Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 15th & 16th...

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !




राष्ट्रीय समाचार

1. रविवार से सभी वाहनों के लिए फास्टटैग हुआ अनिवार्य

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • रविवार से सभी वाहनों के लिए फास्टटैग लेन में फास्टटैग के माध्यम से टोल टैक्स का भुगतान करना अनिवार्य हो गया है। 
  • फास्टटैग या प्रीपेड रिचार्जेबल टैग का इस्तेमाल होते ही टोल प्लाजा पर राशि का भुगतान स्वयं हो जाता हैं। 
  • सरकार ने ईंधन और समय बचाने, प्रदूषण पर अंकुश लगाने और यातायात की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली शुरू की, जिसमे टोल प्लाजा पर फास्ट टैग का इस्तेमाल होते ही भुगतान की व्यवस्था की है। 
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सभी टोल प्लाज़ा को इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली से जोड़ दिया हैं।
  • अब फास्‍टटैग की मदद से वाहन चालकों को टोल देने के लिए अपने वाहनों को टोल प्लाजा पर नहीं रोकना होगा। 
  • सभी टोल प्लाजा पर फास्‍टटैग, रेडियो फ्रीक्‍वेंसी आईडीफिकेशन टैक्‍नोलॉजी पर आधारित तकनीक लगाई गई हैं, जिसमे टोल प्लाजा पर फास्ट टैग का इस्तेमाल होते ही स्वयं भुगतान हो जाता हैं।

2. बीईई ने 29 वें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों का किया आयोजन 

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के मार्गदर्शन में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने “29 वें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों” का आयोजन किया। 
  • भारत में हर साल 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में प्रयासों को पहचानने और कार्य करने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
  • इस दिन देश के सतत विकास में ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर जोर दिया जाता है। 
  • आयोजन के दौरान, ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 के कार्यान्वयन के लिए एक पुस्तिका भी जारी की गई।

अंतरराष्ट्रीय समाचार

3. यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल हुई थाई नुअद (थाई मसाज)

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • थाईलैंड की 2000 साल से भी अधिक प्राचीन और प्रसिद्ध मालिश (थाई मसाज) थाई नुअद कोयूनेस्को की (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) की प्रतिष्ठित विरासत सूची में शामिल किया गया। 
  • नुअद थाई मालिश का एक गहन प्रकार है जिसमें शरीर को अंगूठे, कोहनी, घुटनों और पैरों की मदद से अच्छी तरह से शरीर मासपेशियों को खींचा और घुमाया जाता है। 
  • थाई मालिश की शुरुआत भारत में हुई और इसे लगभग 2,500 साल पहले डॉक्टरों और भिक्षुओं द्वारा थाईलैंड में ले जाया गया था, जिसके बाद से ये वहां की एक पहचान बन गई।
उपरोक्त समाचार से IBPS SO 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यूनेस्को का गठन: 4 नवंबर 1946
  • यूनेस्को का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
  • यूनेस्को महानिदेशक: ऑड्रे अज़ोले

4. पूर्व पीएम अब्दुलमदजीद तेब्बौने बने अल्जीरिया के नए राष्ट्रपति 

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • अल्जीरिया के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुलमदजीद तेब्बौने को अल्जीरिया का नया राष्ट्रपति चुना गया, वे वर्तमान के राष्ट्र प्रमुख अब्दुलकादर बेन्सला स्थान लेंगे। 
  • उन्होंने राष्ट्रपति अब्दुलअज़ीज़ बूतेफ़्लीका की सरकार में मई 2017 से अगस्त 2017 तक पीएम के रूप में कार्य किया था।
उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/SSC CGL परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अल्जीरिया की राजधानी: अल्जीयर्स
  • अल्जीरिया प्रधानमंत्री: नौरेडीन बेदौआ 
  • अल्जीरिया मुद्रा: दीनार

राज्य समाचार

5. कोयला मंत्रालय “सतत विकास प्रकोष्‍ठ” की करेगा स्थापना

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • कोयला मंत्रालय देश में कोयला खनन को पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने के लिए सतत विकास प्रकोष्‍ठ (SDC) की स्थापना करेगा। 
  • इससे खनन कार्य या खानों को बंद करते समय पर्यावरण संबंधी चिंताओं का समाधान करना संभव होगा।
  • यह प्रकोष्‍ठ उपलब्‍ध संसाधनों के अधिकतम उपयोग और खनन के दुष्‍प्रभाव को न्‍यूनतम रखने के संबंध में उपायों के बारे में परामर्श देगा, योजना तैयार करेगा और उसके अमल पर नजर रखेगा। 
  • सतत विकास प्रकोष्‍ठ, पर्यावरण संबंधी दिक्कतों को कम करने के उपायों के लिए भविष्य की नीति की रूपरेखा भी तैयार करेगा, जिसमें खान समापन कोष भी शामिल है। 
  • सतत विकास प्रकोष्‍ठ खनिकों के लिए कामकाजी परिस्थितियों को बेहतर बनाना और खान के आसपास रहने वालों के लिए बेहतर माहौल उपलब्‍ध कराना  शामिल होगा।
उपरोक्त समाचार से IBPS SO 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • कोयला मंत्री और खनन मंत्री: प्रल्हाद जोशी

पुरस्कार

6. टोनी एन सिंह ने जीता मिस वर्ल्ड 2019 का ताज 

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • जमैका की रहने वाली टोनी एन सिंह को लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड 2019 कार्यक्रम में विश्व सुंदरी का ताज पहनाया गया। 
  • उन्हें 2018 की मिस वर्ल्ड रही मेक्सिको की वनेसा पोंस ने ने ताज पहनाया। इस प्रतियोगिता में फ्रांस की ओपेली मेजीनो दूसरे और भारत की सुमन राव तीसरे स्थान पर रही। 
  • मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता का यह 69वां संस्करण था जिसमे 120 देशों की सुन्दरियों ने खिताब के लिए अजमाइश की थी।

व्यापार समाचार

7. एडलवाइस ने भारत के पहले कॉर्पोरेट बॉन्ड ‘भारत बॉन्ड ETF’ का किया लॉन्च

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • एडलवाइस कैपिटल लिमिटेड (ECL) की सहयोगी कंपनी एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने भारत में भारत बॉन्ड ETF नामक पहले कॉर्पोरेट बॉन्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेड फंड) को लॉन्च किया है। 
  • ETF  सरकार की पहल है और एडलवाइस AMC को उत्पाद के डिजाइन और प्रबंधन का जिम्मा सौपा गया था।
  • ईटीएफ के जरिए एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने शुरुआत में 3,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का प्रस्ताव सहित इसका लक्ष्य तीन साल की परिपक्वता अवधि (2023) में 2,000 करोड़ रुपये का अधि-आबंटन वि‍कल्प (ग्रीन शू वि‍कल्प) होगा। 
  • इसके अलावा 10 साल (2030) की परिपक्वता अवधि में 4,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाएगी जिसमें 6,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प मौजूद होगा। 
  • छोटे खुदरा निवेशकों को इस फंड में कम से कम 1,000 रुपये का निवेश करना होगा। जिसके बाद अन्य  निवेशों की सुविधा होगी। इसमें वे केवल 2 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं एंकर निवेशकों के लिए न्यूनतम राशि 10 करोड़ रुपये तय की गई है।
उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/SSC CGL परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एडलवाइस कैपिटल लिमिटेड मुख्यालय: मुंबई; संस्थापक: राशेश शाह
  • एडलवाइस कैपिटल लिमिटेड की स्थापना: 1995

बैठक और सम्मेलन

8. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता 

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की है। बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश के कानपुर में किया गया। 
  • परिषद की पहली बैठक का उद्देश्य संबंधित राज्यों के सभी विभागों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रालयों में ‘गंगा केंद्रित’ दृष्टिकोण के महत्व पर विशेष रूप से ध्‍यान देना शामिल है। 
  • परिषद को  गंगा और उसकी सहायक नदियों सहित नदी गंगा बेसिन के प्रदूषण निवारण और कायाकल्प की पूरी जिम्मेदारी सौपी गई है।
  • प्रधानमंत्री ने गंगा से संबंधित आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ एक सतत विकास मॉडल ‘नमामि गंगे’ को ‘अर्थ गंगा’ में परिवर्तित करने की एक समग्र सोच विकसित करने का आग्रह किया। 
  • पारिस्थितिकी-पर्यटन और गंगा वन्यजीव संरक्षण एवं क्रूज पर्यटन आदि के प्रोत्साहन से होने वाली आय से गंगा स्‍वच्‍छता के लिए स्थायी आय स्रोत बनाने में मदद मिलेगी।

9. WTO बेंगलुरु में वर्ल्ड डिज़ाइन प्रोटोपॉलिस कार्यक्रम की करेगा शुरुआत 

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • विश्व डिज़ाइन संगठन, बेंगलुरु में अपने नए वैश्विक कार्यक्रम वर्ल्ड डिज़ाइन प्रोटोपॉलिस को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 
  • इसका उद्देश्य दुनिया भर के महानगरों में समग्र विकास का क्रियान्वयन करना और उन्हें स्थायी बनाना है। साथ ही परियोजना का उद्देश्य नागरिकों के लिए बेहतर शहर बनाने की दिशा में शहर के विकास को मापना, निवेश आकर्षित करना और समस्याओं को समाधान करना है। 
  • इस मेगा कार्यक्रम में नागरिकों के अलावा नीति निर्माता और सरकारी अधिकारी, भारत और विदेशों के पेशेवर डिज़ाइनर, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिज़ाइनर, विभिन्न कंपनियों के प्रमुखों और राजनेता हिस्सा लेंगे।
उपरोक्त समाचार से IBPS SO 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ सोसाइटीज ऑफ इंडस्ट्रियल डिजाइन की स्थापना 1957 में औद्योगिक डिजाइन आधारित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के एक समूह द्वारा की गई थी। जिसका नाम जनवरी 2017 में बदलकर विश्व डिजाइन संगठन कर दिया गया।
10. राष्ट्रपति भवन ने उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों के 46 प्रमुखों के सम्मेलन की मेजबानी
Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • राष्ट्रपति भवन ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों और कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, विमानन, डिजाइन, पेट्रोलियम और ऊर्जा सहित अनेक क्षेत्रों के उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों के 46 प्रमुखों के सम्मेलन की मेजबानी की। 
  • इनमें से प्रत्येक संस्थान देश के सामाजिक-आर्थिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण होंगे। 
  • केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थायी कृषि, उत्पादकता को बढ़ावा देने और उपयोगी अनुसंधान के साथ किसानों को सहयोग करके राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम योगदान दे सकते हैं।
  • सम्मेलन के दौरान, विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों के अलग-अलग उप-समूहों ने अनुसंधान को बढ़ावा देने, छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और उद्योगों तथा शिक्षा संस्‍थाओं के बीच संपर्क बनाने जैसे मुद्दों पर प्रस्तुतियाँ पेश की।

पुस्तकें एवं लेखक

11. विश्वनाथन आनंद ने अपनी आत्मकथा ‘Mind Master’ का किया अनावरण 

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • विश्वनाथन आनंद ने अपनी आत्मकथा ‘Mind Master’ का अनावरण किया। यह पुस्तक आनंद और खेल पत्रकार सुसान निन्न द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई है। 
  • इसे THG पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया गया है। पुस्तक में विश्वनाथन आनंद की यात्रा की अद्भुत समृतियाँ शामिल हैं।

निधन

12. न्यूजीलैंड के तीन बार के ओलंपिक चैंपियन पीटर स्नेल का निधन

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • न्यूजीलैंड के तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और मध्यम दूरी के महानतम धावकों में से एक माने जाने वाले पीटर स्नेल का निधन हो गया। 
  • वह टोक्यो 1964 के ओलंपिक खेलों में 800 मीटर और 1500 मीटर में दोहरा खिताब जीतने वाले अंतिम पुरुष एथलीट थे। 
  • उन्होंने 1962 के राष्ट्रमंडल खेलों में 880 गज में एक और पर्थ में एक मील की दौड़ में 2 स्वर्ण पदक जीते थे।

महत्वपूर्ण दिन

13. विजय दिवस: 16 दिसंबर

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
  • प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय को याद करने के लिए विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
  • भारत-पाकिस्तान के बीच 3 दिसंबर को शुरू हुआ 1971 का युद्ध 13 दिनों तक चला और 16 दिसंबर को पाकिस्तान द्वारा आत्मसमर्पण करने के बाद इसकी समाप्ति की आधिकारिक घोषणा की गई। 
  • इस दिन 1971 को पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख जनरल ए ए खान नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के समक्ष बिना शर्त समर्पण किया था। 
  • इस युद्ध के बाद पूर्वी पाकिस्‍तान अलग होकर बांग्‍लादेश बना था। 

विविध

14. गूगल अर्थ ने विश्व के 98 फीसदी हिस्से को कवर करने का किया दावा

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
  • सर्च इंजन की सबसे दिग्गज कंपनी गूगल विश्व की सबसे बड़ी मैपिंग सेवा कपनी बनने का दावा किया है, क्योंकि गूगल अर्थ अब दुनिया के लगभग 98 प्रतिशत से अधिक हिस्से और 10 मिलियन मील की दूरी पर स्ट्रीट व्यू इमेजरी को कवर करता है, जो कि इतनी दूरी है जिससे दुनिया का 400 से अधिक बार चक्कर लगाया जा सकता हैं। 
  • गूगल अर्थ एक ऐसा सॉफ़्टवेयर जिसमे आप घर-कार्यलय में बैठे हुए पृथ्वी के दृश्य 3डी देख सकते हैं और स्थान किसी भी स्थान को खोजन सकते हैं, यह 6 मिलियन वर्ग मील की हाई डेफिनेशन सॅटॅलाइट तस्वीरे प्रदान करता है, जो पूरी आबादी के लगभग 98 प्रतिशत से अधिक हिस्से कवर करता है।
उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/SSC CGL परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • गूगल  के CEO: सुंदर पिचाई; स्थापना: 4 सितंबर 1998



Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Practice Current Affairs & Banking Quiz

यह भी पढ़ें:

Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1Daily Current Affairs 15th & 16th December 2019 Daily GK Update IN Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1

   All the Best BA’ians for LIC Assistant Mains and IBPS SO Prelims 2019 !!