सीमा: 20-30 वर्ष

IBPS SO

IBPS विशेषज्ञ अधिकारी की भर्ती के IBPS SO परीक्षा आयोजित करता है, जिसके माध्यम से संबंधित क्षेत्र जैसे IT, HR, मार्केटिंग, लॉ, राजभाषा, कृषि में  स्नातक उम्मीदवार ही परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे,

नोटिफिकेशन : अक्टूबर / नवम्बर
चयन प्रक्रिया : प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू
आयु सीमा: 20-30 वर्ष

IBPS Clerk

यह स्नातकों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा में से एक है. यह भर्ती दो चरणों में आयोजित होगी. इस भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती क्लर्क पद पर की जाती है.

नोटिफिकेशन : सितम्बर/ अक्टूबर
चयन प्रक्रिया : प्रीलिम्स, मेंस और LPT (Language Proficiency Test)
आयु सीमा: 20-28 वर्ष

IBPS RRB

IBPS भारत भर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्क और ऑफिसर पद दोनों के लिए RRB भर्ती आयोजित करता है. ग्रेजुएशन डिग्री और स्थानीय भाषा में दक्ष उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं. क्लर्क और ऑफिसर पोस्ट की अलग-अलग चयन प्रक्रिया होती है जो इस प्रकार है.

क्लर्क (कार्यालय सहायक) आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष
चयन प्रक्रिया: प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा
असिस्टेंट मेनेजर (ऑफिसर कैडर) आयु सीमा : 18 – 30 वर्ष
चयन प्रक्रिया: प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू 

NABARD

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ग्रैजुएट उम्मीदवारों की भर्ती के लिए असिस्टेंट ग्रेड A और B परीक्षा आयोजित करता है. विभिन्न पोस्ट इस प्रकार हैं:
NABARD ग्रेड A
NABARD ग्रेड B,
NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट,
NABARD ऑफिस अटेंडेंट.

RBI Assistant

RBI असिस्टेंट भारतीय रिजर्व बैंक में उम्मीदवारों की भर्ती करने के लिए प्रतिष्ठित नौकरी में से एक है


अधिसूचना: कभी भी जारी हो सकती है
चयन प्रक्रिया: प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू.

आयुसीमा: 20-28 वर्ष


प्रिपरेशन में हेल्प के लिए यहाँ देखें,



RBI Grade B

बैंकिंग क्षेत्र के सबसे आकर्षक नौकरी में से एक RBI ग्रेड B है, जिसमें सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और स्ट्रेटेजी की जरुरत होती है. यह एक तीन चरण की भर्ती प्रक्रिया है और यह बैंकिंग क्षेत्र की सबसे कठिन परीक्षा है.

नोटिफिकेशन : अनुमान है कि जुलाई तक जारी हो जाएँ.
चयन प्रक्रिया : प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू.
आयु सीमा: 21-30 वर्ष

Register to get Study Material and Updates for SEBI Assistant Manager Recruitment 2020

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *