Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग डेली मॉक...

IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग डेली मॉक : 8 जनवरी 2020

IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग डेली मॉक : 8 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_2.1





IBPS Clerk Mains Reasoning Quiz 

रीजनिंग अनुभाग कम समय में प्रश्नों को हल करने की आपकी क्षमता की जांचा करता है. रीजनिंग टेस्ट सामन्य बुद्धि की जांच करता है. बढ़ते वर्षों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर भी बढ़ता जा रह है. दैनिक रीजनिंग क्विज़ का प्रयास करें और IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 के लिए एक उचित रणनीति और अध्ययन योजना का पालन करें. यदि अनुभाग का अच्छी तरह से अभ्यास किया जाता है तो यह खंड कठिन नहीं है. यह खंड कम समय में अधिक प्रश्न हल करने की आपकी क्षमता की जांच करता है, तो इस खंड में आपकी सहायता करने के लिए हम आपको  IBPS Clerk Mains exam 2019 के लिए 8 जनवरी 2020 की रीजनिंग की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.




Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति एक पंक्ति में या तो उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. उन्हें विभिन्न रंग हरा, पीला, सफेद और गुलाबी पसंद हैं, साथ ही दो व्यक्तियों को समान रंग पसंद हैं. समान रंग पसंद करने वाले कोई भी दो व्यक्ति साथ नहीं बैठे हैं. समान दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति एकसाथ नहीं बैठे हैं.  
जिन व्यक्तियों को गुलाबी पसंद है, वे उत्तर की ओर उन्मुख हैं. A और F के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. F को पीला रंग पसंद है और वह किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. H, जिसे सफ़ेद रंग पसंद है, वह A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और वह A के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है वह किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है और वह उत्तर की ओर उन्मुख है. न तो E न ही G किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. C को गुलाबी रंग पसंद है और वह A का पडोसी नहीं है. A को न तो हरा न ही सफ़ेद रंग पसंद है. वे व्यक्ति जिन्हें पीला रंग पसंद है वे समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. E, जो G के ठीक बाएं बैठा है उसे गुलाबी रंग पसंद नहीं है. B न तो D के बायीं ओर बैठा है और न ही उत्तर की ओर उन्मुख है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति A के ठीक दायें बैठा है?
(a) C
(b) E
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. G के संदर्भ में C का स्थान क्या है?
(a) ठीक दायें
(b) बाएं से तीसरा
(c) बाएं से दूसरा
(d) दायें से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा E के संदर्भ में सत्य है?
(a) E गुलाबी रंग पसंद करने वाले के ठीक दायें बैठा है
(b) E को सफ़ेद रंग पसंद है
(c) B, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(d) E किसी एक छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है
(e) दोनों (b) और (c)
Q4. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन सा समूह पीला रंग पसंद करता है?
(a) D-A
(b) F-A
(c) H-F
(d)B-G
(e) C-E
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b) G
(c) A
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है: 
इनपुट : stars 66 37 monsoon 19 wonder 53 inside 48 26 amount night
चरण I : amount stars 37 monsoon 19 wonder 53 inside 48 26 night 65.
चरण II : inside amount stars37 monsoon 19 wonder 48 26 night 65 54.
चरण III : monsoon inside amount stars 37 19 wonder 26 night 65 54 47.
चरण  IV : night monsoon inside amount stars 19 wonder 26 65 54 47 38.
चरण V : stars night monsoon inside amount 19 wonder 65 54 47 38 25.
चरण VI : wonder stars night monsoon inside amount 65 54 47 38 25 20.
उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: longer 57 24 suffer 74 trunk 35 without 89 42 rapid further
Q6. निम्न में से कौन-सी चरण संख्या का निम्नलिखित आउटपुट होगा? 
trunk suffer rapid longer further 24 without 90 73 58 41 36.
(a) III
(b) IV
(c) VI
(d) V 
(e) II
Q7. व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरण की आवश्यकता होगी?
(a) VI 
(b) V 
(c) IV 
(d) VII 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. निम्न में से कौन-सा चरण III होगा? 
(a) rapid longer further 24 suffer trunk 35 without 42 90 73 58.
(b) longer further 57 24 suffer trunk 35 without 42 rapid 90 73.
(c) rapid longer further 23 suffer trunk 35 without 41 90 73 58. 
(d) further longer 57 24 suffer 74 trunk 35 without 42 rapid 90.
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. चरण VI में, ‘suffer’, ‘41’ से सम्बंधित है  और ‘longer’,‘73’ से सम्बंधित है। इसी समान क्रम में without ‘rapid’ किससे सम्बंधित है?
(a) 23
(b) 36
(c) 90
(d) 58
(e) 73
Q10. चरण V में, निम्न में से कौन-सा शब्द/संख्या 5वें स्थान पर होगा (दाएं से)?
(a) 73
(b) without
(c) 90
(d) further 
(e) longer
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में: 
Hindustan Indian The Hindu – #S1, @N1, #T8, #S4
Economic Times Express Guardian – @Y9, #S5, #D19, @G1
Daily Mirror Observer Post – #A12, @S15, @Z5, @M19.
Q11. Business का क्या कूट होगा ? 
(a) @G19
(b) @W19
(c) #E21
(d) #G19
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. “World and India” का क्या कूट होगा ?
(a) #M12 @N14 #M9
(b) @M12 #N14 #M9
(c) #M12 #N14 #M9
(d) #M12 #N9 @M14
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. “Nobel Prize” का क्या कूट होगा ?
(a) #M5 #J26
(b) @M5 @J26
(c) @M5 #J26
(d) #M5 @J26
(e) None of these
Q14. “Previous Year” का क्या कूट होगा ?
(a)@J21 #W1
(b)#J21 @W1
(c)#J21 #W1
(d)@J1 @W1
(e)@J21 @W1
Q15. “News Room” का क्या कूट होगा ?
(a)#Z19 @W23
(b)@M15 @W23
(c)@Z23 @W19
(d)@M19 @W23
(e) इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Solution(1-5):
IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग डेली मॉक : 8 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S1. Ans.(d)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(d)

Solution (6-10):
Sol. Students let us understand the Logic behind this Question and let’s understand how to solve it. As a first step lets first understand the logic behind the Output. If you will see the final output, you will observe the following: 
(i) For words – All the words are arranged in alphabetical series in descending order from left to right. That means the word which comes first in alphabetical series arranges first and so on till the last word arranges. 
(ii) For numbers – The resultant number in each step of input is obtained by adding 1 if, the number is an odd number and subtracting 1 if, the number is an even number as per the given input. Thus, the numbers are arranged in ascending order from right to left. The largest number arranges first, followed by the second largest and so on till the smallest number which is arranged at the right end.
Input:  longer 57 24 suffer 74 trunk 35 without 89 42 rapid further
Step I:  further longer 57 24 suffer 74 trunk 35 without 42 rapid 90.
Step II:  longer further 57 24 suffer trunk 35 without 42 rapid 90 73.
Step III: rapid longer further 24 suffer trunk 35 without 42 90 73 58.
Step IV:  suffer rapid longer further 24 trunk 35 without 90 73 58 41.
Step V:  trunk suffer rapid longer further 24 without 90 73 58 41 36.
Step VI: without trunk suffer rapid longer further 90 73 58 41 36 23.

S6. Ans. (d)
S7. Ans. (a)
S8. Ans. (a)
S9. Ans. (d)
S10. Ans. (c)

Solution (11-15): 

IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग डेली मॉक : 8 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S11. Ans.(a)
S12. Ans.(e)
S13. Ans.(a)
S14. Ans.(e)

S15. Ans.(b)


IBPS क्लर्क मेंस रीजनिंग डेली मॉक : 8 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1