Latest Hindi Banking jobs   »   21 जनवरी 2020 स्टेटिक जीके अवेयरनेस...

21 जनवरी 2020 स्टेटिक जीके अवेयरनेस क्विज :पॉली उमरीगर पुरस्कार, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स

21 जनवरी 2020 स्टेटिक जीके अवेयरनेस क्विज :पॉली उमरीगर पुरस्कार, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS clerk mainsRBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा आदि जैसी अन्य आगामी परीक्षाओं के लिए bankersadda आपको स्टेटिक सम्बंधित कई महत्त्वपूर्ण प्रश्न प्रदान करता है. आज 14 जनवरी 2020 की यह स्टेटिक क्विज विश्व स्वास्थ्य संगठन, वन्यजीव अभयारण्य, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग आदि विषयों की जानकारी से सम्बंधित है:

Q1. भारतीय रेलवे सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली (वीएसएस) स्थापित करने की प्रक्रिया में है. निम्नलिखित में से कौन वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री हैं?
(a) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
(b) डी. वी. सदानंद गौड़ा
(c) नितिन जयराम गडकरी
(d) पीयूष गोयल
(e) रविशंकर प्रसाद

Q2. भारत जनगणना 2021, 1 अप्रैल 2020 से शुरू होगी और 30 सितंबर 2020 को समाप्त होगी. वर्तमान रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त, भारत का नाम बताइए.
(a) विवेक जोशी
(b) शशि प्रभा प्रेमी
(c) मनोज कुमार
(d) गोपीलाल मन्नवर
(e) सुचिता गुप्ता

Q3. तमिलनाडु के सुचिन्द्रम ठुमलायन मंदिर का प्रसिद्ध रथ उत्सव शुरू हो गया है. तमिलनाडु के वर्तमान गवर्नर निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) आर. एन. रवि
(b) बनवारीलाल पुरोहित
(c) अनुसुईया उइके
(d) वजुभाई वाला
(e) नजमा हेपतुल्ला

Q4. एम नागराज को कंपनी के अध्यक्ष और राज्य के स्वामित्व वाली आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. निम्नलिखित में से किस वर्ष में आवास और शहरी विकास निगम की स्थापना हुई?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1980
(d) 1990
(e) 2000

Q5. विशाखापत्तनम मार्च 2020 में एक और अंतर्राष्ट्रीय नौसेना कार्यक्रम मिलन की मेजबानी के लिए तैयार है. आंध्र प्रदेश की राजधानी क्या है?
(a) रायपुर
(b) पणजी
(c) बेंगलुरु
(d) अमरावती
(e) हैदराबाद

Q6. विश्व बैंक ने वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट जारी की है। विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की विकास दर 5% रहने का अनुमान लगाया है. निम्नलिखित में से कौन विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष हैं?
(a) लुईस प्रेस्टन
(b) रॉबर्ट बी. ज़ॉलिक
(c) डेविड आर. मलपास
(d) जिम योंग किम
(e) पॉल वोल्फोवित्ज़

Q7.  दक्षिण एशियाई व्यापार और यात्रा विनिमय एक्सपो (SATTE) 2020 का 27 वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. पर्यटन मंत्रालय के वर्तमान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का नाम बताइए.
(a) जितेंद्र सिंह
(b) हरदीप सिंह पुरी
(c) मनसुख एल। मंडाविया
(d) प्रहलाद सिंह पटेल
(e) राज कुमार सिंह

Q8. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2020 जारी कर दिया गया है. भारतीय पासपोर्ट दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सूचकांक 2020 में 84 वें स्थान पर रखा गया है. जो 2019 में अपने 82वें स्थान की तुलना में 2 स्थान नीचे गिरा है. हेनले एंड पार्टनर्स के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का नाम बताइए.
(a) क्रिस्टीना फेडरेल
(b) डैन विल्सन
(c) पीटर एस.विंसेंट
(d) जुएर्ग स्टेफ्फेन
(e) क्रिश्चियन एच. केलिन

Q9. लद्दाख महिला टीम ने 7 वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप महिला ट्रॉफी में जीत हासिल की है. आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष का नाम बताइए. 
(a) प्रवीण कुमार त्रिपाठी
(b) के एल कुमार
(c) मोहन सिंह थापा
(d) सुरेश पाल
(e) एम. के. तिवारी

Q10. विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. राष्ट्रीय हिंदी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 12 सितंबर
(b) 13 सितंबर
(c) 14 सितंबर
(d) 15 सितंबर
(e) 16 सितंबर

Q11. केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चेन्नई – अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बीच पनडुब्बी केबल बिछाने के कार्य का उद्घाटन किया. निम्नलिखित में से कौन अंडमान और निकोबार द्वीप के वर्तमान लेफ्टिनेंट गवर्नर है?
(a) दिनेश्वर शर्मा
(b) प्रफुल्ल पटेल
(c) अनिल बैजल
(d) डी के जोशी
(e) वी.पी. सिंह बदनोर

Q12. ओमान के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले शासक क़ाबू बिन सैद का निधन हो गया है. ओमान की राजधानी क्या है?
(a) मस्कट
(b) सलालाह
(c) सोहर
(d) निज़वा
(e) सूर
L1Difficulty 3
QTags Miscellaneous Current Affairs

Q13. स्मृति ईरानी ने गोवा में 3 कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान गोवा में स्थित है?
(a) अंशी राष्ट्रीय उद्यान
(b) बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान
(c) कलेसर राष्ट्रीय उद्यान
(d) वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान
(e) भगवान महावीर (मोलेम) राष्ट्रीय उद्यान

Q14. त्साई इंग-वेन ने ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. ताइवान की मुद्रा क्या है?
(a) रुपिया
(b) पेसो
(c) दिरहम
(d) पाउंड
(e) डॉलर

Q15. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए BCCI के प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. BCCI के वर्तमान अध्यक्ष का नाम बताइए.
(a) अनुराग ठाकुर
(b) सुनील गावस्कर
(c) सौरव गांगुली
(d) सी।.के. खन्ना
(e) जगमोहन डालमिया

Solutions



S1. Ans.(d)
Sol. The Minister of Railways is the head of the Ministry of Railways of the Government of India. Piyush Goyal is the current Union Minister for Railways.


S2. Ans.(a)
Sol. The Centre has appointed Vivek Joshi, an 1989 batch IAS officer from Haryana cadre, as the new Registrar General and Census, India.

S3. Ans.(b)
Sol. Banwarilal Purohit is an Indian politician who is the current and 21st Governor of Tamil Nadu.

S4. Ans.(b)
Sol. Housing and Urban Development Corporation Ltd. (HUDCO) is a public sector enterprise fully owned by the Government of India, under the Companies Act 1956. HUDCO was incorporated on 25th April, 1970.

S5. Ans.(d)
Sol. Amaravati is a proposed and planned Capital city as the Geographical Center of Location for the Andhra Pradesh state, India.

S6. Ans.(c)
Sol. David Robert Malpass is an American economic analyst and former government official serving as President of the World Bank Group since 2019.


S7. Ans.(d)
Sol. Prahalad Singh Patel is the present Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Tourism.


S8. Ans.(d)
Sol. Juerg Steffen the present Chief Executive Officer (CEO) of Henley & Partners.

S9. Ans.(b)
Sol. K. L. Kumar the present President of Ice Hockey Association of India.

S10. Ans.(c)
Sol. Hindi Divas is an annual day observed on 14 September in India to celebrate the adoption of Hindi as one of the official languages of India.

S11. Ans.(d) 
Sol. D K Joshi is the present Lieutenant Governor of Andaman and Nicobar Island.

S12. Ans.(a)
Sol. As the capital of Oman, Muscat is home to important royal residences and buildings from which the Sultan governs the country

S13. Ans.(e)
Sol. Bhagwan Mahavir (Mollem) National park is located near the town of Mollem, and about 60 km south east from Panaji district of the state of Goa.

S14. Ans.(e)
Sol. Taiwan’s currency is the New Taiwan dollar (NT$).

S15. Ans.(c)
Sol. Presently Sourav Ganguly is the president of Board of Control for Cricket in India (BCCI).

 इन्हें भी पढ़ें: 

Top Selling Live Classes

21 जनवरी 2020 स्टेटिक जीके अवेयरनेस क्विज :पॉली उमरीगर पुरस्कार, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1 21 जनवरी 2020 स्टेटिक जीके अवेयरनेस क्विज :पॉली उमरीगर पुरस्कार, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *