Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16...

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16 जनवरी 2020 : Misc. DI, Missing Series and Word Problem


IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16 जनवरी 2020 : Misc. DI, Missing Series and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_2.1





IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष हैआपकी तैयारियों में आने वाली परेशानियों को हल करने के लिए bankersadda आपको संख्यात्मक अभ्योग्यता के डेली मॉक प्रदान करता है। आज 16 जनवरी, 2020 का यह मॉक Misc. DI, Missing Series and Word Problem आदि विषयों पर आधारित है:

Q1. एक समूह में 18 सदस्य हैं जिसमें से 8 सदस्यों की एक टीम का गठन करना है जिन्हें एक इवेंट के लिए विदेश भेजना है. समूह में केवल एक युगम है जिसमें से केवल एक को चुना जाता है. समूह में से टीम को कितने तरीकों से गठित किया जा सकता है?
(a) 20880
(b) 28020
(c) 22280              
(d) 22880
(e) 18280

Q2. एक ट्रेन 72कि.मी/घंटा की गति पर यात्रा करते हुए विपरीत दिशा से 63कि.मी/घंटा की गति से आने वाली अपने से आधी लंबाई की एक ट्रेन को 15 सेकंड में पार करती है. तेज़ गति वाली ट्रेन एक प्लेटफार्म को भी 50 सेकंड में पार करती है. ज्ञात कीजिये की छोटी ट्रेन की लंबाई प्लेटफार्म की लंबाई के कितने प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 35%
(c) 25%
(d) 30%
(e) 45%

Q3. अंकुर 15% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर दो वर्ष के लिए X रूपये निवेश करता है और 5805 रूपये का कुल ब्याज प्राप्त करता है. यदि अंकुर 5% की अतिरिक्त दर पर अन्य दो वर्ष के लिए (X + 7000) रूपये की राशि निवेश करता है, तो उस निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा? 
(a) 10000 रूपये
(b) 11000 रूपये
(c) 12000 रूपये
(d) 15000 रूपये
(e) 18000 रूपये

Q4. एक नाव धारा के प्रतिकूल 28कि.मी जाती है और धारा के अनुकूल जाते हुए धारा के प्रतिकूल तय की गई दूरी से 25% अधिक दूरी तय करती है. यदि नाव को धारा के अनुकूल की तुलना में धारा के प्रतिकूल 9/2 घंटे अधिक लगते हैं. तो धारा की गति ज्ञात कीजिये(कि.मी/घंटा में), यदि स्थिर पानी में नाव की गति 2 ½ मी/सेकंड है?  
(a) 6 कि.मी/घंटा
(b) 5 कि.मी/घंटा
(c) 3 कि.मी/घंटा
(d) 2 कि.मी/घंटा
(e) 7 कि.मी/घंटा

Q5. पाइप A एक टैंक को 45 घंटे में भर सकता हैं, पाइप B, पाइप A से 50% अधिक कुशल है और पाइप C समान टैंक को B की तुलना में 7.5 घंटे कम में भर सकता है. A और B को X घंटे के लिए एकसाथ खोला जाता है और उसके बाद बंद कर दिया जाता है और उसके बाद पाइप C शेष टैंक को (X + 9) घंटे में भरता है, यदि (A+B) द्वारा एकसाथ भरे गए टैंक का पाइप C द्वारा भरे गए टैंक से अनुपात 1:2 का है. X का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 3 hr
(b) 4 hr
(c) 6 hr
(d) 8 hr
(e) 7 hr

Directions (6-10): नीचे दी गई संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए:


Q6. 15,     58,     274,     1088,     3260,     ?
(a) 6618
(b) 6518
(c) 6528
(d) 6538
(e) 6548

Q7. 28,     ? ,     1100,     2431,     4628,     8003
(a) 377
(b) 375
(c) 373
(d) 361
(e) 371

Q8. 24,     60,     ? ,     276,     564,     1140
(a) 136
(b) 134
(c) 132
(d) 138
(e) 140

Q9. 16,     72,     252,     ? ,     945,     472.5
(a) 630
(b) 635
(c) 640
(d) 650
(e) 660

Q10. 67,     ? ,     247,     271,     277,     277
(a) 185
(b) 187
(c) 183
(d) 181
(e) 189

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16 जनवरी 2020 : Misc. DI, Missing Series and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q11.2010 में सोने का शुद्ध प्रवाह 2013 में सोने के शुद्ध प्रवाह से कितना अधिक है?
(a) 120%
(b) 100%
(c) 200%
(d) 80%
(e) 150%

Q12. 2011 में आयातित सोने का 30%, 2012 में फिर से निर्यात किया गया. फिर सोने का कितना प्रतिशत 2012 में फिर से निर्यात किया गया?.
(a) 40%
(b) 42%
(c) 50%
(d) 120%
(e) 20%

Q13.वर्षों में सोने के शुद्ध प्रवाह का औसत क्या है?
(a) 150 M.T
(b) 100 M.T
(c) 10 M. T.
(d) 20 M. T
(e) 30 M. T

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16 जनवरी 2020 : Misc. DI, Missing Series and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q15. सभी वर्षों में एकसाथ निर्यात किये गए सोने का सभी वर्षों में आयात किये गये सोने से कितना अनुपात है?
(a) 35 : 32
(b) 4 : 7
(c) 5 : 3
(d) 32 : 35
(e) 7 : 4

Solution:

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16 जनवरी 2020 : Misc. DI, Missing Series and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16 जनवरी 2020 : Misc. DI, Missing Series and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16 जनवरी 2020 : Misc. DI, Missing Series and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16 जनवरी 2020 : Misc. DI, Missing Series and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16 जनवरी 2020 : Misc. DI, Missing Series and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 16 जनवरी 2020 : Misc. DI, Missing Series and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *