Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update of 26th and...

Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 26 एवं 27 जनवरी की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !






राष्ट्रीय समाचार 

1. भारत में देशभक्ति और उत्‍साह के साथ मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस
Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
देश में 71 वां गणतंत्र दिवस राजपथ, नई दिल्ली में आयोजित भव्य सैन्य परेड और देश के इतिहास, सांस्‍कृतिक विविधता और सामरिक शक्ति को दर्शाने वाली प्रदर्शनी के साथ मनाया गया। इस वर्ष के ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर मैसियास बोलसोनारो गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे।

2. “भारत पर्व 2020”  लाल किला मैदान से हुआ  शुरू 

Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
भारत के जोश और उत्साह को मनाने का त्योहार  “भारत पर्व 2020” नई दिल्ली के लाल किला मैदान में शुरू हो गया है. इस वर्ष के भारत पर्व की थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और Celebrating 150 Years of Mahatma Gandhi’ है.

राज्य समाचार

3. भोपाल में खोला गया देश का पहला ई-कचरा क्लीनिक 
Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Iभारत के पहले ई-कचरा (e-waste) क्लिनिक का उद्घाटन मध्य प्रदेश के भोपाल किया गया है। यह घरेलू और वाणिज्यिक दोनों इकाइयों के कचरे को अलग-अलग कर प्रसंस्करण करने और निपटान करने में सक्षम होगा। इस योजना के तहत एक बस को भीतर एवं बाहर से ई-वेस्ट सामग्री से सजाया गया है। इसमें एक टीवी भी लगाया गया है, जिसमें ई-कचरे से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के विषय पर डाक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई जाएंगी।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: कमलनाथ
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन

पुरस्कार

4. पद्म पुरस्कार 2020 की घोषणा : पूरी लिस्ट की PDF देखें  

Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Padma Awards 2020 : पद्म पुरस्कार – देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में शामिल तीन श्रेणियों में, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मान के पुरस्कार वितरित किये गये. इस वर्ष राष्ट्रपति ने  141 पद्म पुरस्कार प्रदान करने को मंजूरी दी है, पुरस्कार पाने वालों में से 33 महिलाएं हैं और 18 व्यक्तियों को विदेशियों /NRI/PIO/OCI श्रेणी में और 12 व्यक्तियों को  मरणोपरांत पुरस्कार दिए गये हैं।

Download the PDF of Complete List of Winners of the Padma Awards 2020

5. इस वर्ष उत्तराखंड ने जीता सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार

Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
इस वर्ष सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आपदा शमन और प्रबंधन केंद्र, उत्तराखंड (संस्था श्रेणी में) और कुमार मुन्नन सिंह (व्यक्तिगत श्रेणी) को पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार के तौर पर संस्थान को प्रमाणपत्र और 51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और व्यक्तिगत तौर पर प्रमाण पत्र और 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के महानिदेशक: सत्य नारायण प्रधान

6. हिंदू ग्रुप के चेयरमैन को केरल के मीडिया पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
दिग्गज पत्रकार और ‘द हिंदू ग्रुप’ के चेयरमैन एन. राम को आउटस्टैंडिंग मीडिया पर्सन (मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान) के लिए केरल मीडिया अकादमी के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केरल के मुख्यमंत्री: पिनाराई विजयन; केरल के राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान

रैंक और रिपोर्ट

7. पश्चिम बंगाल बना देश में सबसे अधिक सब्जी उत्पादन वाला
Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
पश्चिम बंगाल वर्ष 2018-19 में सब्जी उत्पादन के मामलें में उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़कर सबसे अग्रिम राज्य के रूप में उभरकर आया हैं। फलों में आंध्र प्रदेश 17.61 मिलियन टन के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ हैं।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं।
  • ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम हैं।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

8. अरुणाचल प्रदेश में  किया जा रहा हैं ‘नवाचार महोत्सव’ का आयोजन
Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित विज्ञान केन्द्र में ‘नवाचार महोत्‍सव’ का आयोजन किया रहा हैं। इस उत्सव का आयोजन अरूणाचल प्रदेश राज्‍य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा राष्‍ट्रीय नवाचार फांउडेशन के सहयोग से किया जा रहा है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: पेमा खांडू
  • अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल: बी डी मिश्रा

निधन

9. महान अमरीकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का निधन 

Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन  (NBA) के लीजेंड कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया. ब्रायंट 5 बार के NBA चैंपियन और 2 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे. 

10. जाने-माने कलाकार एवं मूर्तिकार शेर सिंह कुक्कल का निधन

Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
जाने-माने कलाकार, मूर्तिकार और वर्ष 2008-09 में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा विजुअल आर्ट फ़ोटोग्राफ़ी में वरिष्ठ फ़ेलोशिप से सम्मानित  शेर सिंह कुक्कल का निधन। 




विविध

11. सरकार ने एयर इंडिया में सौ फीसदी हिस्सेदारी बेचने का किया फैसला 
Daily GK Update of 26th and 27th January 2020: Read Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

भारत सरकार (government of India) ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया की 100% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की हैं। एयर इंडिया ने कम लागत वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस की 100% हिस्सेदारी और संयुक्त उद्यम AISATS की 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने का भी फैसला किया हैं।






Watch Current Affairs Headlines-

All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *