Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ :...

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2019 को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन का विश्लेषण किया होगा। आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता  प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 29 दिसंबर 2019 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है-

Q1. एक टेस्ट में संदीप पांच विषयों में पांच क्रमागत विषम संख्याएँ प्राप्त करता है, जिसका औसत 71 है, यदि समान टेस्ट में वीर पांच विषयों में पांच क्रमागत सम संख्याएँ प्राप्त करता है, वीर द्वारा प्राप्त उच्चतम अंक, संदीप द्वारा प्राप्त न्यूनतम अंक से 13 अंक अधिक है, तो वीर के औसत अंक ज्ञात कीजिए।
(a) 74
(b) 76
(c) 70
(d) 72
(e) 68

Q2. एक ट्रेन 48 किमी/घंटे की गति से यात्रा करते हुए, 42 किमी/घंटे की गति से विपरीत दिशा में चलती हुई पहली ट्रेन की लम्बाई की आधी लम्बाई वाली ट्रेन को 12 सेकंड में पार करती है। साथ ही तेज़ चलने वाली ट्रेन रेलवे प्लेटफॉर्म को 45 सेकंड में पार करती है। रेल प्लेटफॉर्म की लम्बाई कितनी है?
(a) 200 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 350 मीटर
(d) 400 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. एक टैंक को दो प्रवेशिका पाइप द्वारा व्यक्तिगत रूप से क्रमशः 12 और 16 मिनट में भर सकते हैं। दोनों पाइपों को एक निश्चित समय के लिए एक-साथ खोला जाता है लेकिन समान समय पर दोनों पाइपों में एक अवरोध उत्पन्न होता है जिसके कारण पहला पाइप से उसकी वास्तविक क्षमता का केवल 7/8 पानी निकलता है और दूसरे पाइप से केवल 5/6 पानी निकलता है। हालाँकि अवरोध को अचानक से हटा दिया जाता है और अवरोध को हटाने के 3 मिनट बाद टंकी भर जाती है। पाइपों में कितने समय के लिए अवरोध उत्पन्न हुआ था?
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. रंजना और राखी की वर्तमान आयु क्रमशः 15:17 के अनुपात में है। 6 वर्षों के बाद, रंजना और राखी की आयु के मध्य संबंधित अनुपात 9:10 होगा। 6 वर्षों के बाद रंजना की आयु कितनी होगी?
(a) दिए गए विकल्पों से अन्य
(b) 40 वर्ष
(c) 34 वर्ष
(d) 30 वर्ष
(e) 36 वर्ष

Q5. A, B और C एक कार्य को क्रमश: 10, 12 और 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं। A कार्य पूरा होने से 5 दिन पहले कार्य छोड़ देता है और A के जाने के 2 दिन के बाद B भी कार्य छोड़ देता है। संपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए कितने दिनों की आवश्यकता थी?
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. एक व्यक्ति ने दो आसन्न भूखंड खरीदे हैं, एक आयताकार है और दूसरा वर्गाकार है और उन्हें उसने एक नया प्लॉट बनाने के लिए संयोजित किया। आयताकार भूखंड की चौड़ाई, वर्गाकार भूखंड की भुजा के बराबर है और नए भूखंड के चारों ओर में बाड़ लगाने की लागत 390 रुपये (5 रुपये/मीटर) है। यदि आयताकार भूखंड की लंबाई 15 मीटर है तो वर्गाकार भूखंड की भुजा ज्ञात कीजिए।
(a) 8 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 12 मीटर
(d) 6 मीटर
(e) 16 मीटर

Directions (7-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक कंपनी में, चार विभाग हैं अर्थात- ब्लॉग, कंटेंट, सपोर्ट और वीडियो। कुल कर्मचारियों में से, 100/3 % ब्लॉग टीम में कार्य कर रहे हैं और शेष कर्मचारियों के 25% सपोर्ट टीम में कार्य कर रहे हैं। कंटेंट टीम में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या, ब्लॉग टीम की तुलना में 20% अधिक है। वीडियो टीम में 24 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। ब्लॉग टीम में कार्य करने वाले कर्मचारियों में से 40% कर्मचारी दिल्ली एनसीआर से हैं। सपोर्ट टीम में कार्य करने वाले 60% कर्मचारी उत्तर-पूर्व से हैं। कंटेंट विभाग में कार्य करने वाले कुल कर्मचारियों के 75% भारत के पूर्व से आते हैं। वीडियो विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारी या तो हरियाणा से हैं या दिल्ली एनसीआर से हैं, और वे 3:5 के अनुपात में हैं। कंटेंट और सपोर्ट टीम में कार्य करने वाला कोई भी कर्मचारी दिल्ली एनसीआर से संबंधित नहीं है।

Q7. ब्लॉग टीम में कार्य करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या, वीडियों टीम में कार्य करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 133 ⅓%
(b) 233 ⅓%
(c) 222 ⅓%
(d) 233 ⅔%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दिल्ली एनसीआर से आने वाले कर्मचारियों का कंटेंट टीम में कार्य करने वाले कुल कर्मचारियों से कितना अनुपात है?
(a) 47 : 96
(b) 96 : 47
(c) 1 : 2
(d) 9 : 16
(e) 16 : 9

Q9. ब्लॉग टीम, सपोर्ट टीम और वीडियो टीम में कुल मिलाकर कार्य करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना औसत है?
(a) 36
(b) 52
(c) 48
(d) 28
(e) 44

Q10. यदि कंटेंट टीम के 12 ½% कमर्चारी, वीडियो टीम के 16 ⅔% कर्मचारी तथा सपोर्ट टीम के 20% कर्मचारी बैंकिंग परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हैं, तो ज्ञात कीजिए कि कितने कर्मचारी बैंक कर्मचारी नहीं बन सकते हैं?
(a) 28
(b) 26
(c) 20
(d) 24
(e) 18

Q11. ब्लॉग टीम में दिल्ली एनसीआर से आने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या तथा सपोर्ट टीम में उत्तर-पूर्व से आने वाले कर्मचारियों की संख्या का योग (संख्या में), कंटेंट टीम में कार्य करने वाले भारत के पूर्व से आने वाले कर्मचारियों की संख्या से कितना अधिक या कम है?
(a) 18
(b) 16
(c) 14
(d) 12
(e) 20

Directions (12-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q12. 1, 4, 15, 64, 325, ?
(a) 1856
(b) 1844
(c) 1952
(d) 1956
(e) 1786

Q13. 100, 121, 144, 169, 196, ?
(a) 225
(b) 230
(c) 235
(d) 240
(e) 245

Q14. 6, 3, 3, 4.5, 9, ?
(a) 23.5
(b) 20
(c) 22.5
(d) 21.5
(e) 24

Q15. 5, 14, 40, 117, 347, ?
(a) 920
(b) 745
(c) 1124
(d) 1036
(e) 694

Solutions

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 29 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1