Q1. केंद्रीय गृह मंत्री ने नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) का उद्घाटन किया. निम्नलिखित में से वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री कौन है?
(a) रविशंकर प्रसाद
(b) नरेंद्र सिंह तोमर
(c) रामविलास पासवान
(d) अमित शाह
(e) नितिन जयराम गडकरी
Q2. भारत ने अपने विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य को अरब सागर में तैनात किया. भारतीय नौसेना का आदर्श वाक्य (motto) क्या है?
(a) Shatrujeet
(b) Sarvatra Izzat O Iqbal
(c) Pahla Hamesha Pahla
(d) Shano Varuna
(e) Sarve Santu Niramaya
Q3. कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट के 150 वें वर्ष के जश्न के अवसर पर कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कर दिया गया. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टेडियम पश्चिम बंगाल में स्थित है?
(a) कलिंगा स्टेडियम
(b) डी वाई पाटिल स्टेडियम
(c) कल्याणी स्टेडियम
(d) अरुण जेटली स्टेडियम
(e) ग्रीन पार्क स्टेडियम
Q4. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने गोवा में महिलाओं के लिए 3 कल्याणकारी योजनाएं लॉन्च की. गोवा के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(a) विश्व भूषण हरिचंदन
(b) वजुभाई वाला
(c) भगत सिंह कोश्यारी
(d) कलराज मिश्र
(e) सत्यपाल मलिक
Q5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में भारत की पहली साइबर क्राइम प्रिवेंशन यूनिट “AASHVAST” का शुभारंभ किया. निम्नलिखित में से कौन सा वन्यजीव अभयारण्य गुजरात में स्थित है?
(a) डेब्रिगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(b) मित्याला वन्यजीव अभयारण्य
(c) अनिरदम वन्यजीव अभयारण्य
(d) कोयना वन्यजीव अभयारण्य
(e) तानसा वन्यजीव अभयारण्य
Q6. तेईसवां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का आयोजन 12-16 जनवरी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किया गया. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
(b) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(c) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(d) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(e) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
Q7. देश के दालों के व्यापार और उद्योग के लिए एक नोडल निकाय, इंडिया पल्सेस एंड ग्रेन्स एसोसिएशन (IPGA) ने “द पल्सेस कॉन्क्लेव 2020” के 5 वें संस्करण घोषणा की है. इंडिया पल्सेस एंड ग्रेन्स एसोसिएशन (IPGA) के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं?
(a) हेम भारतीय
(b) झवेरचंद भेड़ा
(c) विजय कुमार
(d) एस.एन. शर्मा
(e) कुलविंदर सिंह
Q8. ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 18 वां संस्करण बांग्लादेश के ढाका में शुरू हुआ. बांग्लादेश के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम बताइए.
(a) जिल्लुर रहमान
(b) अब्दुल हमीद
(c) एजुद्दीन अहमद
(d) बदरुद्दोजा चौधरी
(e) शहाबुद्दीन अहमद
Q9. सैय्यद हेथम बिन तारिक अल सैद को ओमान के नए सुल्तान के रूप में नियुक्त किया गया. ओमान की मुद्रा क्या है?
(a) लेउ
(b) पेसो
(c) रियाल
(d) दीनार
(e) दीहरम
Q10. साई इंग-वेन ने ताइवान का राष्ट्रपति चुनाव. ताइवान की राजधानी क्या है?
(a) केलुंग शहर
(b) ताइनान
(c) ताइचुंग शहर
(d) ताइपे
(e) हंशू
Q11. संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन शुरू हुआ. संयुक्त अरब अमीरात के वर्तमान प्रेसिडेंट का नाम बताइए.
(a) सुल्तान बिन जायद बिन सुल्तान अल नाहयान
(b) मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
(c) जायद बिन सुल्तान अल नाहयान
(d) खलीफा बिन जायद अल नाहयान
(e) मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
Q12. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई का प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. BCCI का मुख्यालय कहाँ है?
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) दिल्ली
(e) कलकत्ता
Q13. गुजरात में सरदार पटेल की 182 मीटर लंबी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को शंघाई सहयोग संगठन की ‘SCO के 8 अजूबों’ की सूची में शामिल किया गया है. शंघाई सहयोग संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(a) काठमांडू, नेपाल
(b) जकार्ता, इंडोनेशिया
(c) बीजिंग, चीन
(d) मनीला, फ़िलिपींस
(e) शंघाई, चीन
Q14. आयकर विभाग पोल-बाउंड दिल्ली में काले धन और अवैध प्रलोभनों की 24×7 निगरानी के लिए लॉन्च किया गया नियंत्रण कक्ष है. निम्नलिखित में से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) के वर्तमान चेयरमैन कौन है?
(a) संतोष कुमार
(b) प्रमोद चंद्र मोदी
(c) संजय रत्नम
(d) हेमलता सिंधुरा
(e) मनोज कुमार
Q15. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के शेयर बाजार नियामक ने 500 सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक या मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पदों को अलग करने की समय सीमा को 2 वर्ष के लिए स्थगित कर दिया है. सेबी को किस वर्ष में वैधानिक शक्तियाँ (Statutory Powers) प्रदान की गईं?
(a) 1993
(b) 1992
(c) 1991
(d) 1990
(e) 1989
SOLUTIONS:
S1. Ans.(d)
Sol. Amit Shah is an Indian politician and the current Minister of Home Affairs
S2. Ans.(d)
Sol. The motto of the Indian Navy is- ‘Shano Varuna’ – meaning ‘May the Lord of the Oceans be Auspicious Unto Us’.
S3. Ans.(c)
Sol. Kalyani Stadium is a stadium in Kalyani, West Bengal. The stadium holds 20,000 spectators.
S4. Ans.(e)
Sol. Satya Pal Malik is the 18th and current Governor of Goa, appointed by President Ram Nath Kovind on 25 October 2019.
S5. Ans.(b)
Sol. Mitiyala Wildlife Sanctuary also known as Mitiyala Grasslands is situated near Mitiyala in Gujarat.
S6. Ans.(d)
Sol. Dudhwa National park is a beautiful place, located in the Lakhimpur-Kheri district of the state of Uttar Pradesh.
S7. Ans.(b)
Sol. IPGA is pleased to announce its new Chairman, Mr Zaverchand Bheda (popularly known as Jitu Bhai within the Trade Fraternity).
S8. Ans.(b)
Sol. Mohammad Abdul Hamid (born 1 January 1944) is the current President of Bangladesh. He was elected to his first term in April 2013, and re-elected to his current second term in 2018.
S9. Ans.(c)
Sol. The Omani Rial is the currency of Oman. Our currency rankings show that the most popular Oman Rial exchange rate is the OMR to INR rate.
S10. Ans.(d)
Sol. Taipei has been the capital of Taiwan (or Republic of China) since 1949. This huge megapolis is located in the northern part of the island. It’s the largest city of the country and one of the most densely populated urban area in the world.
S11. Ans.(d)
Sol. The president is also the commander-in-chief of the UAE Armed Forces. The current president is Khalifa bin Zayed Al Nahyan.
S12. Ans.(c)
Sol. The Board of Control for Cricket in India (BCCI) is the national governing body for cricket in India. Its headquarters are in Wankhede Stadium, Mumbai.
S13. Ans.(c)
Sol. The office of Shanghai Cooperation Organisation is located in Beijing, China.
S14. Ans.(b)
Sol. Pramod Chandra Mody Chairperson, Central Board of Direct Taxes (CBDT) is the senior-most IRS civil servant in the Government of India.
S15. Ans.(b)
Sol. The Securities and Exchange Board of India is the Regulator for the Securities market in India owned by Government of India. It was established in 1988 and given Statutory Powers on 30 January 1992 through the SEBI Act, 1992.