IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2019 को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन का विश्लेषण किया होगा। आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 14 जनवरी 2020 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है-
Directions (1-5) : नीचे दिया गया पाई ग्राफ वर्ष 2019 में 7 गावों की कुल जनसँख्या को दर्शाता है और लाइन ग्राफ समान वर्षों में संबंधित गावों में गरीबी रेखा के नीचे आने वाली जनसँख्या के प्रतिशत को दर्शाता है.
Q1. यदि 2018 में सातों गावों की एकसाथ कुल जनसँख्याI वर्ष 2019 से 20% कम है. उस वर्ष गाव D में गरीबी रेखा से ऊपर की लगभग जनसँख्या कितनी है? (नोट – जनसंख्या वितरण प्रतिशत और प्रत्येक गाँव के लिए गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या दोनों वर्ष के लिए समान है)
(a) 15000
(b) 3000
(c) 8000
(d) 12000
(e) 9000
Q2. यदि 2019 से 2020 में गाव B और E की जनसँख्या में क्रमश: 20% और 16% की वृद्धि की होती है, तो वर्ष 2020 और 2019 में गाँव E का गाँव B से गरीबी रेखा से नीचे की जनसँख्या के अंतर का अनुपात ज्ञात कीजिये.(नोट वर्ष 2020 के लिए % गरीबी वर्ष 2019 के समान है)
(a) 275/296
(b) 296/275
(c) 285/296
(d) 296/285
(e) 217/275
Q3. सभी सात गाँवों के लिए वर्ष 2019 में गरीभी रेखा से नीचे की जनसँख्या का लगभग औसत कितना है?
(a) 9260
(b) 7850
(c) 8460
(d) 9020
(e) 8960
Q4. यदि गाँव G में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 5:3 है, तो गाँव G में गरीबी रेखा के ऊपर के पुरुषों और गरीबी रेखा के नीचे की महिलाओं का योग ज्ञात कीजिये. गाँव G में गरीबी रेखा से नीचे वाले महिला और पुरुषों का अनुपात 7:8 है.
(a) 9375
(b) 8025
(c) 9075
(d) 8025
(e) 5925
Q5. वर्ष 2020 में, गाँव A में गरीबी रेखा से नीचे वाली जनसँख्या में 25% तक वृद्धि होती है जबकि गरीबी रेखा से ऊपर की जनसँख्या में 10% से अधिक की वृद्धि होती है. वर्ष 2020 में गाँव A में कुल जनसँख्या एम् प्रतिशत वृद्धि/कमी क्या है?
(a) 14%
(b) 24%
(c) 15%
(d) 12%
(e) 16%
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
गौरव, एक मिठाई विक्रेता, तीन प्रकार की मिठाई रसगुल्ला, रसमलाई और कलाकंद की कुछ मात्रा 6:10:9 के अनुपात में खरीदता है. कलाकंद पर 420 रूपये प्रति कि.ग्रा के अनुसार उसकी कुल लागत 18,900 रूपये है. कलाकंद को 5% की छूट पर बेचने पर वह 13 2/21% का लाभ अर्जित करता है. रसमलाई को 10% की छूट पर बेचने से (जिसका मूल्य 500 रूपये प्रति कि.ग्रा अंकित किया गया था) उसे कलाकंद की तुलना में प्रति कि.ग्रा 5 रूपये कम का लाभ होता है. गौरव इन मिठाइयों को खरीदने में कुल 46,400 रूपये व्यय करता है, जबकि वह सभी मिठाइयों को बेचन कर 5875 रूपये का लाभ प्राप्त करता है. रागुल्ले की कीमत लाग मूल्य से 40% अधिक अंकित की गई थी.
Q6. तीन मिठाइयों का औसत लागत मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 365.8 रूपये
(b) 371.2 रूपये
(c) 420.5 रूपये
(d) 325.2 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. गौरव द्वारा खरीदी गई कुल मिठाइयों की कुल मात्रा ज्ञात कीजिये?
(a) 135 कि.ग्रा
(b) 126 कि.ग्रा
(c) 125 कि.ग्रा
(d) 120 कि.ग्रा
(e) 130 कि.ग्रा
Q9. यदि किसी कारण से 10कि.ग्रा रसमलाई खराब हो जाती है, तो दी गई शर्तों के अनुरूप शेष रसमलाई को बेच कर प्राप्त लाभ % या हानि % ज्ञात कीजिये.
(a) 10% हानि
(b) 10% लाभ
(c) 12% हानि
(d) 15% हानि
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कलाकंद का प्रति कि.ग्रा लागत मूल्य कलाकंद के अंकित मूल्य से कितने प्रतिशत कम था?
(a) 18%
(b) 16%
(c) 15%
(d) 12%
(e) 20%
Directions (11-15): दी गई संख्या श्रंखला में केवल एक पद गलत है. गलत पद ज्ञात कीजिये.
Q11. 32 34 37 46 62 87 123
(a) 34
(b) 37
(c) 62
(d) 87
(e) 46
Q12. 7 18 40 106 282 403
(a) 18
(b) 282
(c) 40
(d) 106
(e) 183
Q13. 850 843 829 808 788 745 703
(a) 843
(b) 829
(c) 808
(d) 788
(e) 745
Q14. 33 321 465 537 573 590 600
(a) 321
(b) 465
(c) 573
(d) 537
(e) 590
Q15. 37 47 52 67 87 112 142
(a) 47
(b) 52
(c) 67
(d) 87
(e) 112
Solution: