Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज :...

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 17 दिसम्बर, 2019

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 17 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1 तार्किक क्षमता (रीजनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए हम IBPS SO 2019 परीक्षा स्टडी प्लान प्रदान कर दिया गया है। Bankeradda अभ्यास के लिए रीज़निंग एबिलिटी की दैनिक क्विज़ भी प्रदान करता है क्योंकि IBPS SO प्रारंभिक 28 और 29 दिसंबर 2019 के लिए निर्धारित है। इसलिए IBPS SO परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास करें। रीजनिंग की 17 दिसम्बर 2019 की क्विज नीचे दी गई है:-




Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H चार विभिन्न महीनों में अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल और मई की दो विभिन्न तारीखों अर्थात् 11 और 22 को छुट्टी के लिए जाते हैं। सभी जानकारी समान क्रम में हों यह आवश्यक नहीं है।
D उस महीने में जाता है, जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है। D और F के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। E, H के ठीक बाद जाता है लेकिन समान महीने में नहीं जाता है। C, B के बाद जाता है। A, G से पहले जाता है। C और A के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं जाते हैं। C उस महीने में नहीं जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है। G मार्च में नहीं जाता है। A और G के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं जाते हैं।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति 11 जनवरी को जाता है? 
(a) A
(b) C
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किस तारीख को A छुट्टी पर जाता है? 
(a) 11 अप्रैल
(b) 22 मार्च
(c) 11 मई
(d) 22 अप्रैल
(e) 11 मार्च

Q3. F और H के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं? 
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक बाद जाता है? 
(a) C
(b) H
(c) A
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 
(a) B
(b) D
(c) E
(d) G
(e) A

Directions (6): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाएं क्रमांक I और II दी गई हैं। एक पूर्वधारणा मानी हुई या गृहीत होती है। कथनों और नीचे दी गई पूर्वधारणाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निर्णय कीजिए कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। 
उत्तर दीजिए-
(a) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है
(b) यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है
(c) यदि या तो I या II अन्तर्निहित है
(d) यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है
(e) यदि I और II दोनों अन्तर्निहित हैं
कथन:  यह हमेशा सत्य नहीं है की केवल बुद्धिमान व्यक्ति ही प्रोबेशनरी ऑफिसर की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते हैं.
पूर्वधारणा :
I. एक बुद्धिमान व्यक्ति प्रोबेशनरी ऑफिसर की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकता है।
II. एक व्यक्ति जो बुद्धिमान नहीं है, वह प्रोबेशनरी ऑफिसर की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकता है।

Direction (7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के बाद तीन पूर्वानुमान I , II और III दिए गए हैं। एक पूर्वधारणा मानी हुई या गृहीत होती है। आपको कथन और मान्यताओं पर विचार करना होगा और निर्णय लेना होगा कि कथन में कौन सी धारणाएँ निहित हैं।
 कथन : “आपको बहुत सावधान रहना चाहिए ताकि समाज पुलिस के प्रतिनिधित्व पर प्रतिकूल टिप्पणी न दे।” – एक नए नियुक्त अधिकारी को सीबीआई अधिकारी द्वारा कहा गया कथन।
पूर्वधारणा :
I.समाज सदैव प्रतिकूल टिप्पणियों में शामिल होता है। 
II.जनता का पुलिस दल पर विश्वास अपेक्षित स्तर तक नहीं है।
 III.समाज में पुलिस के प्रतिनिधित्व को उचित तरीके से जांचने की क्षमता है।
(a) केवल I II
(b) केवल II III
(c) केवल I III
 (d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए-
BX25  DV23  FT21 ?
(a) HS18
(b) HT19
(c) HR19
(d) HS20
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. किसी 57 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में संजू बाएं छोर से 27 वें स्थान पर है और उसी समान पंक्ति में अरुण दाएं छोर से 22 वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं? 
(a) 7
(b) 8
(c) 5
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि शब्द CITIZENSHIP में सभी वर्णों को बाएं से दाएं वर्णमाला के अनुसार इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए जिसमें सभी स्वरों को व्यंजन से पहले रखा जाए, तो इस व्यवस्था के बाद C और T के मध्य कितने वर्ण होंगे?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार

Directions (11-15): इन प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों पर आधारित निष्कर्ष दिए गए हैं, दिए गए कथनों में निष्कर्षों को पढ़ें और उचित उत्तर चुनिए:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q11. कथन:  Q≥N<B=U>D≥Y>W<O
निष्कर्ष I: N<U II: U>W

Q12. कथन:  D>H>I<N>E≥L=Q≤P<X
निष्कर्ष I:  E<H II: N≥Q

Q13. कथन:  X≤L≤U>O≥P=S>D≥N=M
निष्कर्ष I: N=O II: N<O

Q14. कथन:  W>U>C<N=M>K≤L=E≥D
निष्कर्ष I: K<U II: K≥U

Q15. कथन:  Q>X<M≤I>Y≥D=F>V≥B
 निष्कर्ष I: I>X II: Y≥V

Solution:
Sol.(1-5)
IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 17 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1.Ans(e)
S2.Ans(d)
S3.Ans(d)
S4.Ans(c)
S5.Ans(e)

S6. Ans.(e)
Sol. Both I and II are implicit

S7. Ans.(e) 
Sol. Suggestion or direction to young officers by the officer is aimed at making the new recruits aware of their responsibilities. Assumptions I can’t be correlated with the above statement. II is an assumption: this is what leads to adverse comments. III is not implicit. Chances are the judgment is inaccurate, hence the extra caution.
S8.
Ans.(c)

S9. Ans(b)
Sol. Sanju position from right end =(57+1-27)=31
Students between them=(31-22-1)=8 

S10. Ans.(e)
Sol. Original Word- CITIZENSHIP
After operation- EIIICHNPSTZ

S11.
Ans(e)
I: N<U(True)            II:
U>W(True)
S12.
Ans(d)
I:  E<H(False)         II: NQ(False)
S13.
Ans(b)
I: N=O(False)           II:
N<O(True)
S14.
Ans(c)
I: K<U(False)           II:
K
U(False)
S15.
Ans(a)
I: I>X(True)        II:
Y
V(False)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *