Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज :...

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 14 दिसम्बर, 2019

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 14 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
तार्किक क्षमता (रीजनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए हम IBPS SO 2019 परीक्षा स्टडी प्लान प्रदान कर दिया गया है। Bankeradda अभ्यास के लिए रीज़निंग एबिलिटी की दैनिक क्विज़ भी प्रदान करता है क्योंकि IBPS SO प्रारंभिक 28 और 29 दिसंबर 2019 के लिए निर्धारित है। इसलिए IBPS SO परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास करें। रीजनिंग की 14 दिसम्बर 2019 की क्विज नीचे दी गई है:-




Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए

एक कम्पनी के छह व्यक्ति, कम्पनी में ही छह अलग-अलग पदों, जैसे : CMD, MD, CEO, COO, SE, JE पर कार्यरत हैं. सभी पदों को दिए गये क्रम के अनुसार ही माना गया है (जैसे CMD को सबसे सीनियर माना जाए तथा JE को सबसे जूनियर ही माना जाए). उन सभी को अलग-अलग पेय पदार्थ पसंद हैं. जिस व्यक्ति को चाय पसंद है, वह लस्सी पसंद करने वाले व्यक्ति से सीनियर है, लेकिन K से जूनियर है.

M को स्मूदी पसंद है और वह N से जूनियर है. दो से अधिक व्यक्ति O से सीनियर हैं, जो कम्पनी का COO नहीं है. जो व्यक्ति कम्पनी का JE है, वह लस्सी पसंद नहीं करता है. P, N से जूनियर लेकिन O से सीनियर है. जो व्यक्ति कम्पनी का COO है, वह मोहितो पसंद करता है.जिस व्यक्ति को कॉफ़ी पसंद है, वह जूस पसंद करने वाले व्यक्ति से सीनियर है. N को न तो चाय और न ही लस्सी पसंद है. तीन से अधिक व्यक्ति L से सीनियर नहीं है; L, K से जूनियर है. P, L से सीनियर है. N कम्पनी में सबसे सीनियर नहीं है. 

    
Q1. निम्न में से किसे चाय पसंद
है
?
(a) O
(b) जो व्यक्ति कम्पनी में CEO
है 
(c) L
(d) जो व्यक्ति O से जूनियर है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन स व्यक्ति
 कम्पनी में JE है?
(a) N
(b) O
(c) P
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से कौन सा पेय
पदार्थ कम्पनी के
CMD को पसंद है?
(a) जूस
(b) लस्सी 
(c) कॉफ़ी
(d) चाय
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. जूस पसंद करने वाले व्यक्ति
से कितने व्यक्ति जूनियर हैं
?
(a) चार
(b) तीन 
(c) दो
(d) एक 
(e) कोई नहीं
L1Difficulty 1
QTags Puzzle
Q5. कम्पनी में O
का पद क्या है?
(a) MD
(b) CEO
(c) JE
(d) SE
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
(1-5):
Designation
Employees
Beverages
CDM
K
Coffee
MD
N
Juice
CEO
P
Tea
COO
L
Mojito
SE
O
Lassi
JE
M
Smoothie
S1. Ans.(b)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(d)
Directions
(6-10):
दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए

एक निश्चित कूटभाषा में,
“Article discount banker book” को “ho
mt uv ed”
के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Series check Article” को
“ip mt sd” के रूप में कूटबद्ध किया
जाता है
“banker check series” को
“ip sd ed” के रूप में कूटबद्ध किया
जाता है
“Check book selection class” को
“sd we uv tx” के रूप में कूटबद्ध किया
जाता है

Q6. ‘discount’ के लिए क्या कूट
है
?
(a) mt
(b) ho
(c) uv
(d) ed
(e) ip
Q7. ‘selection’ के लिए क्या
कूट है
?
(a) sd
(b) we
(c) uv  
(d) tx
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. ‘check life’ के लिए क्या कूट
हो सकता है
?
(a) ip bh
(b) sd ny
(c) we bh
(d) ed uv
(e) mt uv
Q9. “discount book” के लिए क्या कूट
है
?
(a) uv we
(b) mt ed
(c) ho uv
(d) uv ed
(e) None of these
Q10. ‘series’ के लिए क्या
कूट है
?
(a) ip
(b) uv
(c) mt 
(d) we
(e) tx
Directions
(6-10):
Word
Code
Article
mt
Banker
ed
Discount
ho
Check
sd
Series
ip
Book
uv
Selection/class
we/tx
S6. Ans.(b)
S7. Ans.(e)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(c)
S10. Ans.(a)
Q11. यदि शब्द ‘DOWNLOAD’
के सभी स्वरों
को अंग्रेजी वर्णों के अनुसार
, इसके अगले वर्ण से बदल दिया
जाए और सभी व्यंजकों को अंग्रेजी वर्णों के अनुसार
, इसके पिछले वर्ण
से बदल दिया जाए फिर इसके बाद
, सभी वर्णों को वर्णक्रम में
व्यवस्थित किया जाए
, तो अंग्रेजी वर्ण श्रृंखला में कितने वर्ण बाएं से चौथे
वर्ण और दायें से तीसरे वर्ण के मध्य होंगे
?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 9
(e) 4
S11. Ans.(e)
Sol. Original word- DOWNLOAD
After applied given conditions- BCCKMPPV
Q12. निम्न पांच में से चार एक
समूह का निर्माण करते हैं
, दिए गये विकल्पों में से कौन
सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है
?
(a) CFK
(b) LOT
(c) QTX
(d) HKP
(e) MPU
S12. Ans.(c)
Q13. निम्न में से कौन से व्यंजक
में
, व्यंजक ‘J<I’ को सत्यापित
नहीं करता है
?
(a) K≥J≤N<H≤G=I                     
(b) K<J>G≥N>H=I      
(c) K≤J<N≤H≤G=I
(d) K≤J≤H≤N≤G<I                     
(e) K>J<G<N≤H<I
S13. Ans.(b)
Q14. निम्न में से कौन से व्यंजक
में
, व्यंजक ‘M>I’ निश्चित ही सत्य
होगा
?
(a) M>N≥K<I≤L          
(b) I≤K=N<M≤L          
(c) I≤N=K<L≤M
(d) L≤I<N>M=K          
(e) दोनों (b)
और (c)
S14. Ans.(e)   
Q15.  यदि
दिया गया व्यंजक
‘Z>Y≥X<W<V’ निश्चित ही सत्य
है
, तो निम्न में से कौन सा व्यंजक सत्य होगा?
(a) Z>W                                        
(b) V≥X                                         
(c) Y≥W
(d) Z>X                                         
(e) Y>V
S15. Ans.(d)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *