IBPS SO राजभाषा अधिकारी मेन्स परीक्षा 25 जनवरी 2020 को आयोजित की जानी है। आईबीपीएस एसओ परीक्षा की संरचना अन्य परीक्षाओं की तुलना में बहुत अलग है। आईबीपीएस एसओ राजभाषा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक आपके द्वारा प्राप्त अंकों से घटा दिए जायेंगे। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें IBPS SO की मेंस परीक्षा देनी होगी। IBPS SO राजभाषा अधिकारी परीक्षा 2019 में आपसे प्रोफेशनल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए, ADDA247 ने पहले ही आपके साथ राजभाषा अधिकारी स्टडी प्लान साझा कर दिया है, जो आपको मेंस परीक्षा के हिंदी प्रश्नों को हल करने में बहुत सहायक होगा। नीचे 08 जनवरी 2020 की IBPS SO राजभाषा अधिकारी हिंदी क्विज़ दी जा रही है, इस अपठित गद्यांश से सम्बन्धित प्रश्नों की क्विज़ के साथ तैयारी करें और सफलता पायें।
Q1. गद्यांश के अनुसार, सौर उर्जा को मुख्य रूप से किस रूप में जाना जाता है?
(a) नाभिकीय उर्जा का विद्युत उर्जा में रूपान्तरण,
(b) सूर्य की उर्जा का विद्युत उर्जा में रूपान्तरण,
(c) सूर्य की उर्जा का ताप में रूपान्तरण,
(d) सूर्य की उर्जा का नाभिकीय उर्जा में रूपान्तरण,
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. सूर्य की उर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलने का पहला प्रकार, किसकी सहायता से निर्मित होता है?
(a) प्रकाश-सूर्य सेल
(b) प्रकाश-सौर सेल
(c) प्रकाश-विद्युत सेल
(d) सूर्य-विद्युत सेल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. भारत में सौर ऊर्जा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(c) शहरी विकास मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. गद्यांश के अनुसार, सौर उर्जा के भरपूर दोहन की दिशा में मुख्य बाधा के रूप में क्या नहीं है?
(a) लोगों की जागरुकता का अभाव
(b) वर्तमान ऊर्जा को छोड़ने की सीमाएं
(c) उच्च उत्पादन लागत
(d) सौर उर्जा की अनुपलब्धता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. गद्यांश के अनुसार, सौर उर्जा किन दो रूपों में प्राप्त होती है?
(a) वाष्प और द्रव
(b) विद्युत और वाष्प
(c) तरल और गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) रोशनी व ऊष्मा
Q6. गद्यांश के अनुसार, राजस्थान और गुजरात में प्राप्त सौर विकिरण, किस राज्य में प्राप्त विकिरण की अपेक्षा ज्यादा है?
(a) हिमाचल
(b) उड़ीसा
(c) असम
(d) केरल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. किस प्रणाली द्वारा सौर प्रकाश को बिजली में रूपान्तरित करके रोशनी प्राप्त की जा सकती है?
(a) फोटो वोल्टायिक प्रणाली
(b) उष्मीय विकिरण प्रणाली
(c) तापीय उर्जा प्रणाली
(d) पवन उर्जा प्रणाली
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.गद्यांश के अनुसार, देश में पिछले कितने दशकों से सौर जल-उष्मक बनाए जा रहे हैं।
(a) पांच दशकों
(b) तीन दशकों
(c) चार दशकों
(d) दो दशकों
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. सौर उष्मा द्वारा खाना पकाने से किस प्रकार के ईंधनों की बचत होती है?
(a) रासायनिक ईंधन
(b) गैर-परम्परागत ईंधन
(c) परम्परागत ईंधन
(d) मौजूदा ईंधन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘परिपक्वता’ का कौन सा विकल्प समानार्थी अर्थ नहीं देता है?
(a) अपादमस्तक
(b) सम्पूर्णता
(c) प्रौढ़ता
(d) सिद्धता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15) नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. संसार में कवि का हृदय भाराक्रान्त होता है क्योंकि
(a) उसे हर समय सांसारिक दुःख-द्वन्द्वों से गुजरना पड़ता है
(b) उसे घर-गृहस्थी का भार ढोना पड़ता है
(c) अनेक तरह के भावों और विचारों का द्वन्द्व उसके मन में होता रहता है
(d) कविता के भावों से उसका हृदय भरा रहता है जिनकी अभिव्यक्ति के लिए उसका कल्पनालोक में विचरण आवश्यक होता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘व्योम’ शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द है
(a) पाताल
(b) आकाश
(c) स्वर्ग
(d) लोकातीत
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. उपर्युक्त अवतरण का उपयुक्त शीर्षक होगा
(a) कल्पनालोक का प्राणी कवि
(b) अमृतगीत का रचयिता कवि
(c) कवि और उसका निराला संसार
(d) संसार को कवि का अवदान
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कवि कल्पना के अनन्त आकाश में इसलिए उड़ता है कि
(a) उसका हृदय भाराक्रान्त होता है
(b) वह संसार से दूर भागना चाहता है
(c) वह मुक्त व्योम को अपना गीत सुनाना चाहता है
(d) कल्पना-लोक में विचरण करना कवि के व्यापार का मुख्य अंग है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि कवि अपने कल्पना-लोक में विचरण न करता, तो
(a) उसका जीवन संसार में दूभर हो जाता
(b) वह संसार में अपना अस्तित्व खो बैठता
(c) वह संसार को सुंदर काव्य रचनाएँ न दे पाता
(d) संसार कवि की कविता से वंचित होकर रहने योग्य स्थान न रह जाता
(e) इनमें से कोई नहीं
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (b)
S4. Ans. (d)
S5. Ans. (e)
S6. Ans. (b)
S7. Ans. (a)
S8. Ans. (d)
S9. Ans. (c)
S10. Ans. (a)
S11. Ans.(d)
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(a)
S14. Ans.(d)
S15. Ans.(c)