Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk मेंस रीजनिंग डेली मॉक...

IBPS Clerk मेंस रीजनिंग डेली मॉक : 13 जनवरी 2020 ; Input-Output, Puzzle, statement and assumptions

IBPS Clerk मेंस रीजनिंग डेली मॉक : 13 जनवरी 2020 ; Input-Output, Puzzle, statement and assumptions | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk Mains Reasoning Quiz 

जैसा की हम जानते हैं कि बैंकिंग परीक्षाओं की प्रतियोगिता दिन प्रतिदिन कठिन होती जा रही है और इस कठिन प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको केवल एक चीज़ की आवश्यकता है और वह है अभ्यास. तो इस अभ्यास में आपकी सहायता के लिए हम यहाँ आपको IBPS Clerk Mains परीक्षा के लिए रीजनिंग की क्विज़ प्रदान कर रहे हैं, यह परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की जायेगी. इसके लिए हमने आज 13 जनवरी 2020 की इस क्विज़ में Puzzle और coding-decoding से सम्बंधित प्रश्न शामिल किए हैं.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण है।
इनपुट : 65 36 52 13 4 44 83 57
चरण  I: 4 65 36 52 13 44 57 11
चरण II: 2 4 36 52 44 57 11 11
चरण III: 3 2 4 52 44 11 11 12
चरण IV: 0 3 2 4 11 11 12 7
 चरण IV उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है।
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट : 41 71 15 26 57 38 69 88
Q1. चरण II में 57  के स्थान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) दायें अंत से चौथा
(b) बायें अंत से तीसरा 
(c) बायें अंत से छठा
(d) दायें अंत से पांचवां 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. चरण II  में दायें अंत से चौथी और चरण IV में दायें अंत से चौथी संख्याओं का योग कितना होगा? 
(a) 32
(b) 46
(c) 47
(d) 54
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. निम्नलिखित में से चरण IV में दायें अंत से दूसरी और चरण II में बायें अंत से तीसरी संख्याओं का अंतर कितना होगा?
(a) 32
(b) 44 
(c) 26
(d) 40 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. चरण III में दायें अंत से चौथे के बायें से दूसरा कौन सा तत्व है? 
(a) 5
(b)4
(c) 41
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q5. चरण II में बायें अंत से 5 वें के बायें से तीसरा निम्न में से कौन सा तत्व होगा? 
(a) 57
(b)4
(c) 41
(d) 8
(e) इनमे से कोई नहीं  
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति J, K, L, M, P, Q, R और S एक दूसरे से आसन्न एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से सभी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो। वे सभी आठ मंजिला इमारत के अलग अलग तलों पर रहते हैं लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो। सबसे निचला तल एक, उसे ऊपर का तल दो और आगे इसी तरह से शीर्ष तल आठ से क्रमांकित है। J, विषम संख्या तल पर रहता है और बायें अंत से तीसरे स्थान पर बैठा है। J और S के बीच में केवल चार व्यक्ति रहते हैं। P, J और  S के तलों के बीच सम संख्या तल पर रहता है। P, J के तल से आसन्न तल पर नहीं रहता है लेकिन J के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। R विषम संख्या तल पर नहीं रहता है। S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति, S से ऊपर नहीं रहता है। बायें अंत पर बैठा व्यक्ति पांचवें तल पर रहता है। M, P के ठीक ऊपर रहता है। M और L के तलों के बीच दो तलों का अंतर है, जो S से ऊपर रहता है। R और दूसरे तल पर रहने वाले व्यक्ति के बीच में दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। आठवें तल पर रहने वाला व्यक्ति, M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। L और K के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। R, J के निकट नहीं बैठा है। J के ठीक नीचे रहने वाला व्यक्ति दायें अंत पर बैठा है। 
Q6. निम्नलिखित में से कौन J के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?   
(a) P    
(b) R
(c) Q
(d) S     
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन R और S के तलों के ठीक बीच में रहता है?   
(a) Q
(b) P  
(c) L  
(d) J    
(e) M 
Q8. M के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?   
(a) M, J के ऊपर किसी एक तल पर रहता है 
(b) M, P के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है 
(c) M के दायें ओर कोई नहीं बैठा है 
(d) M सम संख्या तल पर रहता है 
(e) M और Q के तलों के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं
Q9. L और चौथे तल पर रहने वाले व्यक्ति के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?   
(a) कोई नहीं 
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन 
(e) तीन से अधिक
Q10. S के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?   
(a) चौथे तल पर रहने वाला व्यक्ति    
(b) S के ठीक ऊपर रहने वाला व्यक्ति 
(c) L के ठीक बायें बैठा व्यक्ति 
(d) दायें अंत पर बैठा व्यक्ति 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. कथन: विश्व बैंक ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए फंड को दोगुना करके $ 200 बिलियन कर दिया है, जो व्यापक वैश्विक समुदाय को ऐसा करने के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत दे रहा है।
दिए गए कथन से निम्नलिखित में से क्या पूर्वनिर्धारित किया जा सकता है?
पूर्वधारणायें: I. जलवायु परिवर्तन मानवता का एक सबसे बड़ा पर्यावरणीय खतरा है और यह दुनिया भर में लोगों और पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है।
II. जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को गरीबी, भ्रष्टाचार और वित्तीय संकट की तुलना में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, जिसके लिए अधिक धन की आवश्यकता है। 
(a) केवल II
(b) या तो I या II
(c) केवल I
(d) न तो I न ही II
(e) दोनों I और II
Q12. कथन I- भारतीय सेना ने लड़ाई में महिलाओं की भर्ती की योजना बनाई है, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में परिचालनों के संदर्भ में, सेना प्रमुख जनरल बिपीन रावत ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड में कहा। 
कथन II- कई बार जम्मू कश्मीर में जवान महिलाओं के साथ वार्तालाप करने में संकोच करते हैं, जब उनका महिलाओं से सामना होता है। 
कथन III- कश्मीर में स्थिति कई दशकों से अस्थिर रही है, पिछली गर्मियों से उससे भी बदतर है। पिछले सिर्फ चार दिनों में, सेना ने 13 संदिग्ध आतंकियों को मार दिया है। 
निम्नलिखित में से कौन सा उपर्युक्त कथनों में से कारण/प्रभाव हो सकता है? 
(a)कथन II कारण होगा तथा कथन I और III इसके प्रभाव होंगे। 
(b)कथन II और III कारण होंगे तथा I इसका प्रभाव होगा। 
(c)कथन III कारण है और कथन I इसका प्रभाव है एवं कथन II स्वतंत्र कारण का प्रभाव है। 
(d)कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है एवं कथन III स्वतंत्र कारण का प्रभाव है। 
(e)कथन III कारण है और कथन II इसका प्रभाव है एवं कथन I स्वतंत्र कारण का प्रभाव है।
Directions (13-14): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन ध्यानपूर्वक कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में दस सदस्य B, C, D, K, L, M, O, P, Q और S हैं। 
M , O के ग्रैंडफादर हैं। D , K का ब्रदर-इन-लॉ है। 
S , O का भाई है। P ,B का भाई है।
L , B की पुत्रवधू है। C , Q की माँ है।
B , M से विवाहित है और उनके दो बच्चे हैं।
C ,L की सिस्टर-इन-लॉ है। K ,M का पुत्र नहीं है।
Q13. Q , K से किस प्रकार सम्बन्धित है? 
(a) बेटा
(b) बेटी
(c) भाई
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. निम्नलिखित में से कौन O का पिता है?
(a) K
(b) D
(c) M
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. P , C से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ब्रदर-इन-लॉ
(b) ग्रैंडफादर 
(c) मैटरनल अंकल
(d) मैटरनल आंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
Solution (1-5):
Sol. Two numbers are arranged in each step from both the end such as the lowest number is arranged from left end and the highest number is arranged from the right end in step I. Similarly second lowest number is arranged from left end while the second highest number is arranged from right end and so on…..Also while arranging the number Each of the number which are arranged from the left end is replaced by the number which is difference of the digits of that number and each of the numbers which are arranged from the right end is replaced by the number which is the addition of the digits of that number. 
Input: 41 71 15 26 57 38 69 88
Step I: 4 41 71 26 57 38 69 16
Step II: 4 4 41 57 38 69 16 8
Step III: 5 4 4 41 57 16 8 15
Step IV: 3 5 4 4 16 8 15 12
S1. Ans. (d)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (c)
S4. Ans. (b)
S5. Ans. (b)

Solutions (6-10):

 IBPS Clerk मेंस रीजनिंग डेली मॉक : 13 जनवरी 2020 ; Input-Output, Puzzle, statement and assumptions | Latest Hindi Banking jobs_3.1
S6.Ans.(c)
S7.Ans.(b)
S8.Ans.(e)
S9.Ans.(b)
S10.Ans.(e)
S11. Ans. (c)
Sol.  Statement I can be assumed from the given statement as the reason behind increase in funding can be the alarming challenge of climate change which require more focus and fund to deal with it. Statement II can’t be assumed from the given statement as we can’t compare the problem of climate change with other global issues. 
S12. Ans.(d)
Sol. In the above question it is clear that Statement II will be the cause and Statement I will be its effect. Because it is mentioned in statement II that jawans have doubt how to deal with the women so this will be cause and its effect will be, The Indian Army will recruit women in combat roles to tackle such kind of situation.

Solutions(13-15):
Sol. 

IBPS Clerk मेंस रीजनिंग डेली मॉक : 13 जनवरी 2020 ; Input-Output, Puzzle, statement and assumptions | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S13.Ans(e)
S14.Ans(b)
IBPS Clerk मेंस रीजनिंग डेली मॉक : 13 जनवरी 2020 ; Input-Output, Puzzle, statement and assumptions | Latest Hindi Banking jobs_6.1