Latest Hindi Banking jobs   »   स्टेटिक जीके अवेयरनेस क्विज 15 जनवरी...

स्टेटिक जीके अवेयरनेस क्विज 15 जनवरी 2020 : राष्ट्रीय उद्यान, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति, जम्मू और कश्मीर

स्टेटिक जीके अवेयरनेस क्विज 15 जनवरी 2020 : राष्ट्रीय उद्यान, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति, जम्मू और कश्मीर | Latest Hindi Banking jobs_3.1










Adda247 आज 15 जनवरी 2020 की स्टेटिक क्विज में आपको राष्ट्रीय उद्यान, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति, जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश आदि विषयों की जानकारी प्रदान कर रहा है. जिससे आप IBPS clerk mainsRBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा आदि जैसी अन्य आगामी परीक्षाओं के लिए  अभ्यास कर सकते है:




Q1. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने नई दिल्ली में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) नॉलेज हब का उद्घाटन किया। वर्तमान केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री कौन हैं?

(a) अर्जुन मुंडा
(b) प्रल्हाद जोशी
(c) प्रकाश जावड़ेकर
(d) धर्मेंद्र प्रधान
(e) पीयूष गोयल
Q2. ओडिशा के भुवनेश्वर में 22 फरवरी से 1 मार्च, 2020 तक KIIT विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहला संस्करण आयोजित किया जाना है। निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान ओडिशा में स्थित है?
(a) तडोबा राष्ट्रीय उद्यान
(b) गुइंडी राष्ट्रीय उद्यान
(c) सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान
(d) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
(e) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
Q3. संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम पर हस्ताक्षर किए हैं। यूएसए के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) स्टीव म्नुचिन
(b) रेक्स टिलरसन
(c) डॉनल्ड ट्रम्प
(d) दाना बोएंते
(e) सैली येट्स
Q4. महाराष्ट्र राज्य में प्रत्येक वर्ष 6 जनवरी को पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य महाराष्ट्र में स्थित है?
(a) नंदिनी वन्यजीव अभयारण्य
(b) चपराला वन्यजीव अभयारण्य
(c) बस्सी वन्यजीव अभयारण्य
(d) बैसीपल्ली वन्यजीव अभयारण्य
(e) भद्रा वन्यजीव अभयारण्य
Q5.  मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का दूसरा चरण उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में ब्लॉक स्तर पर शुरू हुआ। निम्नलिखित में से कौन सा स्टेडियम उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम
(b) के डी सिंह बाबू स्टेडियम
(c) नेहरू स्टेडियम
(d) मोती बाग स्टेडियम
(e) गांधी स्टेडियम
Q6. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पूर्व महानिदेशक राजीव राय भटनागर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। निम्नलिखित में से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर  के वर्तमान उपराज्यपाल कौन है?
(a) वी.पी. सिंह बदनोर
(b) गिरीश चंद्र मुर्मू
(c) डी के जोशी
(d) दिनेश्वर शर्मा
(e) अनिल बैजल
Q7. भारतीय सेना को 7.5 लाख AK-203 असॉल्ट राइफलों की खरीद के लिए रूस के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। रूस के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं?
(a) स्वेतलाना मेदवेदेवा
(b) सर्गेई शोयगू
(c) दिमित्री मेदवेदेव
(d) बोरिस येल्तसिन
(e) अलेक्सी नवालनी
Q8. उबर (Uber) टेक्नोलॉजीज इंक और ऑटोमेकर हुंडई मोटर ने मिलकर इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी विकसित की है। उबर (Uber) के वर्तमान सीईओ कौन हैं?
(a) टोनी वेस्ट
(b) नेल्सन चाई
(c) निक्की कृष्णमूर्ति
(d) दारा खोसरोशाही 
(e) थुआन फाम
Q9. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के चैलकेरे में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) बनाने का प्रस्ताव दिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(a) लखनऊ
(b) दिल्ली
(c) कलकत्ता
(d) बेंगलुरु
(e) मुंबई
Q10. केरल के कोच्चि में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट’ ASCEND 2020 की मेजबानी करेगा। ASCEND 2020 में 100 करोड़ रुपये से अधिक निवेश और 9,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार देने के साथ 18 मेगा परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) वाईएस जगन मोहन रेड्डी
(b) बी.एस. येदियुरप्पा
(c) एडप्पादी के. पलानीस्वामी
(d) पिनाराई विजयन 
(e) भूपेश बघेल
Q11. UAE कैबिनेट ने मल्टी-एंट्री टूरिस्ट वीज़ा को मान्य किया है जो 5 वर्ष के लिए वैध होगा। यूएई की राजधानी क्या है?
(a) फुजैरा
(b) अजमान
(c) शारजाह
(d) अबू धाबी
(e) दुबई
Q12. हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक पोर्टल “हिमाचल MyGov” पेश किया है और यह सुविधा प्राप्त करने वाला यह भारत का 11 वां राज्य बन गया है। निम्नलिखित में से हिमाचल प्रदेश का वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) बेबी रानी मौर्य
(b) बण्डारू दत्तारेय
(c) वजुभाई वाला
(d) लालजी टंडन
(e) वी.पी. सिंह बदनोर
Q13. गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर 31 वें अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का शुभारंभ हुआ। निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह गुजरात में स्थित है?
(a) पारादीप पोर्ट
(b) वी.ओ.चिदंबरनार पोर्ट
(c) एन्नोर पोर्ट
(d) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट
(e) दीनदयाल बंदरगाह
Q14. पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के बक्सा राष्ट्रीय उद्यान में ‘बक्सा बर्ड फेस्टिवल’ का चौथा संस्करण शुरू हो गया है। निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान पश्चिम बंगाल में स्थित है?
(a) सैडल पीक राष्ट्रीय उद्यान
(b) रानी झाँसी मरीन राष्ट्रीय उद्यान 
(c) गैलाथिया राष्ट्रीय उद्यान
(d) गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान
(e) माउंट हैरियट राष्ट्रीय उद्यान
Q15. सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका ने दो भारतीय निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को श्रीलंका में अपने परिचालन को बंद करने की अनुमति दी है। श्रीलंका के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं?
(a) डी. एम. जयरातने
(b) महिन्द राजपक्ष 
(c) रानिल विक्रमसिंघे
(d) रत्नसिरी विक्रमनयके
(e) सिरीमावो बन्दरानाइक
Solutions:

S1. Ans.(e)
Sol. Piyush Vedprakash Goyal is an Indian politician and the current minister of Railways and Commerce in the Government of India. 
S2. Ans.(d)
Sol. Simlipal National Park is a national park and a tiger reserve in the Mayurbhanj district in the Indian state of Odisha. 

S3. Ans.(c)
Sol. Donald John Trump is the 45th and current president of the United States.
S4. Ans.(b)
Sol. Chaprala Wildlife Sanctuary is located in the heart of Maharashtra in Gadchiroli district.
S5. Ans.(b)
Sol. The K D Singh Babu Stadium is a multi-purpose stadium. It was established in 1957.It was established in Lucknow, Uttar Pradesh.
S6. Ans.(b)
Sol. Girish Chandra Murmu is the first lieutenant governor of the Union Territory of Jammu and Kashmir.
S7. Ans.(c)
Sol. Dmitry Medvedev is the present Prime Minister of Russia.
S8. Ans.(d)
Sol. Dara Khosrowshahi is the CEO of Uber, where he manages the company’s fast-growing business in 63 countries around the world and leads a global team of more than 22,000 employees.
S9. Ans.(d)
Sol. The Indian Space Research Organisation is the space agency of the Government of India and has its headquarters in the city of Bengaluru.
S10. Ans.(d)
Sol. Pinarayi Vijayan is an Indian politician who is the current Chief Minister of Kerala, serving since 25 May 2016. 
S11. Ans.(d) 
Sol. Abu Dhabi is the capital of UAE, and it is the country’s largest and the second most populous city.
S12. Ans.(b)
Sol. Bandaru Dattatreya is an Indian politician and the Governor of the State of Himachal Pradesh.

S13. Ans.(e)
Sol. Deendayal Port is a seaport in Kutch District of Gujarat. 

S14. Ans.(d)
Sol. Gorumara National Park is a beautiful place, located in the Jalpaiguri district of the state of West Bengal.
S15. Ans.(b)
Sol. Mahendra Rajapaksa commonly known as Mahinda Rajapaksa is a Sri Lankan politician currently serving as the Prime Minister of Sri Lanka since 21 November 2019.

स्टेटिक जीके अवेयरनेस क्विज 15 जनवरी 2020 : राष्ट्रीय उद्यान, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति, जम्मू और कश्मीर | Latest Hindi Banking jobs_6.1