IBPS SO राजभाषा अधिकारी की मेन्स परीक्षा में बहुत ही कम दिन शेष हैं. उम्मीद है कि आप 25 जनवरी 2020 को होने वाली इस परीक्षा की तैयारी पूरी कर चुके होंगे. इसलिए हम आपको प्रोफेशनल नॉलेज के प्रश्न दे रहे हैं। हम यहाँ 21 जनवरी 2020 के इस मॉक /क्विज़ में IBPS SO राजभाषा अधिकारी की परीक्षा के लिए ‘अव्यवस्थित वाक्य खण्डों को सुव्यवस्थित करना’ से सम्बंधित प्रश्न दे रहे हैं, हिंदी -अंग्रेजी के अन्य प्रश्न हल करने के लिए आप हिंदी बैंकर्स अड्डा के साथ बने रहें…
Directions (1-15): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अन्तिम वाक्यों को क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इनके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
Q1. (1) जंगल में जिस प्रकार
(य) अपनी संस्कृतियों के द्वारा एक-दुसरे के साथ मिलकर
(र) अनेक लता, वृक्ष और वनस्पति अपने
(ल) अविरोधी स्थिति प्राप्त करते हैं, उसी प्रकार राष्ट्रीय वन
(व) अदम्य भाव से उठते हुए पारस्परिक सम्मिलन से
(6) राष्ट्र में रहते हैं।
(a) य र ल व
(b) व य र ल
(c) र व ल य
(d) व र य ल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. (1) यह झंडा
(य) कपड़े की तीन पट्टियाँ है, मगर
(र) विश्वास, मुहब्बत और मुल्क
(ल) जिसे आप, हम और करोड़ों लोग सिर नवाते हैं, महज
(व) इस झण्डे में आपस की एकता, एक-दूसरे का
(6) की तरक्की की भावना छिपी है।
(a) र ल य व
(b) य र ल व
(c) ल य व र
(d) ल र य व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. (1) खेल- कूद से
(य) साथ- साथ मनुष्य ऐसे गुण भी सीखता है
(र) और जो व्यायाम से
(ल) स्वास्थ्य तो बनता ही है
(व) जिनका जीवन में विशेष महत्व है
(6) प्राप्त नहीं हो सकते।
(a) ल व य र
(b) य व ल र
(c) व र ल य
(d) ल य व र
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. (1) उसने मेरे ऊपर
(य) उसका वर्णन करना
(र) जो अपनी दुर्लभ कृपा की है
(ल) जो असंख्य उपकार किया है
(व) और इसके द्वारा मेरा
(6) मेरे लिए असंभव है।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) ल व र य
(c) व य ल र
(d) ल य व र
(e) र व ल य
Q5. (1) मिथकीय आवरणों को
(य) अर्थ देने वाले लोग
(र) सार्वभौम रचनात्मकता को पहचानने वाले कला समीक्षक
(ल) हटा उसे तथ्यानुयायी
(व) मनोवैज्ञानिक कहलाते हैं, आवरणों की
(6) कहलाते हैं
(a) य ल व र
(b) य र व ल
(c) ल र व य
(d) ल य व र
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. (1) जब मेरे अन्दर
(य) तब मैं ईश्वर से बहुत दूर था
(र) तनिक भी बोध
(ल) अहंकार का प्रवेश था
(व) अर्थात् मुझे ईश्वर का
(6) नहीं होता था।
(a) ल य व र
(b) र ल य व
(c) ल य र व
(d) र ल व य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. (1) संस्कृत भाषा के समृद्ध तथा
(य) अभिव्यक्ति-क्षम होने
(र) चारों दिशाओं से आहरण
(ल) अर्थात् शब्द-सम्पदा को
(व) का रहस्य है यही भूमावृत्ति
(6) करने की वृत्ति।
(a) य र ल व
(b) य व ल र
(c) र ल व य
(d) र व ल य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. (1) राष्ट्रपति
(य) किसी न्यायालय के प्रति
(र) क्योंकि उसके सारे कार्य
(ल) उत्तरदायी नहीं है
(व) अपने अधिकारों के प्रयोग के लिए
(6) मन्त्रिपरिषद् द्वारा किए जाते हैं।
(a) य व ल र
(b) ल व र य
(c) व य ल र
(d) व ल र य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. (1) कुछ रसायन उस पीढ़ी को
(य) जो उसके सम्पर्क में रहती है या
(र) तो प्रभावित नहीं करते
(ल) पर उनके प्रभाव आगामी पीढ़ियों को
(व) उसके प्रति उद्भासित होती है
(6) झेलने पड़ते हैं।
(a) र य व ल
(b) र व य ल
(c) व य र ल
(d) य ल र व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. (1) सामाजिक जीवन में
(य) क्रोध की जरूरत बराबर पड़ती है
(र) मनुष्य दूसरों के द्वारा पहुँचाए जाने वाले बहुत-से
(ल) यदि क्रोध न हो तो
(व) कष्टों की चिर निवृत्ति का
(6) उपाय ही न कर सके।
(a) य ल र व
(b) र य ल व
(c) ल र व य
(d) व य र ल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. (1) कुमुदनी
(य) उसका प्रेमी चन्द्रमा आकाश में रहता है
(र) तो जल में रहती है
(ल) के दर्शन मात्र से कुमुदनी
(व) लेकिन चन्द्रमा की किरणों
(6) खिल जाती है।
(a) र य व ल
(b) य व ल र
(c) र व ल य
(d) य व र ल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. (1) कबीरदास ने
(य) खुला चित्र प्रस्तुत करके ऐसी करारी चोट की है
(र) तत्कालीन सामाजिक विसंगतियों का
(ल) जिससे असामाजिक तत्त्व मिल-मिलाकर
(व) अपनी वाणी के द्वारा
(6) सीधे राह चलने के लिए विवश हो गए।
(a) व र य ल
(b) र व य ल
(c) र य ल व
(d) व य ल र
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. (1) यह झण्डा
(य) कपड़े की तीन पट्टियाँ हैं, मगर
(र) विश्वास, मुहब्बर और मुल्क
(ल) जिसे आप, हम और करोड़ो लोग सिर नवाते हैं, महज
(व) इस झण्डे में आपस की एकता, एक-दूसरे का
(6) की तरक्की की भावना छिपी है।
(a) य र ल व
(b) र ल य व
(c) ल य व र
(d) ल र य व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. (1) कैसे कहूँ कि
(य) उन शहरों का नहीं हूँ, जहाँ पढ़ा;
(र) और उस व्यापक देश का नहीं हूँ, जिसने विदेश-यात्रा के पूर्व
(ल) उन जगहों का नहीं हूँ, जिन्होंने मुझे स्थान दिया;
(व) उस गाँव का नहीं हूँ, जहाँ जन्मा;
(6) रूमाल में गाँठ लगाई।
(a) य र ल व
(b) र ल य व
(c) व य ल र
(d) य ल व र
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. (1) मनुष्य पाँव से चलता है
(य) तब उसे जीवन कहते हैं तथा
(र) समुदाय से चलता है, तब
(ल) तब उसे यात्रा कहते हैं,
(व) प्राणों से चलता है
(6) उसे समाज कहते हैं।
(a) र व ल य
(b) ल व य र
(c) ल र य व
(d) य व ल र
उत्तर
S1. Ans. (c):
Sol. सही क्रम है- ‘र व ल य’।
S2. Ans. (c):
Sol. सही क्रम है- ‘ल य व र’।
S3. Ans. (d):
Sol. सही क्रम है- ‘ल य व र’।
S4 Ans. (e):
Sol. सही क्रम है- र व ल य
S5. Ans. (d):
Sol. सही क्रम है- ‘ल य व र’।
S6. Ans.(a)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(a)
S11. Ans.(a)
S12. Ans.(a)
S13. Ans.(c)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(b)