Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

31 दिसंबर RBI असिस्टेंट क्वांट क्विज़

परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता  हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए  बेहतर स्टडी प्लान  प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। यहाँ 01 जनवरी 2020 की  संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है जिससे आप अपनी आगामी RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए अपनी तैयारी का परिक्षण क्र सकते हैं: 


Q1. यदि तीन संख्याओं का ल.स.प. और म.स.प क्रमश: 360 और 2 है. यदि तीन में से दो संख्याएं क्रमश: 8 और 10 हैं, तो तीसरी संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 9
(b) 12
(c) 18
(d) 22
(e) 16

Q2. यदि a का 30%  = b का 45%  = c का 55% तो a : b : c का अनुपात ज्ञात कीजिये? 
(a) 33:20:18
(b) 33:22:18
(c) 30:23:18
(d) 33:22:19
(e) 31:22:18

Q3. यदि a : b  =2:3 , b : c = 4:7 और c : d =3:5 तो a और d का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 8:35
(b) 7:34
(c) 4:35
(d) 3:32
(e) 1:3

Q4. वीर की आयु आर्यन की आयु से 30% अधिक है जिसकी आयु अभिषेक से 25% अधिक है. यदि अभिषेक की आयु 12 वर्ष है तो वीर और आर्यन की आयु के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a)  2.5 वर्ष
(b)  3 वर्ष
(c)  3.5 वर्ष
(d)  4.5 वर्ष
(e)  6 वर्ष

Q5. दो संख्याओं का योग 28 है और पहली संख्या के तीन गुना और दूसरी संख्या के चार गुना का योग 97 है, तो बड़ी संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 16
(b) 14
(c) 17
(d) 18
(e) 15

Q6. 20% और 25% की क्रमागत छूट के समान एक एकल छूट क्या होगी?
(a) 45%
(b) 43%
(c) 40%
(d) 50%
(e) 49%

Q7. पांच क्रमागत सम संख्याओं की औसत 12 है. सबसे बड़ी सम संख्या और सबसे छोटी सम संख्या का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 22
(b) 26
(c) 32
(d) 28
(e) 24

Q8. एक स्कूल में, 55% लड़के हैं और शेष छात्र लडकियां हैं. यदि लड़के और लड़कियों की संख्या के मध्य का अंतर 120 है, तो स्कूल में कुल छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 660
(b) 600
(c) 900
(d) 640
(e) 480

Q9. चार वर्ष पूर्व रवि और दीपक की आयु का अनुपात 4:5 था. 2 वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 11:13 होगा. रवि की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये.
(a) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 19 वर्ष
(d) 23 वर्ष
(e) 25 वर्ष’

Q10. नेहा और टीना की औसत आयु 35 वर्ष है और नेहा, टीना और सुभ की आयु का औसत 6 वर्ष पूर्व नेहा और टीना की आयु के औसत के समान है. सुभ की आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 15 वर्ष
(b) 17 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 12 वर्ष
(e) 18 वर्ष

Q11. तीन साथी A, B और C अपने आरंभिक निवेश क्रमश: 18000 रूपये, 22000 रूपये और 32000 रूपये के साथ व्यपार शुरू करते हैं. 3 महीने बाद, B, 2000 रूपये निकाल लेता है और A, 4 महीने बाद 2000 रूपये अधिक निवेश करता है. वर्ष के अंत में यदि C को लाभ के रूप में 5760 रूपये प्राप्त होते हैं, तो कुल लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 17,330 रूपये
(b) Rs. 13,740 रूपये
(c) Rs. 12,930 रूपये
(d) Rs. 12,670 रूपये
(e) Rs. 11,960 रूपये

Q12. दो साझेदार A और B एक व्यपार में अपने आरंभिक निवेश क्रमश: 40,000 रूपये और 32,000 रूपये के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. 5 महीने बाद, A साझेदारी छोड़ देता है. यदि एक वर्ष के बाद कुल लाभ 10220 रूपये था, तो A का लाभ हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 5,000 रूपये
(b) 6,500 रूपये
(c) 4,500 रूपये
(d) 3,500 रूपये
(e) 5,500 रूपये

Q13. 25:40:15 के अनुपात में निवेश के साथ A, B और C एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं, 4 महीने बाद B अपने हिस्से को 40% से बढ़ा देता है. यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ 10880 रूपये है तो लाभ में A और C के मध्य का अंतर क्या होगा?
(a) 1300 रूपये
(b) 1500 रूपये
(c) 1320 रूपये
(d) 1800 रूपये
(e) 1200 रूपये

Q14. यदि A, B और C द्वारा साझेदारी में दिए गए समय का अनुपात 4:2:3 है और A, B और C के लाभ का अनुपात 10:4:9 है तो A, B और C द्वारा निवेश की गई राशि का क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 5 : 4 : 6
(b) 2 : 3 : 6
(c) 5 : 3 : 6
(d) 5 : 4 : 7
(e) 3 : 4 : 6

Q15. A, B और C एक व्यपार में क्रमश: 8000 रूपये, 12000 रूपये और 15000 रूपये के अनुपात में निवेश करते हैं. लेकिन A व्यपार शुरू करने के x महीने बाद साझेदारी छोड़ देता है और C वर्ष के अंत से x महीने पहले साझेदारी छोड़ देता है. यदि A, B और C के लाभ का अनुपात 4:18:15 है, तो x का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 8 महीने
(b) 6 महीने
(c) 4 महीने
(d) 5 महीने
(e) 7 महीने

Solution

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *