Latest Hindi Banking jobs   »   महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि :...

महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि : 30 जनवरी

महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि : 30 जनवरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Mahatma Gandhi  : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, 30 जनवरी 

देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. आज ही के दिन यानी 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने नई दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में बापू की गोली मारकर ह्त्या कर दी थी. तभी से भारत में 30 जनवरी को इतिहास के एक दुखद दिन के रूप में याद किया जाता है. हर साल गाँधीजी की पुण्यतिथि को ‘शहीद दिवस’ के तौर पर भी मनाया जाता है.

मृत्यु का दिन (30 जनवरी 1948)

बिड़ला भवन में शाम पाँच बजे प्रार्थना होती थी, और 30 जनवरी 1948 की शाम जब बापू आभा और मनु के कन्धों पर हाथ रखकर मंच की तरफ जा ही रहे थे कि उनके सामने नाथूराम गोडसे आ गया. गोडसे ने मनु को धक्‍का दिया और अपने हाथों में छुपा रखी छोटी बैरेटा पिस्टल से गान्धी के सीने पर एक के बाद एक तीन गोलियाँ दाग दीं. दो गोली बापू के शरीर से होती हुई निकल गयीं जबकि एक गोली उनके शरीर में ही फँसी रह गयी. 78 साल के महात्‍मा गान्धी (Gandhi Ji) का अंत हो चुका था. और साबरमती का संत ‘हे राम’ कहकर दुनिया से विदा हो गया.
मुकदमा 
अहिंसा के बूते अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी की हत्या के इस मुकदमे में नाथूराम गोडसे सहित आठ लोगों को हत्या की साजिश में आरोपी बनाया गया. इनमें से दो- नाथूराम गोडसे व नारायण आप्टे को फाँसी दे दी गयी.


महात्मा गांधी का जीवन 

  • मोहनदास करमचन्द गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869  को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनके पिता का नाम करमचन्द गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था.

मोहनदास करमचन्द गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे. गांधी जी अपने अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं. भारत की आजादी में गांधी जी ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी.


Also Read :

  1. RBI Assistant Prelims 2020 एडमिट कार्ड  
  2. NABARD Grade A Prelims : क्वांट सेक्शन ऐसे होगा क्लियर 

महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि : 30 जनवरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1