Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज :...

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 15 दिसम्बर, 2019

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 15 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1 तार्किक क्षमता (रीजनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए हम IBPS SO 2019 परीक्षा स्टडी प्लान प्रदान कर दिया गया है। Bankeradda अभ्यास के लिए रीज़निंग एबिलिटी की दैनिक क्विज़ भी प्रदान करता है क्योंकि IBPS SO प्रारंभिक 28 और 29 दिसंबर 2019 के लिए निर्धारित है। इसलिए IBPS SO परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास करें। रीजनिंग की 15 दिसम्बर 2019 की क्विज नीचे दी गई है:-

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हों. केवल तीन व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं. उन सभी की आयु भिन्न है अर्थात 49, 28, 36, 84, 16, 18, 77, और 37 लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. G और D के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. C, E के ठीक बाएँ बैठा है तथा C की आयु एक पूर्ण वर्ग और साथ ही एक विषम संख्या है. D की आयु एक पूर्ण वर्ग है और वह C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, C के दायें बैठा है. F, H से तीन गुना बड़ा है. D की आयु A की आयु के दोगुनी है. E पंक्ति के अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है और वह समूह में दूसरा सबसे वृद्ध व्यक्ति है. B की आयु एक पूर्ण वर्ग है और साथ ही एक सम संख्या है. C और G दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख है. A, C के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. E दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है. C और G, F के निकटतम पडोसी हैं. B, D से छोटा है. C, E के ठीक दायें नहीं बैठा है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन 16 वर्षीय है?
(a) G
(b) A
(c) वह व्यक्ति जो F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है
(d) D
(e) वह व्यक्ति जो 36 वर्षीय व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है

Q2. निम्नलिखित में से कौन D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b) E
(c) G
(d) A
(e) F

Q3. H के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) H दायें छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है
(b) H चौथा सबसे वृद्ध व्यक्ति है
(c) H, G के ठीक दायें बैठा है
(d) H और A की आयु के मध्य का अंतर 10 वर्ष है
(e) सभी सत्य हैं

Q4. G के संदर्भ में E का स्थान क्या है?
(a) ठीक बाएं
(b) दायें से दूसरा
(c) बाएं से चौथा
(d) ठीक दायें
(e) दायें से तीसरा

Q5. निम्नलिखित में से कौन C से 21 वर्ष छोटा है?
 (a) H
(b) D
(c) E
(d) F
(e) G

Direction (6-10): इन प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्धों को दर्शाया गया है. कथन के बाद निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गये कथनों के आधार पर निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और सही उत्तर का चुनाव कीजिये. उत्तर दीजिये: 


Q6. 
कथन:  M≤R<Y≥P>X<S=G>L>W
निष्कर्ष I: W≤Y II: P>G
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q7. 
कथन:  T>Y=C>K≥D≥R=A≤Z
निष्कर्ष I:  C=A II: C>A
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q8. 
कथन:  M>V>B≥U=O>S>W≤D<Q
निष्कर्ष I: D>B II: D≤B
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q9. 
कथन:  T=R≥J≥L=C<D≤S
निष्कर्ष I: R>S II: C≤T
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q10. 
कथन: Z≥D> E=R<P=Y≤U>O
निष्कर्ष I: U>R II: Z>R
 (a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Directions (11-15):  निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों के साथ एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त/आवश्यक है। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

Q11. P, Q, R, S, T और U, प्रत्येक की अलग-अलग आयु है। कौन- सा व्यक्ति तीसरा सबसे बड़ा है?
I.  S, Q और P से बड़ा है । S केवल T से छोटा है
II. P सबसे छोटा नहीं है। Q, U से छोटा है लेकिन P से बड़ा है।
(a) यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  में डाटा या कथन II में डाटा अकेले  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथनों I और II को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं,
(e) यदि दोनों कथनों I और II में मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q12. छह बक्से  A, B, C, D, E और F  एक के ऊपर एक रखे हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा बक्सा ऊपर से दूसरे स्थान पर रखा है। 
I: C, बक्सा E के ऊपर रखा है। बक्सा  C और बक्सा D के बीच दो बक्से रखे हैं
II: A , बक्सा C के ऊपर रखा है। बक्सा D, बक्सा  B के नीचे रखा है
(a) यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  में डाटा या कथन II में डाटा अकेले  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथनों I और II को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं,
(e) यदि दोनों कथनों I और II में मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q13. J, K, L, M, N और P में से प्रत्येक, एक ही इमारत की छह अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं, इनमें से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है? 
I: J किसी विषम संख्या पर रहता है। K निचली मंजिल पर रहता है। L पांचवी मंजिल पर रहता है।
II: M सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है। N चौथी मंजिल पर रहता है
(a) यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  में डाटा या कथन II में डाटा अकेले  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथनों I और II को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं,
(e) यदि दोनों कथनों I और II में मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q14. black का कूट क्या है?
I: यदि  “white blue black” को  “il kc ue” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और “black green white” को “ue ne il” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
II: यदि  “black yellow Orange” को  “ow rn lb” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और “green black white” को “ow kc it” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
(a) यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  में डाटा या कथन II में डाटा अकेले  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथनों I और II को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं,
(e) यदि दोनों कथनों I और II में मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q15. निम्न में से कौन सा कथन N≥P को परिभाषित करता है?
I: K<L≤P, M=Q, P=O≤M, Q≤N
II:  M>Q=P≤R, N=T≥R
(a) यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  में डाटा या कथन II में डाटा अकेले  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथनों I और II को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं,
(e) यदि दोनों कथनों I और II में मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Solutions:

Sol. (1-5):
IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 15 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans.(c)

S2. Ans.(b)

S3. Ans.(d)

S4. Ans.(e)

S5. Ans.(a)
S6. Ans(d)
Sol.

Sol. I: W≤Y(False)             
II: P>G(False)

S7. Ans(b)
Sol. I: C=A (False)             
II: C>A (True)

S8. Ans(c)
Sol. I: D>B (False)                II: D≤B (False)

S9. Ans(b)
Sol. I: R>S (False)                II: C≤T (True)

S10. Ans(e)

Sol. I: U>R (True)                 II: Z>R (True)
S11. Ans(e)
Sol.
 Combine I and II
 T>S>U>Q>P>R

S12. Ans (d)

S13. Ans (a)
IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 15 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S14. Ans
(b)
Sol.
From statement I:
“Black” is coded as “ue/il”
From statement II:
“Black” is coded as “ow”

S15. Ans (c)
Sol.
From statement I:
K<L≤P=O≤M=Q≤N
From statement II:
M>Q=P≤R≤T=N

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *