IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2019 को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन का विश्लेषण किया होगा। आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 28 दिसंबर 2019 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है-
Directions (1 – 5): निम्नलिखित लाइन ग्राफ़ में भारत के पांच अलग-अलग राज्यों में से तीन अलग-अलग पदों के लिए डिफेंस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले व्यक्तियों की संख्या को दर्शाया गया है। तालिका में महिलाओं का प्रतिशत दर्शाया गया है। निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने लिए दोनों ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
Q1. सभी पांच राज्यों से एक-साथ RPF के पद के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पुरुषों की कुल संख्या कितनी है? (हजारों की संख्या में)
(a) 14.85
(b) 114.85
(c) 115.45
(d) 112.85
(e) 116.85
Q2. राजस्थान से CRPF पद के लिए महिलाओं की कुल संख्या, हरियाणा से समान पद के लिए महिलाओं की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
Q3. महाराष्ट्र से सभी तीन पदों के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पुरुषों की कुल संख्या और हरियाणा से सभी तीन पदों के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पुरुषों की कुल संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a)10180
(b) 8600
(c) 8040
(d) 8160
(e) 8406
Q4. CRPF के पद के लिए राजस्थान और एपी से महिलाओं की कुल संख्या महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर से समान पद के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली महिलाओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 195%
(b) 145%
(c) 270%
(d) 330%
(e) 167%
Q5. सभी पांचों राज्यों से CRPF के पद के व्यक्तियों की कुल संख्या और सभी पांचों राज्यों से CISF के पद के व्यक्तियों की कुल संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 4000
(b) 3000
(c) 5000
(d) 7000
(e) 1000
Q6. एक होस्टल में 11 विद्यार्थी थे| यदि विद्यार्थियों की संख्या में 4 की वृद्धि होती है, तो भोजनालय का खर्च 45 रु. प्रतिदिन बढ़ जाता है जबकि प्रति व्यक्ति औसत खर्च 13 रु. घट जाता है| भोजनालय का वास्तविक खर्च ज्ञात कीजिये|
(a) 555
(b) 440
(c) 660
(d) 550
(e) 750
Q7. एक पिता 68000 रु. की संपत्ति को अपने दो पुत्रों, जिनकी आयु 10 वर्ष और 12 वर्ष है, के बीच इस प्रकार बांटता है कि उन्हें बराबर राशि प्राप्त हो जब वे 18 वर्ष की आयु प्राप्त करें| यदि 10% वार्षिक दर से राशि पर ब्याज मिलता है, तो ज्ञात कीजिये आरंभ में क्रमशः छोटे और बड़े पुत्र को कितनी राशि (रु. में) मिलती है?
(a) 30000 रूपए, 38000 रूपए
(b) 28000 रूपए, 40000 रूपए
(c) 32000 रूपए, 36000 रूपए
(d) 34000 रूपए, 34000 रूपए
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित परीक्षा में, पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या, फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या का 4 गुना थी| यदि 35 कम उम्मीदवार होते और 9 अधिक फेल होते, तो पास होने वाले और फेल होने वाले उम्मीदवारों का अनुपात 2 : 1 होता, तो उम्मीदवारों की कुल संख्या कितनी थी?
(a) 135
(b) 155
(c) 145
(d) 150
(e) 250
Q9. मनीष ने 2700 रु. का निवेश करके एक व्यवसाय आरंभ किया| कुछ समय बाद, बिजेंद्र 2025 रु. का निवेश करके उसके साथ शामिल हो गया| एक वर्ष के अंत में लाभ को 2 :1 के अनुपात में विभाजित किया गया| बिजेंद्र व्यवसाय में कितने महीने बाद शामिल हुआ?
(a) 3 महीने
(b) 4 महीने
(c) 6 महीने
(d) 8 महीने
(e) 10 महीने
Q10. ‘A’ ने योजना P में 2 वर्ष के लिए X रु निवेश किए जो 15% प्रति वर्ष की दर पर साधारण ब्याज पेश करता है और Q ने समान समय अवधि के लिए अन्य योजना में (X + 2500) रु निवेश किए, जो 20% प्रति वर्ष की दर पर चक्रवृद्धि ब्याज पेश करता है। यदि P और Q दोनों योजनाओं से प्राप्त कुल ब्याज 14050 रु है, तो X का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 12500 रूपए
(b) 15500 रूपए
(c) 14500 रूपए
(d) 10500 रूपए
(e) 17500 रूपए
Directions (11-12): प्रत्येक प्रश्न में दी गई संख्या श्रृंखला में केवल एक संख्या गलत है, गलत संख्या ज्ञात कीजिए-
Q11. 1.375, 1.25, 2.625, 3.875, 6.575, 10.375, 16.875
(a) 6.575
(b) 1.25
(c) 10.375
(d) 2.625
(e) 16.875
Q12. 2478, 819, 257, 84, 24, 5
(a) 257
(b) 24
(c) 5
(d) 819
(e) 84
Directions (13-15): निम्नलिखित प्रश्नों का सरलीकरण कीजिए-
Q13. 750 का 54% + 450 का 36% =? –250 का 24%
(a) 625
(b) 672
(c) 627
(d) 624
(e) 631
Q14.
Q15. 30 का 980% + 50 का 780%-40 का 640%= ?
(a) 480
(b) 482
(c) 432
(d) 428
(e) 424
Solutions