Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ :...

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 15 जनवरी 2020 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है, इसमें आपको DI, Simplification, Boat and stream और Probability पर आधारित प्रश्न प्रदान किये गये हैं.


Q1.  दो डब्बों में क्रमश: 3 और 12 गेंदें हैं. पहले बॉक्स में दो गेंदें और दूसरे डब्बे में पांच गेंदें सफ़ेद हैं. यदि एक डब्बे को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है और उसमें से दो गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है, तो कम से कम एक गेंद के सफ़ेद होने की प्रायकता क्या है?

(a)  43/44
(b)  37/44
(c)  3/4
(d)  21/22
(e)  9/22
Q2. तीन पर्वतारोही शिवम, वीर और आयुष शीर्ष पर पहुचने की अपनी क्रमश: प्रायकता 2/5,1/3 and 1/2 के साथ एक पर्वत पर चढ़ते हैं. उनमें से दो के ठीक शीर्ष पर पहुचने की प्रायकता कितनी है?                       
(a)  1/3
(b)  3/10
(c)  1/4
(d)  4/15
(e)  11/30
Q3. राहुल को धारा के प्रतिकूल एक दूरी को तय करने में धारा के अनुकूल समान दूरी को तय करने में लिए गए समय से 133 ⅓% समय अधिक लगता है. यदि उसके दोस्त की गति और उसकी गति 6:7 के अनुपात में है, जब वे धारा के प्रतिकूल जाते हैं, तो स्थिर पानी में राहुल की गति और उसके दोस्त की गति का अनुपात ज्ञात कीजिये. (दोनों मामलों में धारा की गति समान है)  
(a) 4 : 5
(b) 5 : 4
(c) 7 : 6 
(d) 3 : 5
(e) 6 : 7 
Q4. एक कंपनी में अधिकारीयों की संख्या का क्लर्क की संख्या से 4:5 का अनुपात है. सभी अधिकारियों का कुल वेतन क्लर्कों के कुल वेतन से 140% अधिक है. यदि सभी क्लर्क और अधिकारियों का कुल वेतन 1020000 रूपये है, तो ज्ञात कीजिये की एक अधिकारी का वेतन एक क्लर्क के वेतन से कितने प्रतिशत अधिक है? 
(a) 300%
(b) 100%
(c) 150%
(d) 200%
(e) 50%
Q5. विकास को परीक्षा में 42 अंक प्राप्त होते हैं और वह 2% अंकों से असफल हो जाता है और सुमित 36% स्कोर करता है और वह समान परीक्षा 9 अंकों से सफल होता है. समान परीक्षा में 80% प्राप्त करने के लिए उन्हें एकसाथ कितने अंकों की आवश्यकता है. 
(a) 138 
(b) 160
(c) 150
(d) 120
(e) 144
Directions (6-10): दिए गये प्रश्नों का सरलीकरण कीजिये. 

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Directions (11-15): नीचे दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
नीचे दी गई तालिका में एक महीने में पांच अलग-अलग विक्रेताओं द्वारा 3 अलग-अलग प्रकाशनों की बेची गई पुस्तकों का प्रतिशत दिखाया गया है. 
नोट: पुस्तकें केवल तीन प्रकाशनों द्वारा बेची जाती हैं. 
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q11. विक्रेता B द्वारा XY और YZ प्रकाशन की बेचीं गई पुस्तकें एकसाथ विक्रेता E द्वारा अड्डा और YZ प्रकाशन की एकसाथ बेचीं गई पुस्तकों से कितने अधिक/कम है?
(a) 360
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 380
(d) 420
(e) 460
Q12. विक्रेता C द्वारा Adda और XY की बेचीं गई पुस्तके एकसाथ विक्रेता D द्वारा बेचीं गई कुल पुस्तकों के कितने प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 80%
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 150%
(e) 120%
Q13. Adda प्रकाशन के सभी विक्रेताओं द्वारा बेचीं गई पुस्तकों की औसत संख्या क्या है?
(a) 392
(b) 386 
(c) 406 
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 414
Q14. यदि विक्रेता C द्वारा बेचीं गई Adda प्रकाशन की प्रत्येक पुस्तक की कीमत 250 रूपये है और विक्रेता D द्वारा बेचीं गई XY प्रकाशन की प्रत्येक पुस्तक की कीमत 220 रुपये है. तो C द्वारा बेचीं गई Adda प्रकाशन की पुस्तक के विक्रय मूल्य और  विक्रेता D द्वारा XY प्रकाशन की बेचीं गई पुस्तकों के विक्रय मूल्य के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 4500 रूपये
(b) 2900 रूपये
(c) 3600 रूपये
(d) 3100 रूपये
(e) 4200 रूपये
Q15. यदि विक्रेता E द्वारा प्रत्येक पुस्तक पर प्राप्त लाभ 44 रूपये है. तो विक्रेता E द्वारा बेचीं गई प्रत्येक पुस्तक पर लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये? (यह दिया गया है कि प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 264 रूपये है)
(a) 22%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 15%
(e) 30%

Solution:
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 15 जनवरी 2020 DI, Simplification, Boat and stream और Probability | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *