Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO और IBPS क्लर्क 2020...

IBPS PO और IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?

IBPS PO और IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS ने हाल ही में वर्ष 2020-2021 के लिए अपना कैलेंडर जारी किया है. यह सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए सबसे बेहतर समय है, उन्हें अपनी तैयारी को अभी से शुरू कर देना चाहिए और अपनी तैयारी को अधिक बेहतर बनाने और परीक्षा में सफलता के chance को बढाने के लिए उन्हें ADDA247 के साथ तैयारी करनी चाहिए. IBPS PO की अस्थाई तिथियाँ जारी कर दी गई हैं जो 3, 4, 10 अक्टूबर 2020. जबकि IBPS Clerk की परीक्षा 12, 13, 19 नवंबर 2020 को आयोजित की जा सकती है. तो आप सभी उम्मीदवारों के पास अपनी रणनीति बनाने का और उसके अनुसार अध्यन करने का बहुत समय है, लेकिन आपको अभी से इस समय का प्रयोग करते हुए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि परीक्षा के दिनों में आपको किसी भी प्रकार का सामना न करना पड़े और आप परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से तैयारी कर पायें.


IBPS PO और IBPS Clerk 2020 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

IBPS Exam Dates 2020-21:

Exams Preliminary Mains
IBPS PO 03.10.2020
04.10.2020
10.10.2020
28.11.2020
IBPS Clerk 12.12.2020
13.12.2020
19.12.2020
24.01.2021

IBPS PO और Clerk 2020 परीक्षा के चरण


IBPS PO Prelims Mains Interview
IBPS Clerk Prelims Mains No Interview

IBPS PO और IBPS Clerk 2020 के लिए Syllabus

दोनों परीक्षाओं में दो Prelim और Mains परीक्षा आयोजित की जाती है, जिनका Syllabus लगभग समान होता है. Prelims के लिए आपको दोनों परीक्षाओं में English, Reasoning और Quantitative aptitude का अध्यन करना होगा. इनके मध्य कठिनाई स्तर में अंतर होता है. IBPS clerk परिक्षा IBPS PO परीक्षा की तुलना में आसान होती है.

 Mains परीक्षा चरण के लिए भी दोनों परीक्षाओं का Syllabus समान होता है लेकिन इसमें सभी उम्मीदवारों को बैंकिंग, स्थैतिक जागरूकता और करेंट अफेयर्स का अध्यन भी करना होता है. सामन्य जागरूकता एक ऐसा खंड है जिसकी सहायता से आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए हम आपको दैनिक करेंट अफेयर्स फॉलो करने की सलाह देते हैं.

Interview चरण केवल IBPS PO में आयोजित किया जाता है और Mains परीक्षा में करेंट अफेयर्स का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके आप इस चरण में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. दैनिक अखबार पढने की आदत आपकी सफलता का एक कारण हो सकती है, इसलिए हम आपको दैनिक रूप से अखबार पढने की सलाह देते हैं और आप The Hindu और Economic Times जैसे अखबारों को पढ़ सकते हैं.

IBPS PO और IBPS Clerk के लिए तैयारी कैसे करे :- 

जैसा की हम Syllabus के बारे में पहले ही चर्चा कर चुके हैं, तो अब बारी है अगले चरण अर्थात तैयारी की. prelims के लिए एक उम्मीदवार को दोनों सटीकता और गति पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

English खंड:

  • Vocabulary खंड बहुत महत्वपूर्ण है जैसा की यह कठिन Passage का सामना करने में सहायक हो सकता है.
  • vocabulary को बेहतर करने के लिए आप Bankersadda पेज पर Vocabulary में जाकर अध्यन कर सकते हैं. इसमें आपको Hindu Editorial पर आधारित Vocab प्रदान की जायेंगी.
  • यदि आप पढने में अच्छे हैं तो आपको Reading comprehension के साथ शुरुआत करनी चाहिए. यह खंड आपको 5-6 अंक प्राप्त करने में सहायता कर सकता है. अन्यथा आप व्याकरण आधारित टॉपिक अर्थात Error Detection, Fillers, Cloze test, आदि से शुरुआत कर सकते हैं.
  • व्याकरण के सभी टॉपिक को Revise करें यह आपको अधिक अंक प्राप्त करने में सहायता कर सकता है.
  • आप अपनी गति और सटीकता बढाने के लिए bankersadda पर स्पीड टेस्ट दे सकते हैं.

Mains परीक्षा के लिए

  • RC और Para jumble पर अधिक ध्यान दें क्योंकि इसमें से अधिकतम प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • प्रश्नों के कठिनाई स्तर को करीब से जानने के लिए Bankersadda Mains Mock का अभ्यास करें.

Quantitative खंड:

  • Data Interpretation में से अधिकतम प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें से 10-15 प्रश्न पूछे जाते हैं. Percentage, Profit and loss, Time and work, speed and distance जैसे टॉपिक पर आपकी बेहतर पकड़ आपको इस खंड में बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायक हो सकती है.
  • simplification और approximation इस खंड में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए सबसे आसान टॉपिक में से एक है.
  • number series, data sufficiency और quantity one and quantity two पर आधारित प्रश्न मिश्रित प्रश्न होते हैं जिनमे आप स्पीड टेस्ट की सहायता से बेहतर पकड़ बना सकते हैं.

Mains के लिए

  • आपका मुख्य ध्यान Data interpretation पर होना चहिये क्योंकि इस टॉपिक से परीक्षा में अधिकतम प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • Bankersadda mock दीजिये और अपने प्रदर्शन का विश्लेषण कीजिये.एक प्रश्न को हल करने के लिए पर्याप्त समय दें. परीक्सः में पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों पर आपका अधिक ध्यान होना चाहिए.
  • Bankersadda पर आप Mains के लिए अनुभाग वार टेस्ट भी प्राप्त कर सकते हैं और उसके साथ आप अपने कमजोर विषयों पर कार्य करके उन्हें बेहतर बना सकते हैं.
अभ्यास इस खंड की एकमात्र कुंजी है.

Reasoning खंड:

  • इस खंड में अधिकतम प्रश्न Puzzles से पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में पजल के 3-4 सेट पूछे जा सकते हैं जो 20-25 अंकों के हो सकते हैं. पर्याप्त अभ्यास इस टॉपिक पर आपकी बेहतर पकड़ बनाने में सहायता कर सकता है.
  • coding-decoding, alphanumeric series, inequality, आदि पर आधारित विविध टॉपिक के प्रश्न, आपको कट ऑफ पार करने में अवश्यक अंक प्राप्त करने में सहायता कर सकते हैं.
  • पजल हल करने में अपनी गति को बढाने के लिए आप Bankersadda पर प्रदान किये जाने वाले स्पीड टेस्ट हल सकते हैं.
Mains के लिए
  • नए प्रकार के प्रश्नों पर ध्यान केन्द्रित कीजिये क्योंकि यह उन पजल से अक्सर आसान होते हैं जिस्नसे आप परिचित हैं.
  • क्रिटिकल रीजनिंग भी इस खंड के अन्दर आती है. इस प्रकार के प्रश्नों की पूरी समझ आपको बढ़त दिला सकती है.
  • मॉक का अभ्यास करते रही और उसका विश्लेषण करते रहिये.

IBPS PO और IBPS Clerk 2020 के लिए सामान्य जागरूकता

  • यह अनुभाग आपको अपने अंतिम चयन के लिए आवश्यक अतिरिक्त अंक दे सकता है.
  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पिछले 5-6 महीनों के करंट अफेयर्स का अध्ययन करें.
  • Adda247 youtube चैनल पर दैनिक समाचार विश्लेषण इस खंड का सबसे बेहतरीन स्रोत है.
  • Bankersadda पर प्रदान की जाने वाली Monthly G.K capsule और Hindu Reviews आपके लिए बहुत मददगार हो सकती हैं.

IBPS PO 2020 में वर्णात्मक लेखन

यह IBPS PO Mains में अन्य खंड है यह 25 अंकों का होता है और इसमें सभी उम्मीदवारों को एक लेख और एक पत्र लिखा होता है. अखबार पढ़कर आप इस खंड के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं. आप एडिटर, ब्रांच मेनेजर को और अनौपचारिक पत्र लिख कर इसका अभ्यास कर सकते हैं. निबंध लेखन के लिए आप खुद से करेंट अफेयर्स से संबंधित टॉपिक पर निबंध लिख सकते हैं.

IBPS PO 2020 में Interview Round

IBPS PO 2020 भर्ती में interview राउंड अंतिम राउंड है. IBPS Clerk भर्ती में कोई Interview आयोजित नहीं किया जाता.
  • पैनल में बैठे व्यक्तियों के प्रश्न का सामना करने के लिए The Hindu और Economic Times जैसे अखबारों को पढ़ें.
  • आप Interview राउंड की तैयारी करने के लिए Bankersadda के IBPS PO interview boot camp के साथ भी जुड़ सकते हैं और अनुभवी शिक्षकों के साथ अपनी तैयारी कर सकते हैं.

कार्यरत उम्मीदवारों के लिए Time Table


Subjects When to study What to study
English Language Travelling (1 hour) can be use to prepare the english section for Reading newspapers and magazine to cover Topics like RC, Fillers, Error Detection, etc.
Quantitative Aptitude Get up early in the morning revise tables, Squares.Solve questions on DI, Percentage, Profit and loss, Distance Etc.(1.5 hour)
Reasoning After coming from the job and taking rest Puzzle and seating arrangement, Inequality, syllogism Etc
Weekends can be use for giving mocks and watching videos.(1.5 hour)

Weekends पर आप Mock टेस्ट दे सकते हैं और उनका विश्लेषण कर सकते हैं, एवं इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अधिक से अधिक अभ्यास करन होगा.

Practice with,
IBPS PO और IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें? | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: