Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ :...

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2019 को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन का विश्लेषण किया होगा। आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता  प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 21 दिसंबर 2019 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है-
Directions (1-5): नीचे एक ग्राफ दिया गया है जो छह अलग-अलग दिनों में दो ट्रेनों योग एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से देहरादून यात्रा करने वाले लोगों की संख्या दर्शाता है.

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. समान सप्ताह के रविवार को उज्जैनी एक्सप्रेस द्वारा यात्रा करने वाले लोगों की संख्या समान ट्रेन से शनिवार को यात्रा करने वालों की तुलना में 20% अधिक है. रविवार को यात्रा करने वाले लोगों की संख्या का मंगलवार को समान ट्रेन से यात्रा करने वालों से क्या अनुपात है?  
(a) 24 : 31
(b) 23 : 32
(c) 33 : 41
(d) 11 : 19
(e) 5 : 7

Q2. योगा एक्सप्रेस द्वारा सोमवार और मंगलवार को एक साथ यात्रा करने वाले कुल लोगों तथा शुक्रवार और शनिवार को उज्जैनी एक्सप द्वारा यात्रा करने वाले कुल लोगों के बीच क्या अंतर है?
(a) 250
(b) 300
(c) 350
(d) 200
(e) 400

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q5. यदि सभी दिनों में उज्जैनी एक्सप्रेस का प्रति व्यक्ति किराया, योगा एक्सप्रेस के प्रति व्यक्ति किराये का 90% है और सोमवार को योगा एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस के कुल किरायों के मध्य का अंतर 1240 है, तो शुक्रवार को दोनों ट्रेनों का कुल किराया ज्ञात कीजिये.
(a) 2025
(b) 5550
(c) 4960
(d) 5354
(e) 3885

Q6. अखिलेश ने एक परीक्षा में पाँच पेपर दिए, जहाँ प्रत्येक परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 200 थे। इन अंकों में उनके अंक 7: 8: 9: 10: 11 के अनुपात में थे। यदि इन परीक्षाओं में उनका कुल स्कोर  60% था, तो उन पेपरों की संख्या कितनी है, जिसमें उसने 50% से अधिक अंक हासिल किये?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. IIM बैंगलोर में, 60% विद्यार्थी लड़के हैं और शेष लड़कियां हैं। आगे, 15% लड़कों और 7.5% लड़कियों को शुल्क माफी दी जा रही है। यदि फीस माफी पाने वालों की संख्या 900 है, तो 50% रियायत प्राप्त करने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या होगी , यदि यह दिया गया है कि शुल्क माफी नहीं पाने वाले 50% लोग आधी फीस रियायत पाने के पात्र हैं?
(a) 3600
(b) 2800
(c) 3200
(d) 3300
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक व्यक्ति ने कुछ कैंडी खरीदी और उसने इन कैंडी में से 80% को उस कीमत पर बेच दिया जितना उसने कुल कैंडी खरीदने पर अदा किया था.  उसने शेष कैंडीज को भी 10% लाभ पर बेच दिया। अगर कुल लाभ 1386 रु. है, तो सभी कैंडीज़ का क्रय मूल्य क्या था? 
(a) 6300
(b) 6100
(c) 5700
(d) 6500
(e) 7500

Q9. एक दुकानदार 20 रु. प्रति वस्तु की दर से सामान खरीदता है.  वह पहली वस्तु को 2 रु. में , दूसरी वस्तु को 4 रु. में, तीसरी वस्तु को 6 रु. में …और इसी प्रकार आगे भी. यदि वह कम से कम  40% समग्र लाभ कमाना जाता है, तो उसे न्यूनतम कितनी वस्तुएं बेचनी होंगी?
(a) 24
(b) 18
(c) 32
(d) 27
(e) 28

Directions (10-12): दिए गये प्रश्नों में, दो समीकरण I और II दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरण हल करने हैं और उत्तर दीजिये:   
(a) x ≥ y
(b) x ≤ y
(c) x < y
(d) x > y
(e) x = y  या x और y के मध्य सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता है

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Directions (13-15): निम्नलिखित प्रश्नों में x के स्थान पर क्या आना चाहिए? 
(ध्यान दें : – आपसे सटीक मान अपेक्षित मान नहीं है)

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Solution:
IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 21 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1