Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 29th & 30th...

Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi

Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !





अंतरराष्ट्रीय समाचार

1. क्रिस्टीना कोच ने सबसे ज्यादा समय तक स्पेस स्टेशन में रहने का बनाया रिकॉर्ड 
Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • नासा की अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच ने किसी भी महिला द्वारा अंतरिक्ष स्टेशन में सबसे लंबे समय तक समय बिताने का नया रिकॉर्ड बनाया है। 
  • उन्होंने अंतरिक्ष में 288 दिनों के इससे पहले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जो कि पहले नासा के अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिट्सन द्वारा 2017 में बनाया गया था। 
  • वह फरवरी 2020 में तय समय अनुसार पृथ्वी पर वापस आंएगी। तब तक, उनके अंतरिक्ष में 300 से अधिक दिन हो जाएंगे। वह 14 मार्च 2019 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची थीं ।
  • किसी भी अंतरिक्ष यात्री द्वारा सबसे लंबे समय तक मिशन के लिए के अंतरिक्ष में रहने का विश्व रिकॉर्ड कॉस्मोनॉट वेलेरी पॉलाकोव के नाम है, जिन्होंने जनवरी 1994 से मार्च 1995 तक रूस के पूर्व अंतरिक्ष स्टेशन मीर पर लगातार 438 दिन बिताए थे।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नासा का मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी.
  • स्थापित: 29,1958 जुलाई

    राज्य समाचार

    2. हेमंत सोरेन बने झारखंड के 11 वें मुख्यमंत्री  

    Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    • झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
    • झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने सोरेन को वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
    • झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में JMM के 44 वर्षीय नेता का यह दूसरा कार्यकाल होगा।
    • हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में, JMM, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के गठबंधन ने प्रदेश में भाजपा को हराकर 81 सदस्यीय वाले सदन में  से 47 सीटें जीतीं
    उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • 15 नवंबर 2000 को झारखंड का गठन हुआ था।
    • बाबूलाल मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे।
    • रांची झारखंड की राजधानी है।

    बैंकिंग और अर्थव्यवस्था समाचार

    3. एचडीएफसी ने अपने बीमा उत्पादों का विस्तार करने के लिए पेटीएम के साथ की साझेदारी 
    Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

    • एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने अपने सेवाओं का विस्तार करने के लिए पेटीएम के साथ साझेदारी की है। 
    • इस साझेदारी का उद्देश्य पेटीएम के ग्राहकों को एचडीएफसी लाइफ से बीमा उत्पाद खरीदने में सक्षम बनाना है। 
    • एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस अपने सेवा नेटवर्क को मजबूत करने के लिए नई साझेदारी बनाने और बनाए रखने के अवसरों की लगातार तलाश कर रहा है। 
    • साझेदारी से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का लक्ष्य भारत में बीमा क्षेत्र में पैठ बनाना और ग्राहकों के लिए खरीद से लेकर दावा प्रक्रिया तक के अनुभव को आसान बनाना है।
    4. मास्टरकार्ड ने RiskRecon का किया अधिग्रहण 
    Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

    • मास्टरकार्ड ने RiskRecon के अधिग्रहण समझौता पूरा होने की घोषणा की है। 
    • RiskRecon साइबर एनालिसिस और सिक्योरिटी पर केंद्रित डेटा एनालिटिक्स सॉल्यूशंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अग्रणी प्रदाताओं में से एक है और जो कंपनियों के सामने आने वाली साइबर जोखिमों को कम करने के लिए समाधान खोजती है।
    • इस अधिग्रहण से वैश्विक स्तर पर भुगतान संबंधी सेवाएं प्रदान करने वाले मास्टरकार्ड की साइबर-सुरक्षा प्रणालियां सुरक्षित बनेंगी है।
    उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • RiskRecon के CEO एवं सह-संस्थापक : केली व्हाइट

    5. वित्त मंत्री ने ई-ऑक्शन मंच “eBkray” किया लॉन्च 
    Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

    • वित्त मंत्री ने ई-ऑक्शन मंच “eBkray” लॉन्च किया। 
    • यह मंच बैंकों द्वारा कुर्क की गई परिसंपत्तियों की ऑनलाइन नीलामी करने में सक्षम होगा। मंच सभी PSB की ई-नीलामी संपत्ति की जानकारी, संपत्ति को खोजने जैसी सुविधाए के लिंक प्रदान करेगा। 
    • इस मंच पर ई-नीलामी के लिए रखी गई संपत्तियों की जानकारी और समान संपत्तियों की तुलना के लिए वीडियो और तस्वीरों को भी अपलोड किया जाएगा।
    • भारतीय बैंकों में गिरवी रखी गई संपत्तियों की जानकारी (IBAPI) पोर्टल वित्तीय सेवा विभाग की नीति के तहत भारतीय बैंक संघ की एक पहल है, जिसे PSBs के साथ वित्त मंत्रालय को बैंकों द्वारा ऑनलाइन नीलाम की जाने वाली गिरवी रखी गई संपत्तियों का विवरण देने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था।
    उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण

    6. SBI ने जनवरी से OTP- आधारित एटीएम नकद निकासी प्रक्रिया की लागू 
    Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

    • भारतीय स्टेट बैंक जनवरी से वन टाइम पासवर्ड (OTP)आधारित एटीएम कैश निकासी सुविधा की शुरुआत करेगा। 
    • एटीएम से अनधिकृत लेनदेन की घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। SBI सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे के बीच 10,000 रुपये और उससे अधिक की प्रत्येक नकद निकासी के लिए वन-टाइम पासवर्ड की सुविधा करेगा। 
    • ओटीपी आधारित नकद निकासी 1 जनवरी 2020 से सभी एसबीआई एटीएम पर लागू होगी। 
    • जब एसबीआई कार्डधारक नकद निकासी की राशि दर्ज करेगा तभी मशीन द्वारा ग्राहक से स्क्रीन पर ओटीपी की मांग की जाएगी, और फिर ग्राहक को ये ओटीपी डालना होगा जो उसके बैंक पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
    • यह सुविधा अन्य बैंकों के एटीएम पर लागू नहीं होगी क्योंकि यह सुविधा राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (एनएफएस) द्वारा विकसित नहीं की गई है।
    उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • एसबीआई के अध्यक्ष: रजनीश कुमार; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 जुलाई 1955

    रक्षा

    7. जनरल बिपिन रावत होंगे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ  
    Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

    • भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) चुना गया है। 
    • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ एक 4-स्टार जनरल पद होगा, जो रक्षा मंत्री का प्रमुख सैन्य सलाहकार होगा, और सैन्य मामलों के नए विभाग का मुखिया होगा। 
    • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ प्रशिक्षण, रसद और तीनों सेनाओं की खरीद में संयुक्तता सुनिश्चित करेगा। जनरल रावत, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद संभालने वाले पहले अधिकारी होंगे।
    • रक्षा मंत्रालय ने एक नया क्लॉज लाकर थल सेना, वायु सेना और नौसेना के नियमों में भी संशोधन किया था, जो सीडीएस को अधिकतम 65 वर्ष तक की सेवा करने की अनुमति देता है। 
    • सीडीएस तीनों सेनाओं का मार्ग प्रशासित करेगा, लेकिन उनकी कमान उस सेवा के प्रमुख के पास होगी, जो प्रमुख के पद पर तैनात है।
    8. गृह मंत्री ने नई दिल्ली में CRPF के नए मुख्यालय का किया शिलान्यास
    Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
    • केंद्रीय गृह मंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नए मुख्यालय की आधारशिला रखी। 
    • 280 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले नए भवन में सभी आधुनिक और हरित सुविधाएं होंगी।
    • इसमें बलों को मजबूत बनाने के लिए आधुनिक प्रशिक्षण मॉड्यूल के साथ 3.5 लाख प्रभावी संचालन और कमांड सिस्टम भी लगे होंगे जो CRPF की ओपरेशनल क्षमता को बढ़ाएगा।
    • इस अलावा गृह मंत्री ने आम नागरिक और वीआईपी को सुरक्षा प्रदान करने वालो के लिए एक नया लोगो “गरुड़” को भी लॉन्च किया।
    उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • महानिदेशक सीआरपीएफ: राजीव राय भटनागर
    • केंद्रीय गृह मंत्री: अमित शाह

      बैठक और सम्मलेन

      9. नई दिल्ली में BSF और BGB के 49 वें सीमा समन्वय सम्मेलन का हुआ आयोजन
      Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

      • भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के बीच 49 वां सीमा समन्वय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। 
      • भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीमा सुरक्षा बल महानिदेशक विवेक कुमार जौहरी कर रहे थे और बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख शादीनुल इस्लाम ने की। 
      • सम्मेलन, दोनों सेनाओं के बीच सीमा सुरक्षा और सीमा प्रबंधन में सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने पर आयोजित किया गया था। 
      • सम्मेलन के दौरान, दोनों बलों ने सीमा पर मवेशियों की तस्करी या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि के खतरे को रोकने और सीमाओं पर शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव प्रयास करने पर सहमत सहमति जताई।
      उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • बांग्लादेश की राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका; पीएम: शेख हसीना

      खेल समाचार

      10. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने संन्यास की घोषणा
      Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

      • ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 
      • उन्होंने 11 साल के अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट, 20 वनडे और 2 ट्वेंटी 20 मैचों में प्रदर्शन किया। 
      • उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 221 विकेट हासिल लिए। उन्होंने 2008 में भारत के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
      11. कोहली और बुमराह को दशक की सर्वश्रेष्ट विजडन T20 टीम में किया गया शामिल

      Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

      • भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस दशक की सर्वश्रेष्ट विजडन T20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया हैं। 
      • ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को दशक की सर्वश्रेष्ट विजडन T20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया।
      • दशक की सर्वश्रेष्ट विजडन T20 इंटरनेशनल टीम है:- एरोन फिंच (कप्तान), कॉलिन मुनरो, विराट कोहली, शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, मोहम्मद नबी, डेविड वासी, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
      12. कोनेरू हम्पी ने जीता वर्ल्ड विमेंस रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब

      Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

      • भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी ने रूस के मास्को में चल रही वर्ल्ड विमेंस रैपिड चेस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली हैं। 
      • उन्होंने चीन की लेई टिंगजी को टाईब्रेकर में हराकर यह खिताब जीता। 12वें दौर के बाद हम्‍पी और टिंगजी के नौ-नौ अंक थे, इसलिए आर्मेगेडोन गेम से विजेता का फैसला हुआ। 
      • चीन की लेई टिंगजी को रजत, जबकि तुर्की की एकेटरिना अटालिक को कांस्‍य पदक से संतोष करना पड़ा। 
      • इसके साथ ही हम्‍पी मौजूदा प्रारूप में रैपिड खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं, इससे पहले, विश्‍वनाथन आनंद ने 2017 में ओपन वर्ग में यह खिताब जीता था।

      निधन

       13. पेजावर मठ प्रमुख विश्‍वेष तीर्थ स्‍वामी का निधन
      Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

      • पेजावर मठ के प्रमुख विश्‍वेष तीर्थ स्‍वामी का उडुपी में निधन हो गया। 
      • उनका जन्म 27 अप्रैल, 1931 को दक्षिण कन्नड़ जिले के रामकुंज में हुआ था। 
      • 27 अप्रैल, 1931 को जन्मे विश्वेश तीर्थ महज आठ वर्ष की आयु में संन्यासी हो गए थे, जो पेजावर मठ की ‘गुरु परम्परा’ के अनुसार 33 वें स्वामी थे।
      • विश्‍वेष तीर्थ स्वामी, उडुपी में हिंदू दर्शन के द्वैतवाद के सिद्धांत पर आधारित पेजावर मठ के अष्ट मठों (आठ मट) के द्रष्टाओं के बीच एकमात्र द्रष्टा बनकर इतिहास रचा था।
      Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

       

      Start Preparing For RBI Assistant 2019!

      Practice Current Affairs & Banking Quiz

      You may also like to Read:

      Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1Daily Current Affairs 29th & 30th December 2019 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

        All the Best BA’ians for IBPS Clerk Mains and IBPS SO Prelims 2019 !!

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *