Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक...

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 23 जनवरी 2020 : Word Problem

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 23 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_3.1

संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग में सटीकता, गति और समय बहुत महत्त्वपूर्ण है. उस पर निपुणता हासिल करने के लिए निरंतर अभ्यास बेहद आवश्यक है. Bankersadda आपको 23 जनवरी 2020 की  संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिसमें Word Problem विषय को महत्ता दी गई है. जिसके अभ्यास से आप अपनी तैयारी को ओर बेहतर बना सकते हैं:

Q1. अमित, दीपक, मोहित और वीर की औसत आयु 32 वर्ष है जबकि 4 वर्ष पहले, अमित और वीर की औसत आयु 30 थी. यदि दीपक, मोहित से 10 वर्ष छोटा है, तो दीपक की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 30 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 35 वर्ष
(e) 28 वर्ष

Q2. यदि किसी संख्या के 48% और उसी संख्या के 32% के मध्य का अंतर 288 के 25% के बराबर है, तो उस संख्या का 150% ज्ञात कीजिए.
(a) 450
(b) 575
(c) 350
(d) 675
(e) 625

Q3. किसी 15 छात्रों की एक कक्षा का औसत भार 28 किग्रा है. 5 नए छात्रों के प्रवेश के बाद कक्षा के औसत भार में 1.5 किग्रा की वृद्धि हो जाती है. 5 नए छात्रों का औसत भार ज्ञात कीजिए.
(a) 33
(b) 31
(c) 32
(d) 30
(e) 34

Q4. भव्या की आयु, संजय की आयु का 3/2  गुना है और हरीश की आयु, संजय की आयु से 110% अधिक है. यदि 9 वर्षों के बाद, हरीश, भाव्या और संजय की आयु का अनुपात 24:18:13 होगा, तो संजय की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए.
(a) 30 वर्ष
(b) 45 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) 63 वर्ष
(e) 25 वर्ष

Q5. एक हॉस्टल में 459 छात्र हैं यदि 36 और छात्रों को हॉस्टल में प्रवेश दिया जाता है और प्रति छात्र व्यय 1 रुपये कम हो जाता है, तो मेस के दैनिक व्यय में 81 रूपए की वृद्धि होती है, तो मेस में प्रत्येक छात्र का वास्तविक व्यय ज्ञात कीजिए?
(a) 16
(b) 15.5
(c) 15
(d) 16.5
(e) 18

Q6. एक दुकानदार एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 20%, 10% और 10% की तीन क्रमिक छूट प्रदान करता है. यदि वह वस्तु को 486 रुपये में बेचता है. तो वस्तु का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए.
(a) Rs 900
(b) Rs 600
(c) Rs 450
(d) Rs 750
(e) Rs 600

Q7. अमन ने 12500 रूपए में एक पुरानी बाइक खरीदी. और उसने इसके प्रबंधन पर 3500 रूपए खर्च किए. उसने अपनी बाइक 12.5% के लाभ पर अनुराग को बेची. बाइक का विक्रय मूल्य कितना होगा?
(a) Rs 20000
(b) Rs 15000
(c) Rs 16000
(d) Rs 18000
(e) Rs 22500

Q8. A और B का अनुपात 3:5, B और C का 4:7 तथा C:D, 2:3 है. A: D क्या है?
(a) 1:1
(b) 2:3
(c) 8:35
(d) 7:33
(e) 5:28

Q9. परीक्षा में पंजीकृत होने वाले 2/7 छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए. परीक्षा में उपस्थित होने वाले 3/5 छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए. यदि सर्वेक्षण में 2450 छात्र पंजीकृत हुए हैं, तो परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 700
(b) 900
(c) 1200
(d) 850
(e) 750

Q10. नीरज अपने 8000 रूपए के कुल वेतन में से 40% की बचत करता है और शेष अपने खर्चों पर  व्यय करता है. यदि उसके खर्चों में 25% की वृद्धि हो जाती है तो बचत राशि को पहले की तरह समान रखने के लिए उसके वेतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जानी चाहिए.
(a) 12.5%
(b) 15%
(c) 17.5%
(d) 20%
(e) 25%

Q11. साक्षी ने दो वस्तु X और Y को 420 रुपये में बेचा. वस्तु X पर वह 50% का लाभ अर्जित करती है और वस्तु Y से उसे 20% की हानि होती है. साक्षी द्वारा अर्जित कुल लाभ ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 25
(b) Rs. 30
(c) Rs. 35
(d) Rs. 40
(e) Rs. 45

Q12. दस वर्ष पहले, राम और रहीम की आयु का अनुपात 1:3 था. पाँच वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 2:3 होगा. ज्ञात कीजिए कि उनकी वर्तमान आयु का अनुपात कितना है?
(a) 1 : 2
(b) 3 : 5
(c) 3 : 4
(d) 2 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. सोनाक्षी अपने मासिक वेतन का 20% भोजन पर खर्च करती हैं. शेष वेतन में से वह 30% किराए पर, 50% फर्नीचर पर खर्च करती है. यदि उसका वार्षिक वेतन 4,20,000 है, तो सोनाक्षी द्वारा  भोजन और किराए पर मिलाकर खर्च होने वाली राशि ज्ञात कीजिए.
(a) 21,000
(b) 12,600
(c) 17,500
(d) 15,400
(e) 9,100

Q14. यदि एक कक्षा में 30 लड़कों के औसत अंक 45 है और सभी विद्यार्थियों को मिलाकर प्राप्त किए गए कुल अंक 2800 हैं. यदि कक्षा में कुल 50 विद्यार्थी हैं, तो लड़कियों द्वारा प्राप्त किए गए औसत अंक ज्ञात कीजिए?
(a) 70
(b) 72.5
(c) 75
(d) 82
(e) 84.5

Q15. दो वस्तुओं को बेचकर एक व्यक्ति पहली वस्तु पर 15% लाभ अर्जित करता है और दूसरी वस्तु पर उसे 10% की हानि होती है. यदि दोनों वस्तुओं का क्रय मूल्य समान है, तो उसका समग्र लाभ% या हानि% ज्ञात कीजिए.
(a) 2%
(b) 5%
(c) 2.5%
(d) 3%
(e) 3.5%

Solutions

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 23 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 23 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_5.1
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 23 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 23 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_7.1
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 23 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 23 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_9.1

इन्हें भी पढ़ें:-

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *