Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 26 February 2020:...

Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 26 फरवरी की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. देश में कल मनाई गई राष्ट्रीय समर स्मारक की पहली वर्षगांठ

Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
देश में 25 फरवरी को राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक की पहली वर्षगांठ मनाई गई। ये स्मारक स्वतंत्रता के बाद विभिन्‍न युद्धों और आतंरिक सुरक्षा चुनौतियों के दौरान प्राणों का बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष 25 फरवरी को स्‍मारक को राष्‍ट्र को समर्पित किया गया था। यहां प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (Chief of the Defence Staff) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

2. नई दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग का किया गया आयोजन 

Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 वां संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग (Joint Ministerial Commission) नई दिल्ली में आयोजित किया गया। भारत की ओर से रेल और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया की सरकार ओर से व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री माननीय सीनेटर साइमन बर्मिंघम ने दो देशों के बीच आयोजित संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की संयुक्त अध्यक्षता की थी।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ऑस्ट्रेलिया राजधानी: कैनबरा; मुद्रा: ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री: स्कॉट मॉरिसन

राज्य समाचार

3. आंध्र प्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए ‘Jagananna Vasthi Deevena’ योजना का किया शुभारंभ
Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने राज्य के छात्रों के लिए ‘जगन्नाथ वास्तु देव’ (Jagananna Vasthi Deevena) नामक योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना विभिन्न पोस्ट-इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे छात्रों के छात्रावास और कैंटीन के खर्चों को पूरा करने के लिए शुरू की गई है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बिस्वभूषण हरिचंदन आंध्र प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल हैं।
  • आंध्र प्रदेश की राजधानी: अमरावती

4. मध्य प्रदेश वाहनों के लिए यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड लॉन्च करने वाला बना देश का पहला राज्य 
Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
मध्य प्रदेश यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड सुविधा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य, और उत्तर प्रदेश के बाद यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस सेवा शुरू करने दूसरा राज्य बन गया है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: कमलनाथ
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन.

5. हिमाचल प्रदेश में मनाया जा रहा है लोसर महोत्सव
Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में लोसर महोत्सव मनाया जा रहा है, तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन आज मैक्लोडगंज में विशेष पूजा के साथ हो जाएगा। यह त्यौहार तिब्बती कैलेंडर के पहले दिन मनाया जाता है,जिसे तिब्बती नव वर्ष भी कहा जाता है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: जय राम ठाकुर
  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल: बंडारू दत्तात्रेय

6. गांधीनगर में सांस्कृतिक उत्सव “वसंतोत्सव” का किया गया आयोजन
Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
गुजरात सरकार के युवा एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा गुजरात में सांस्कृतिक फेस्टिवल “वसंतोत्सव” का आयोजन किया गया है। गुजरात में गांधीनगर के संस्कृती कुंज में देश की समृद्ध विविध धरोहरों को चिन्हित करने के लिए यह वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के विषय पर किया गया। इस उत्सव में पूरे देश के कलाकारों ने हिस्सा लिया और जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य पंथी के साथ किया गया।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • गुजरात के सीएम: विजय रूपाणी; गुजरात के राज्यपाल: आचार्य देव व्रत; राजधानी: गांधीनगर.

नियुक्तियां

7. अभय कुमार सिंह होंगे NHPC के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
हाइड्रोपावर दिग्गज कंपनी नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) ने अभय कुमार सिंह को अपना नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाने की घोषणा की। वह रतीश कुमार का स्थान लेंगे।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन की स्थापना: 1975.
  • नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन मुख्यालय: फरीदाबाद, हरियाणा

समझौता

8. माइक्रोसॉफ्ट और SBI ने दिव्यांगों को जॉब ट्रेनिंग देने के लिए मिलाया हाथ 
Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर दिव्यांगजनों को बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (banking, financial services and insurance) क्षेत्र में नौकरी की तलाश करने पर प्रशिक्षण देने की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत पहले वर्ष में 500 से अधिक दिव्यांगजन युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO): सत्य नडेला.
  • माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना : 4 अप्रैल, 1975; माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय: वाशिंगटन, अमेरिका.
  • SBI के अध्यक्ष: रजनीश कुमार; मुख्यालय: मुंबई; स्थापना: 1 जुलाई 1955.

9. भारत और अमेरिका ने तीन बिलियन डॉलर के रक्षा समझौतों पर किए हस्ताक्षर
Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
भारत और अमेरिका ने उनके बीच चल रहे 3 बिलियन डॉलर के रक्षा सौदों को अंतिम रूप दे दिया है। भारत ने विश्व के बेहतरीन अपाचे और एमएच -60 रोमियो हेलीकॉप्टरों सहित 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के उन्नत अमेरिकी सैन्य उपकरण खरीदने पर सहमति जताई हैं।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय रक्षा मंत्री: राज नाथ सिंह.

बैंकिंग समाचार

10. NPCI ने UPI को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया “UPI Chalega” जागरूकता अभियान 

Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI को आसान, सुरक्षित और तुरंत भुगतान सुविधा के रूप में प्रोत्साहित करने के लिए “UPI Chalega” इंडस्ट्री अभियान की शुरूआत की है। “UPI Chalega” अभियान का उद्देश्य यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के सही इस्तेमाल की दिशा में मार्गदर्शन करना है और उनके दैनिक जीवन में UPI इस्तेमाल को हिस्सा बनाने में मदद करना है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एनपीसीआई के एमडी और सीईओ: दिलीप अस्बे
  • एनपीसीआई का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
  • एनपीसीआई की स्थापना: 2008

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

11. इसरो मार्च में करेगा जियो इमेजिंग सैटेलाइट “GISAT-1” का प्रक्षेपण
Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अगले महीने जियो इमेजिंग सैटेलाइट “GISAT-1” लॉन्च करने की घोषणा की है। GISAT-1 को जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी-एफ 10) द्वारा श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के दूसरे लॉन्च पैड से लॉन्च किया जाएगा। जीआईएसएटी -1 का प्रक्षेपण 05 मार्च, 2020 को भारतीय समयानुसार 17:43 बजे IST पर निर्धारित किया गया है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इसरो के निदेशक: के. सिवन, मुख्यालय: बेंगलुरु; स्थापना: 1969.

बैठक एवं सम्मलेन

12. बिम्सटेक म्यांमार-थाईलैंड से भारत तक 3000 किमी लंबी बिजली ग्रिड करेगा स्थापित

Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोगी पहल का संगठन – बिम्सटेक (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation – BIMSTEC) म्यांमार-थाईलैंड से भारत तक लगभग 3,000 किलोमीटर लम्बे पावर ग्रिड को स्थापित करने की परियोजना पर काम कर रहा है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बांग्लादेश की प्रधान मंत्री: शेख हसीना; राजधानी: ढाकामुद्रा: टका.

13. तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और लचीलेपन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन
Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
नई दिल्ली में तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और लचीलापन (National Conference on Coastal Disaster Risk Reduction and Resilience) 2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (National Institute of Disaster Management) द्वारा किया गया।

निधन

14. अपनी गणना से नासा के अंतरिक्ष मिशन को सफल बनाने वाली प्रसिद्ध गणितज्ञ कैथरीन जॉनसन का निधन

Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) की प्रसिद्ध गणितज्ञ कैथरीन जॉनसन का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जॉनसन की गणना ने ही 1969 में चंद्रमा पर पहले आदमी को भेजने में मदद की थी, लेकिन उन्हें लोकप्रियता तब हासिल हुई जब उन पर बनी फिल्म साल 2016 के ऑस्कर-नोमिनेशन में शामिल की गई थी, जो कि तीन अश्वेत महिलाएँ को नासा में शामिल करने पर आधारित थी।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नासा का मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी.
  • नासा की स्थापना: 29,1958 जुलाई.

15. मिस्र में 30 सालों तक शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद होस्नी मुबारक का निधन
Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद होस्नी मुबारक का निधन हो आया है। उन्होंने 30 वर्षों तक मिस्र पर शासन किया। मुबारक को लगभग तीन दशकों तक सत्ता में रहने के बाद, देश भर में 18 दिनों चले विरोध प्रदर्शनों के बाद 11 फरवरी, 2011 को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मिस्र के राष्ट्रपति: अब्देल फतेह अल-सिसी
  • मिस्र की मुद्रा:  मिस्री पाउंड; मिस्र की राजधानी: काहिरा

Daily GK Update 26 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Watch below video for Current Affairs of 26 February 2020:

All the Best BA’ians for SBI Clerk Prelims!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *